Bigg Boss 13, Captaincy Task: बिग बॉस 13 में इस हफ्ते बिग बॉस ने घर वालों को कैप्टेंसी के लिये एक दिलचस्प टास्क दिया था। जिसमें घर वाले जिसे भी कैप्टन नहीं बनाना चाहते हैं, उन्हें उस सदस्य की तस्वीर जलानी होगी। ऐसे में रश्मि देसाई शो में उनके सबसे बड़े दुश्मन सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर जला देती हैं। वहीं सिद्धार्थ, विशाल की तस्वीर को जलाते हैं। इस तरह कैप्टेंसी का टास्क पूरा करने के लिये केवल 3 सदस्य बचते हैं। जिनमें पारस, माहिरा और आसिम रियाज हैं।

टास्क के दौरान पारस के पास आसिम की फोटो होती है, आसिम के पास रश्मि की फोटो होती है और माहिरा के पास आसिम की फोटो लेकिन ये तीनों फोटो नहीं जलाते हैं, जिसके चलते बिग बॉस एक बार फिर टॉस्क को रद्द कर देते हैं। जिसके बाद बिग बॉस कड़ा फैसला सुनाते हुए पारस, माहिरा और आसिम को टास्क का दोषी पाते हुए कड़ी सजा सुनाते है।

बिग बॉस कहते हैं कि जब तक घर का अगला कैप्टन कोई नहीं बन जाता तब तक इन तीनों सदस्यों को घर का सारा काम करना होगा और इसमें कोई भी घरवाला उनकी मदद नहीं करेगा।

 

Live Blog

09:00 (IST)09 Jan 2020
फिर Bigg Boss के घर में रद्द हुआ टास्क

बिग बॉस के घर में दिया जा रहा हर टास्क फेल होता नजर आता है। कल भी एक कैप्टेंसी टास्ट घरवालों को दिया गया उसे भी रद्द करा दिया गया। इसका मुख्य आरोपी आसिम और पारस को माना गया बिग बॉस ने भी इन्हें दंड दिया।  

23:50 (IST)08 Jan 2020
बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क पूरा ना करने पर किया आसिम, माहिरा और पारस को दंडित

पारस-माहिरा और आसिम ने अपने पास रखी फोटो नहीं जलाई हैं, जिसके बाद बिग बॉस ने माहिरा, पारस और आसिम को कार्य रद्द करने के लिये दण्डित किया है। बिग बॉस ने दण्ड स्वरूप घर का अगला कैप्टेन चुनने तक  पारस-माहिरा और आसिम तीनों को घर काम पूरा काम करने का आदेश दिया है।

23:40 (IST)08 Jan 2020
बिग बॉस गार्डन एरिया में ले रहे घर वालों की क्लास

बिग बॉस ने गार्डन एरिया में खड़ा कर के घर वालों से पूछा कि पारस-माहिरा और आसिम ने अब तक किसी की फोटो क्यों नहीं जलाई है।

23:37 (IST)08 Jan 2020
माहिरा ने शहनाज पर कसा तंज कहा मै दूसरों की तरह फ्लिप नहीं करती

माहिरा ने पारस को कैप्टेन बनाने का समर्थन करते हुए कहा कि वो कभी फ्लिप नहीं मारती और पारस को ही कैप्टेन बनाएंगी

23:37 (IST)08 Jan 2020
माहिरा ने शहनाज पर कसा तंज की मै दूसरों की तरह फ्लिप नहीं करती

माहिरा ने पारस को कैप्टेन बनाने का समर्थन करते हुए कहा कि वो कभी फ्लिप नहीं मारती और पारस को ही कैप्टेन बनाएंगी

23:35 (IST)08 Jan 2020
आरती ने शहनाज की फोटो जलाकर उन्हें कैप्टेंसी की रेस से किया बाहर

आरती ने शहनाज की फोटो को जलाकर कहा कि वो हाल ही में कैप्टेन बनी हैं, इसलिये मैं उन्हें दोबारा कैप्टेन नहीं बनाना चाहती हूं।

23:26 (IST)08 Jan 2020
विशाल ने आरती का फोटो जलाने का रीजन दिया कि वो सिद्धार्थ से काम नहीं कराती है

विशाल आदित्य सिंह ने आरती सिंह को कैप्टेंसी की दौड़ से ये कहते हुए बाहर कर दिया। कि वो अपनी कैप्टेंसी में सिद्धार्थ शुक्ला से कोई काम नहीं कराती हैं। 

23:24 (IST)08 Jan 2020
मधुरिमा तुली हुईं कैप्टेंसी की रेस से बाहर शेफाली ने जलाया फोटो

