Bigg Boss 13, January 9 Update : बिग बॉस सीजन 13 में लंबे समय से घरवाले आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में घर के माहौल को अच्छा करने के लिये आज घर में प्रवेश किया कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष ने । हर्ष के घर में जाते ही माहौल काफी हल्का हो गया। दरअसल हर्ष के बिग बॉस में जाने पर आज घर में हंसी की महफिल सजी। जहां सभी घरवाले हंसी-मजाक में एक दूसरे की जमकर टांग खिंचाई करते नजर आए। आधे घर वालों ने आज परर्फोर्म किया वहीं आधे घरवाले कल स्टैंडअप कॉमेडी करेंगे। बिग बॉस ने बीबी कॉमेडी कार्यक्रम का घर में एक खास महत्व बताया।
इस बीच घर में मशहूर शेफ विकास खन्ना कुकिंग कंपटीशन लेकर घरवालों के लिये पहुंचे। जहां पारस और रश्मि की टीम के बीच कुकिंग कंपटीशन हुआ जिसे रश्मि की टीम ने जीता। विकास खन्ना घरवालों के लिये अपने हाथ का बना स्पेशल खाना भी लेकर आये थे।वहीं घर के एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं और वो विशाल आदित्य सिंह की गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली से फ्लर्ट करते नजर आए।
Highlights
बिग बॉस के घर में कॉमेडी की महफिल सजी हैं। घर वाले पहली बार लाईव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं शो को होस्ट करते कॉमेडियन परितोष नजर आ रहे हैं।
शहनाज गिल और माहिरा शर्मा में पिछले काफी वक्त से मन मुटाव चल रहा था। लेकिन पारस-शहनाज की लड़ाई के बाद माहिरा और शहनाज का गुस्सा एक दूसरे पर फूट पड़ा।
बिग बॉस के घर में काम को लेकर मचा बवाल, दण्ड स्वरूप माहिरा-आसिम और पारस को घर का पूरा काम करना है। लेकिन इन तीनों में से कोई घर क काम नहीं कर रहा है। जिस वजह से घर में हो रही हैं लड़ाई।
मधुरिमा और माहिरा में लड़ाई हो रही है। इस बीच मधुरिमा ने कहा कि तुम अपनी औकात मे रह कर बात करो।
बिग बॉस के घर में शाम को कॉमेडी शो होना है। इसमें आज आदे घर वाले परर्फोर्म करेंगे। जिसके लिये घरवालों की मदद कर रहे हैं हर्ष लिंबाचिया
बिग बॉस ने किया BB कॉमेडी का ऐलान घर में आये भारती के हसबैण्ड हर्ष
घर के एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों विशाल आदित्य सिंह की गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली के साथ जमकर फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं।
मशहूर शेफ विकास खन्ना ने कुकिंग कंपटीशन के बाद घरवालों को अपने हाथ से बना खाना दिया। जिसे पाकर घर वाले काफी खुश नजर आ रहे हैं।
घर में दोनों टीमों के बीच कुकिंग कांटेस्ट हहम्। विकास इस कंपटीशन के जज थे उन्होंने रश्मि की टीम को विनर घोषित किया
बिग बॉस के घर में अंदर आये इंडिया के मशहूर शेफ विकास खन्ना। घर को दो टीमों में बांट दिया गया है। घर में दोनों टीमों के बीच कुकिंग कांटेस्ट होगा। विकास इस कंपटीशन के जज होंगे।
आसिम को विशाल ने रस्सी कूद कंपटीशन में हरा दिया है। और क्विकर ओट्स जीत लिये हैं।
मधुरिमा और माहिरा ने लड़ाया पंजा मधुरिमा ने क्लियर माहिरा को हराया
पारस और माहिरा के बीच लड़ाई होती है जिसके बाद माहिरा जोर जोर से रोने लगती हैं फिर आरती पारस के बाद जाकर कहती हैं कि माहिरा रो रही है उसे शांत कराओ।
पारस ने माहिरा को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो उनके पीछे पीछे नहीं घूमने वाले जिसके बाद माहिरा रोने लगती हैं।
माहिरा -शहनाज की वजह से सिद्धार्थ और पारस से नाराज हो गई है।
सिद्धार्थ - पारस को अपने पास बुला रहे हैं, इस बीच माहिरा पारस से मना कर रही हैं और कह रही हैं ये मेरे कहे बिना नहीं हिलेगा, क्योंकि पारस मेरी कटपुतली है।
शहनाज ने सिद्धार्थ को मजाकिया अंदाज में चप्पल से मारा, इस दौरान सिद्धार्थ बिग बॉस से कंफेशन रूम में बुलाने की गुहार लगा रहे हैं।
बिग बॉस के घर में आज शहनाज ने रश्मि से सभी घर वालों के सामने कहा मुझे अटेंशन चाहिये और चाहे मै कुछ करूं या ना करूं मुझे हमेशा अटेंशन मिलती है
घर में आज कॉमेडी की महफिल सजेगी इस दौरान रश्मि सिद्धार्थ शुक्ला कि टांग खींचती नजर आएंगी।
बिग बॉस में परितोष और हर्ष के सामने विशाल आज हंसी के मूड में अपने और मधुरिमा के झगड़े वाली बात पर खुद का हीं मजाक उड़ाते दिखेंगे
बिग बॉस में परितोष और हर्ष के सामने विशाल आज हंसी के मूड में अपने और मधुरिमा के झगड़े वाली बात पर खुद का हीं मजाक उड़ाते दिखेंगे
घर में आज कॉमेडी की महफिल सजेगी इस दौरान रश्मि सिद्धार्थ शुक्ला कि टांग खींचती नजर आएंगी।
आरती सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं लोगों के झगड़ों में इसलिए घुसती हूं क्योंकि मुझे किसी के कंबल में घुसने का शौक नहीं है।
घर के एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों विशाल आदित्य सिंह की गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली के साथ जमकर फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं।
आज बिग बॉस के घर में कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष पहुंचेंगे। इस दौरान घर में सजेगी हंसी की महफिल