Bigg Boss 13, January 9 Update : बिग बॉस सीजन 13 में लंबे समय से घरवाले आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में घर के माहौल को अच्छा करने के लिये आज घर में प्रवेश किया कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष ने । हर्ष के घर में जाते ही माहौल काफी हल्का हो गया। दरअसल हर्ष के बिग बॉस में जाने पर आज घर में हंसी की महफिल सजी। जहां सभी घरवाले हंसी-मजाक में एक दूसरे की जमकर टांग खिंचाई करते नजर आए। आधे घर वालों ने आज परर्फोर्म किया वहीं आधे घरवाले कल स्टैंडअप कॉमेडी करेंगे। बिग बॉस ने बीबी कॉमेडी कार्यक्रम का घर में एक खास महत्व बताया।

इस बीच घर में मशहूर शेफ विकास खन्ना कुकिंग कंपटीशन लेकर घरवालों के लिये पहुंचे। जहां पारस और रश्मि की टीम के बीच कुकिंग कंपटीशन हुआ जिसे रश्मि की टीम ने जीता। विकास खन्ना घरवालों के लिये अपने हाथ का बना स्पेशल खाना भी लेकर आये थे।वहीं घर के एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं और वो विशाल आदित्य सिंह की गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली से फ्लर्ट करते नजर आए।

Live Blog

Highlights

    23:53 (IST)09 Jan 2020
    घर में पहुंचे कॉमेडियन परितोष

    बिग बॉस के घर में कॉमेडी की महफिल सजी हैं। घर वाले पहली बार लाईव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं शो को होस्ट करते कॉमेडियन परितोष नजर आ रहे हैं।

    23:34 (IST)09 Jan 2020
    माहिरा-शहनाज का एक दूसरे पर फूट पड़ा गुस्सा

    शहनाज गिल और माहिरा शर्मा में पिछले काफी वक्त से मन मुटाव चल रहा था। लेकिन पारस-शहनाज की लड़ाई के बाद माहिरा और शहनाज का गुस्सा एक दूसरे पर फूट पड़ा। 

    23:26 (IST)09 Jan 2020
    बिग बॉस के घर में काम को लेकर मचा बवाल

    बिग बॉस के घर में काम को लेकर मचा बवाल, दण्ड स्वरूप माहिरा-आसिम और पारस को घर का पूरा काम करना है। लेकिन इन तीनों में से कोई घर क काम नहीं कर रहा है। जिस वजह से घर में हो रही हैं लड़ाई।

    23:22 (IST)09 Jan 2020
    मधुरिमा ने माहिरा को याद दिलाई औकात

    मधुरिमा और माहिरा में लड़ाई हो रही है। इस बीच मधुरिमा ने कहा कि तुम अपनी औकात मे रह कर बात करो।

    23:18 (IST)09 Jan 2020
    हर्ष लिंबाचिया दे रहे घर वालों को कॉमेडी क्लास

    बिग बॉस के घर में शाम को कॉमेडी शो होना है। इसमें आज आदे घर वाले परर्फोर्म करेंगे। जिसके लिये घरवालों की मदद कर रहे हैं हर्ष लिंबाचिया

    23:10 (IST)09 Jan 2020
    घर में अंदर आये हर्ष लिंबाचिया

    बिग बॉस ने किया BB कॉमेडी का ऐलान घर में आये भारती के हसबैण्ड हर्ष

    23:07 (IST)09 Jan 2020
    सिद्धार्थ-मधुरिमा में हो रही क्वीट फ्लर्टिंग

    घर के एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों विशाल आदित्य सिंह की गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली के साथ जमकर फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं।

    23:04 (IST)09 Jan 2020
    विकास खन्ना ने घर वालों को अपने हाथ का बना खाना दिया

    मशहूर शेफ विकास खन्ना ने कुकिंग कंपटीशन के बाद घरवालों को अपने हाथ से बना खाना दिया। जिसे पाकर घर वाले काफी खुश नजर आ रहे हैं।

    23:02 (IST)09 Jan 2020
    कुकिंग कंपटीशन में जीती रश्मि की टीम

    घर में  दोनों टीमों के बीच कुकिंग कांटेस्ट हहम्‍। विकास इस कंपटीशन के जज थे उन्होंने रश्मि की टीम को विनर घोषित किया

    22:56 (IST)09 Jan 2020
    घर के अंदर आये मशहूर शेफ विकास खन्ना

    बिग बॉस के घर में अंदर आये इंडिया के मशहूर शेफ विकास खन्ना। घर को दो टीमों में बांट दिया गया है। घर में  दोनों टीमों के बीच कुकिंग कांटेस्ट होगा। विकास इस कंपटीशन के जज होंगे।