मधुरिमा तुली एक बार फिर कैप्टेंसी से बाहर हो गई हैं। शेफाली जरीवाला के पास था फोटो, उन्होंने फोटो जलाकर किया कैप्टेंसी की रेस से बाहर 

23:22 (IST)08 Jan 2020
विशाल हुए कैप्टेंसी से की दौड़ से बाहर सिद्धार्थ ने जलाया फोटो

सिद्धार्थ शुक्ला ने विशाल आदि्तय सिंह की फोटो जला कर उन्हें कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर दिया 

23:20 (IST)08 Jan 2020
शहनाज गिल ने किया शेफाली जरीवाला को कैप्टेंसी से बाहर

शेफाली जरीवाला एक बार घर की कैप्टेन बन चुकी है और सना ने उन्हें इस बार कैप्टेंसी से बाहर कर दिया

23:17 (IST)08 Jan 2020
रश्मि ने सिद्धार्थ शुक्ला को किया कैप्टेंसी की रेस से बाहर

रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो जला कर उन्हें बिग बॉस द्वारा दिये गये कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर दिया 

23:14 (IST)08 Jan 2020
मधुरिमा ने काम करने से किया इंकार घरवाले हुए गुस्सा

घर में खाने का वक्त है इस बीच मधुरिमा ने बर्तन धोने से मना कर दिया, जिसके बाद सभी घरवाले मधुरिमा से नाराज नजर आये

23:13 (IST)08 Jan 2020
आसिम ने पारस से कहा रश्मि को बनाना चाहता हूं कैप्टेन

आसिम ने पारस से कहा कि वो रश्मि को कैप्टेन बनाना चाहता हैं। इस पर माहिरा ने कहा कि उनके पास पारस की फोटो है और वो उसे ही कैप्टेन बनाएंगी 

23:08 (IST)08 Jan 2020
घर वालों को बिग बॉस ने दिया कैप्टेंसी टास्क

बिग बॉस ने सभी घरवालों को बनाया कैप्टेंसी के लिये दावेदार,  सभी घर वालों के पास एक दूसरे की फोटो होगी, कैप्टेंसी की रेस से सदस्य को बाहर निकालने के लिये उन्हें एक दूसरे की फोटो जलानी होगी। आरती कैप्टेंसी की दावेदार के साथ इस कार्य की संचालक भी होंगी 

23:02 (IST)08 Jan 2020
पारस ने माहिरा में हुआ झगड़ा

पारस ने माहिरा के सामने गाली दी जिसका माहिरा ने विरोध किया तो पारस ने कहा मेरे पास से जा मेरे मूंह मत लग माहिरा

23:00 (IST)08 Jan 2020
शहनाज ने जोड़े सिद्धार्थ के हाथ

शहनाज ने सिद्धार्थ  के हाथ जोड़ कर कहा कि मेरे लिये गलत शब्दों का इस्तेमाल मत कर .. औऱ वो जोर-जोर से चीखने लगीं

22:57 (IST)08 Jan 2020
विशाल ने कसा सिद्धार्थ को तंज

विशाल ने कहा सिद्धार्थ कोई काम नहीं करता, जिसके बाद शहनाज विशाल से कहती दिख रही हैं कि सिद्धार्थ को कुछ मत बोल जिसके बाद विशाल कहते दिख रहे है क्यों ना कहूं।

22:51 (IST)08 Jan 2020
रश्मि को लेकर शहनाज पर भड़के सिद्धार्थ

शहनाज ने सिद्धार्थ से कहा, उन्हें रश्मि से बात करना अच्छा लगता है। इस पर सिद्धार्थ गुस्सा हो जाते हैं उन्होंने कहा जो करना है कर मुझे कोई मतलब नहीं है।

22:46 (IST)08 Jan 2020
मधुरिमा ने विशाल को किया किस बाहों में बाहें डाले आये नजर

विशाल और मधुरिमा के बीच एक बार फिर नजदीकियां दिख रही हैं। देर रात दोनों  एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले आये नजर 

22:43 (IST)08 Jan 2020
विशाल से मधुरिमा ने कहा आई लव यू

मधुरिमा - अपने बॉयफ्रेंड विशाल से लड़ाई के बाद अब सुलह कर रही हैं इस बीच उन्होंने विशाल के पास जा कर उन्हें आईलवयू  बोला

