Bigg Boss 13, Captaincy Task: बिग बॉस 13 में इस हफ्ते बिग बॉस ने घर वालों को कैप्टेंसी के लिये एक दिलचस्प टास्क दिया था। जिसमें घर वाले जिसे भी कैप्टन नहीं बनाना चाहते हैं, उन्हें उस सदस्य की तस्वीर जलानी होगी। ऐसे में रश्मि देसाई शो में उनके सबसे बड़े दुश्मन सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर जला देती हैं। वहीं सिद्धार्थ, विशाल की तस्वीर को जलाते हैं। इस तरह कैप्टेंसी का टास्क पूरा करने के लिये केवल 3 सदस्य बचते हैं। जिनमें पारस, माहिरा और आसिम रियाज हैं।
टास्क के दौरान पारस के पास आसिम की फोटो होती है, आसिम के पास रश्मि की फोटो होती है और माहिरा के पास आसिम की फोटो लेकिन ये तीनों फोटो नहीं जलाते हैं, जिसके चलते बिग बॉस एक बार फिर टॉस्क को रद्द कर देते हैं। जिसके बाद बिग बॉस कड़ा फैसला सुनाते हुए पारस, माहिरा और आसिम को टास्क का दोषी पाते हुए कड़ी सजा सुनाते है।
बिग बॉस कहते हैं कि जब तक घर का अगला कैप्टन कोई नहीं बन जाता तब तक इन तीनों सदस्यों को घर का सारा काम करना होगा और इसमें कोई भी घरवाला उनकी मदद नहीं करेगा।
Highlights
बिग बॉस के घर में दिया जा रहा हर टास्क फेल होता नजर आता है। कल भी एक कैप्टेंसी टास्ट घरवालों को दिया गया उसे भी रद्द करा दिया गया। इसका मुख्य आरोपी आसिम और पारस को माना गया बिग बॉस ने भी इन्हें दंड दिया।
पारस-माहिरा और आसिम ने अपने पास रखी फोटो नहीं जलाई हैं, जिसके बाद बिग बॉस ने माहिरा, पारस और आसिम को कार्य रद्द करने के लिये दण्डित किया है। बिग बॉस ने दण्ड स्वरूप घर का अगला कैप्टेन चुनने तक पारस-माहिरा और आसिम तीनों को घर काम पूरा काम करने का आदेश दिया है।
बिग बॉस ने गार्डन एरिया में खड़ा कर के घर वालों से पूछा कि पारस-माहिरा और आसिम ने अब तक किसी की फोटो क्यों नहीं जलाई है।
माहिरा ने पारस को कैप्टेन बनाने का समर्थन करते हुए कहा कि वो कभी फ्लिप नहीं मारती और पारस को ही कैप्टेन बनाएंगी
माहिरा ने पारस को कैप्टेन बनाने का समर्थन करते हुए कहा कि वो कभी फ्लिप नहीं मारती और पारस को ही कैप्टेन बनाएंगी
आरती ने शहनाज की फोटो को जलाकर कहा कि वो हाल ही में कैप्टेन बनी हैं, इसलिये मैं उन्हें दोबारा कैप्टेन नहीं बनाना चाहती हूं।
विशाल आदित्य सिंह ने आरती सिंह को कैप्टेंसी की दौड़ से ये कहते हुए बाहर कर दिया। कि वो अपनी कैप्टेंसी में सिद्धार्थ शुक्ला से कोई काम नहीं कराती हैं।
मधुरिमा तुली एक बार फिर कैप्टेंसी से बाहर हो गई हैं। शेफाली जरीवाला के पास था फोटो, उन्होंने फोटो जलाकर किया कैप्टेंसी की रेस से बाहर
सिद्धार्थ शुक्ला ने विशाल आदि्तय सिंह की फोटो जला कर उन्हें कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर दिया
शेफाली जरीवाला एक बार घर की कैप्टेन बन चुकी है और सना ने उन्हें इस बार कैप्टेंसी से बाहर कर दिया
रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो जला कर उन्हें बिग बॉस द्वारा दिये गये कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर दिया
घर में खाने का वक्त है इस बीच मधुरिमा ने बर्तन धोने से मना कर दिया, जिसके बाद सभी घरवाले मधुरिमा से नाराज नजर आये
आसिम ने पारस से कहा कि वो रश्मि को कैप्टेन बनाना चाहता हैं। इस पर माहिरा ने कहा कि उनके पास पारस की फोटो है और वो उसे ही कैप्टेन बनाएंगी
बिग बॉस ने सभी घरवालों को बनाया कैप्टेंसी के लिये दावेदार, सभी घर वालों के पास एक दूसरे की फोटो होगी, कैप्टेंसी की रेस से सदस्य को बाहर निकालने के लिये उन्हें एक दूसरे की फोटो जलानी होगी। आरती कैप्टेंसी की दावेदार के साथ इस कार्य की संचालक भी होंगी