    22:54 (IST)09 Jan 2020
    आसिम और विशाल में हो रहा रस्सी कूद कंपटीशन विशाल ने आसिम को हराया

    आसिम को विशाल ने रस्सी कूद कंपटीशन में हरा दिया है। और क्विकर ओट्स जीत लिये हैं।

    22:52 (IST)09 Jan 2020
    मधुरिमा ने माहिरा को पंजे में हराया

    मधुरिमा और माहिरा ने लड़ाया पंजा मधुरिमा ने क्लियर माहिरा को हराया

    22:43 (IST)09 Jan 2020
    एक बार फिर आरती आईं बीच में

    पारस और माहिरा के बीच लड़ाई होती है जिसके बाद माहिरा जोर जोर से रोने लगती हैं फिर आरती पारस के बाद जाकर कहती हैं कि माहिरा रो रही है उसे शांत कराओ।

    22:42 (IST)09 Jan 2020
    पारस ने दी माहिरा को चेतावनी

    पारस ने माहिरा को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो उनके पीछे पीछे नहीं घूमने वाले जिसके बाद माहिरा रोने लगती हैं।

    22:39 (IST)09 Jan 2020
    माहिरा- सिद्धार्थ और पारस से हई गुस्सा

    माहिरा -शहनाज की वजह से सिद्धार्थ और पारस से नाराज हो गई है। 

    22:35 (IST)09 Jan 2020
    माहिरा ने पारस को बताया अपनी कटपुतली

    सिद्धार्थ - पारस को अपने पास बुला रहे हैं, इस बीच माहिरा पारस से मना कर रही हैं और कह रही हैं ये मेरे कहे बिना नहीं हिलेगा, क्योंकि पारस मेरी कटपुतली है।

    22:31 (IST)09 Jan 2020
    बिग बॉस में सिद्धार्थ को शहनाज ने चप्पल से मारा

    शहनाज ने सिद्धार्थ को मजाकिया अंदाज में चप्पल से मारा, इस दौरान सिद्धार्थ बिग बॉस से कंफेशन रूम में बुलाने की गुहार लगा रहे हैं।

    22:08 (IST)09 Jan 2020
    बिग बॉस कॉमेडी शो में शहनाज ने बताया मुझे चाहिये अटेंशन

    बिग बॉस के घर में आज शहनाज ने रश्मि से सभी घर वालों के सामने कहा मुझे अटेंशन चाहिये और चाहे मै कुछ करूं या ना करूं मुझे हमेशा अटेंशन मिलती है

    21:34 (IST)09 Jan 2020
    मजाक-मजाक में रश्मि देसाई ने खींची सिद्धार्थ शुक्ला की टांग

    घर में आज कॉमेडी की महफिल सजेगी इस दौरान रश्मि सिद्धार्थ शुक्ला कि टांग खींचती नजर आएंगी।

    21:33 (IST)09 Jan 2020
    विशाल आदित्य सिंह उड़ाएंगे खुद का मजाक


    बिग बॉस में परितोष और हर्ष के सामने विशाल आज हंसी के मूड में अपने और मधुरिमा के झगड़े वाली बात पर खुद का हीं मजाक उड़ाते दिखेंगे

    21:32 (IST)09 Jan 2020
    विशाल आदित्य सिंह उड़ाएंगे खुद का मजाक

    बिग बॉस में परितोष और हर्ष के सामने विशाल आज हंसी के मूड में अपने और मधुरिमा के झगड़े वाली बात पर खुद का हीं मजाक उड़ाते दिखेंगे

    21:32 (IST)09 Jan 2020
    मजाक-मजाक में रश्मि देसाई ने खींची सिद्धार्थ शुक्ला की टांग

    घर में आज कॉमेडी की महफिल सजेगी इस दौरान रश्मि सिद्धार्थ शुक्ला कि टांग खींचती नजर आएंगी।

    21:31 (IST)09 Jan 2020
    आरती क्यों घुसती हैं लोगों के झगड़ों में?

    आरती सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं लोगों के झगड़ों में इसलिए घुसती हूं क्योंकि मुझे किसी के कंबल में घुसने का शौक नहीं है।

    21:31 (IST)09 Jan 2020
    सिद्धार्थ का नया क्रश मधुरिमा तुली

    घर के एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों विशाल आदित्य सिंह की गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली के साथ जमकर फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं।

    21:31 (IST)09 Jan 2020
    बिग बॉस के घम में सजेगी हंसी की महफिल

    आज बिग बॉस के घर में कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष पहुंचेंगे। इस दौरान घर में सजेगी हंसी की महफिल