22:40 (IST)08 Jan 2020
सिद्धार्थ-शहनाज के बीच हो रही लड़ाई पर विशाल गाया गाना

सिद्धार्थ-शहनाज के बीच लड़ाई के बाद विशाल ने शहनाज को देखते ही गाया सैड सॉन्ग 

22:35 (IST)08 Jan 2020
रश्मि से शहनाज ने पूछा सिद्धार्थ को कैसे मनाउं

रश्मि से शहनाज पूछ रही हैं कि सिद्धार्थ को कैसे मनाउं, जिस पर रश्मि कहती है तुम उनसे बहुत छोटी हो थोड़ा सब्र करो वो अपने आप बात करेगा तुमसे, तुम्हारी तरह मैं किसी की अकड़ नहीं लेती हूं।

22:30 (IST)08 Jan 2020
सिद्धार्थ ने शहनाज से पूछा प्यार में हो क्या।

शहनाज-सिद्धार्थ  से कहती हैं कि तुम्हारे बिना अच्छा नहीं लगता, इस पर सिद्धार्थ पूछते हैं प्यार हो गया है क्या तुम्हें। 

22:13 (IST)08 Jan 2020
रश्मि के साथ बैठने में है आपत्ति

आरती, विशाल आदित्य सिंह से कहती हैं कि रश्मि के साथ कोई भी बैठे इस घर में उस पर लांछन लग जाता है। जिसे सुनकर रश्मि को बुरा लग जाता है और वो आरती से पलट कर कहती हैं कि अगर तुम्हें ऐसा लगता है तो मुझसे बात करने की आपको कोई जरुरत नहीं हैं।

21:38 (IST)08 Jan 2020
आरती ने बहाए आंसू

आरती सिंह ने रश्मि देसाई संग हुई अपनी लड़ाई पर सफाई देने की कोशिश की इस दौरान शहनाज से वो अपने दिल की बात कहते कहते भावुक हो गईं।

21:28 (IST)08 Jan 2020
पारस और सिड बनाएंगे स्ट्रेटजी

आज बिग बॉस के घर में पारस और सिद्धार्थ शुक्ला रणनीति बनाते हुए नजर आएंगे। इस दौरान सिड आसिम से घर में मौजूद सभी सदस्यों के बारे में उनसे जानकारी लेते हुए नजर आएंगे।

20:42 (IST)08 Jan 2020
जिद पर अड़े आसिम-पारस क्या इस बार भी कैप्टेंसी टास्क हो जाएगा रद्द

बिग बॉस 13 में आज एक बार फिर घर के सदस्यों के में कैप्टेंसी को लेकर आपसी सहमति नहीं बनेगी। जहां आसिम, रश्मि को घर का कैप्टन बनाना चाहते हैं। वहीं पारस रश्मि को कैप्टन बनते नहीं देखना चाहते हैं, कलर्स द्वारा जारी किये प्रोमो वीडियो में दिखाया जा रहा है कि बिग बॉस, पारस-माहिरा और आसिम की जिद की वजह से कैप्टेंसी का टास्क रद्द करवा देंगे।

20:10 (IST)08 Jan 2020
शहनाज और विशाल ने बांटा अपने-अपने प्यार का गम

ये तो सभी लोग जानते हैं कि सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी घर में कितनी खूबसूरत है, वहीं विशाल-मधुरिमा भी गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से इन दोनों जोड़ों की आपस में काफी लड़ाईयां हो रही हैं। इस बीच शहनाज और विशाल अपने रिश्तों में बढ़ती दूरियों के बारे में एक दूसरे से बात करते और अपना गम बांटने दिखे।

19:39 (IST)08 Jan 2020
शहनाज के सामने छलका आरती का दर्द कहा- नहीं रखना रश्मि से रिश्ता

बिग बॉस के घर में तनातनी का माहौल चल रहा है। इस बीच आरती और रश्मि की बीते दिन तीखी बहस हुई थी। रश्मि को लेकर आरती ने शहनाज से अपने दिल की बात कही है। आरती ने बताया कि रश्मि उन्हें घर के अंदर चीप तक बोल चुकी हैं, जो आरती को बहुत बुरा लगा था। उन्होंने आगे ये भी कहा कि घर में रश्मि से मेरी दोस्ती अब खत्म हो गई है।

19:11 (IST)08 Jan 2020
कैप्टेंसी टास्क मे फिर भड़की दुश्मनी,रश्मि ने सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो जलाई

कैप्टेंसी टास्क में बिग बॉस ने दिया नया ट्विस्ट, एक दूसरे की फोटो गले में टांग कर घूम रहे कंटेस्टेंट को एक दूसरे को कैप्टंसी की रेस से बाहर करने के लिये फोटो को आग में जलाना है। इस दौरान रश्मि-सिद्धार्थ की दुश्मनी एक बार फिर सामने आई, रश्मि ने सिद्धार्थ फोटो को आग में झोंक दिया।