पारस ने माहिरा के सामने गाली दी जिसका माहिरा ने विरोध किया तो पारस ने कहा मेरे पास से जा मेरे मूंह मत लग माहिरा
शहनाज ने सिद्धार्थ के हाथ जोड़ कर कहा कि मेरे लिये गलत शब्दों का इस्तेमाल मत कर .. औऱ वो जोर-जोर से चीखने लगीं
विशाल ने कहा सिद्धार्थ कोई काम नहीं करता, जिसके बाद शहनाज विशाल से कहती दिख रही हैं कि सिद्धार्थ को कुछ मत बोल जिसके बाद विशाल कहते दिख रहे है क्यों ना कहूं।
शहनाज ने सिद्धार्थ से कहा, उन्हें रश्मि से बात करना अच्छा लगता है। इस पर सिद्धार्थ गुस्सा हो जाते हैं उन्होंने कहा जो करना है कर मुझे कोई मतलब नहीं है।
विशाल और मधुरिमा के बीच एक बार फिर नजदीकियां दिख रही हैं। देर रात दोनों एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले आये नजर
मधुरिमा - अपने बॉयफ्रेंड विशाल से लड़ाई के बाद अब सुलह कर रही हैं इस बीच उन्होंने विशाल के पास जा कर उन्हें आईलवयू बोला
सिद्धार्थ-शहनाज के बीच लड़ाई के बाद विशाल ने शहनाज को देखते ही गाया सैड सॉन्ग
रश्मि से शहनाज पूछ रही हैं कि सिद्धार्थ को कैसे मनाउं, जिस पर रश्मि कहती है तुम उनसे बहुत छोटी हो थोड़ा सब्र करो वो अपने आप बात करेगा तुमसे, तुम्हारी तरह मैं किसी की अकड़ नहीं लेती हूं।
शहनाज-सिद्धार्थ से कहती हैं कि तुम्हारे बिना अच्छा नहीं लगता, इस पर सिद्धार्थ पूछते हैं प्यार हो गया है क्या तुम्हें।
आरती, विशाल आदित्य सिंह से कहती हैं कि रश्मि के साथ कोई भी बैठे इस घर में उस पर लांछन लग जाता है। जिसे सुनकर रश्मि को बुरा लग जाता है और वो आरती से पलट कर कहती हैं कि अगर तुम्हें ऐसा लगता है तो मुझसे बात करने की आपको कोई जरुरत नहीं हैं।
आरती सिंह ने रश्मि देसाई संग हुई अपनी लड़ाई पर सफाई देने की कोशिश की इस दौरान शहनाज से वो अपने दिल की बात कहते कहते भावुक हो गईं।
आज बिग बॉस के घर में पारस और सिद्धार्थ शुक्ला रणनीति बनाते हुए नजर आएंगे। इस दौरान सिड आसिम से घर में मौजूद सभी सदस्यों के बारे में उनसे जानकारी लेते हुए नजर आएंगे।
बिग बॉस 13 में आज एक बार फिर घर के सदस्यों के में कैप्टेंसी को लेकर आपसी सहमति नहीं बनेगी। जहां आसिम, रश्मि को घर का कैप्टन बनाना चाहते हैं। वहीं पारस रश्मि को कैप्टन बनते नहीं देखना चाहते हैं, कलर्स द्वारा जारी किये प्रोमो वीडियो में दिखाया जा रहा है कि बिग बॉस, पारस-माहिरा और आसिम की जिद की वजह से कैप्टेंसी का टास्क रद्द करवा देंगे।
ये तो सभी लोग जानते हैं कि सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी घर में कितनी खूबसूरत है, वहीं विशाल-मधुरिमा भी गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से इन दोनों जोड़ों की आपस में काफी लड़ाईयां हो रही हैं। इस बीच शहनाज और विशाल अपने रिश्तों में बढ़ती दूरियों के बारे में एक दूसरे से बात करते और अपना गम बांटने दिखे।
बिग बॉस के घर में तनातनी का माहौल चल रहा है। इस बीच आरती और रश्मि की बीते दिन तीखी बहस हुई थी। रश्मि को लेकर आरती ने शहनाज से अपने दिल की बात कही है। आरती ने बताया कि रश्मि उन्हें घर के अंदर चीप तक बोल चुकी हैं, जो आरती को बहुत बुरा लगा था। उन्होंने आगे ये भी कहा कि घर में रश्मि से मेरी दोस्ती अब खत्म हो गई है।
कैप्टेंसी टास्क में बिग बॉस ने दिया नया ट्विस्ट, एक दूसरे की फोटो गले में टांग कर घूम रहे कंटेस्टेंट को एक दूसरे को कैप्टंसी की रेस से बाहर करने के लिये फोटो को आग में जलाना है। इस दौरान रश्मि-सिद्धार्थ की दुश्मनी एक बार फिर सामने आई, रश्मि ने सिद्धार्थ फोटो को आग में झोंक दिया।