Bigg Boss 13, January 7 Episode: बिग बॉस के घर में इस वक्त काफी उथल-पुथल मची हुई है। एक तरफ शहनाज का गुस्सा सिद्धार्थ को लेकर बढ़ता ही जा रहा है। वहीं घर में विशाल और मधुरिमा के बीच भी जबरदस्त झगड़ा देखने को मिल रहा है। दोनों ने घर में साथ रहने से इंकार कर दिया था जिसके बाद बिग बॉस ने शांति से अपने फैसले पर सोचने के लिए मौका दिया था। अब बिग बॉस ने दोबारा उनसे पूछा कि क्या आप साथ में रह सकते हैं या नहीं। अगर नहीं तो कौन घर से बाहर जाना चाहेगा? जिसके बाद दोनों ने घर से बाहर नहीं जाने की बात कही।
बिग बॉस ने घरवालों को घर से बेघर होने से बचने के लिए और किसी को सुरक्षित करने के लिए किसी चीज को त्याग करना होता है जिसमें वह ग्रीन बेड, डाइनिंग टेबल और बाथरूम को त्याग करना होता है लेकिन घरवाले एक होते हैं और किसी भी चीज को त्याग करने से इंकार कर देते हैं लिहाज सभी घरवाले नॉमिनेट हो जाते हैं।
वहीं शहनाज सिद्धार्थ के रवैए से अभी भी परेशान हैं। सिड के बात नहीं करने पर सना रश्मि देसाई के पास बैठकर कहती है कि उसके बिना मैं गेम में टूट जाऊंगी। इस बात पर रश्मि भड़क जाती हैं और कहती हैं कि तुम उंगली पकड़ कर आई थी। अपनी इज्जत करना सिख लो। इस दौरान आरती सिंह और रश्मि देसाई के बीच भी एक तीखी नोंक-झोंक हो गई। जिसके बाद रश्मि-आरती को सिद्धार्थ का पपेट तक बोल देती हैं।
Highlights
बिग बॉस के घर में जब रात को सना और सिद्धार्थ साथ में बेड पर लेटे तो सिद्धार्थ ने सना को कहा कि वह चाहें तो बेड चेंज कर सकती हैं। लेकिन सना ने इसके लिए मना कर दिया। सिद्धार्थ इसके बाद सना से अलग होकर गार्डन एरिया में आ गए औऱ सो गए। सना भी सिद्धार्थ के पीछे पीछे आईं। इस दौरान सिद्धार्थ सना से परेशान हो गए।
सना और सिद्धार्थ को हमेशा एक दूसरे के आसपास देखा जाता रहा है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से सिद्धार्थ सना से उखड़े उखड़े नजर आ रहे हैं। सना रश्मि और आसिम के साथ बैठ कर टाइम पास कर रही थीं। सिद्धार्थ को वह बात अच्छी नहीं लगी। सना ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि सिद्धार्थ भी पारसस और माहिरा से ओवर फ्रैंक हो रहे थे। सना की इन दिनों माहिरा से भी खटपट चल रही है। इसलिए वह सिद्धार्थ को कहती हैं कि वह उनके पास न जाएं क्योंकि वह उन्हें 'छोटा दिखाते हैं।' अब ऐसे में सना और सिद्धार्थ के बीच कही दूरियां बड़ गई हैं।
बिग बॉस के घर के अंदर 7 जनवरी के एपिसोड में काफी कुछ हुआ जिसमें घर के सभी सदस्य नॉमिनेट हो गए। तो वहीं दूसरी तरफ सना औऱ सिद्धार्थ का झगड़ा भी आपस में चलता रहा। सना सिद्धार्थ को मनाती रहीं लेकिन सिद्धार्थ ने सना को मुंह पर कह ही दिया कि वह उन्हें अच्छी नहीं लगतीं।
वहीं बिग बॉस की तरफ इस हफ्ते सभी घर वाले पहले से नॉमिनेट हैं, लेकिन बिग बॉस घर वालों को एक ट्विस्ट देते हैं जिसमें उन्हें या तो किसी एक सदस्य को सेफ करना होता या घर के कुछ सामान को, इसके बाद शहनाज एक बार फिर फ्लिप मारते हुए सिद्धार्थ के ग्रुप से अलग जा कर माहिरा को बचाने से इनकार कर देती हैं।
शहनाज सिद्धार्थ के रवैए से अभी भी परेशान हैं। सिड के बात नहीं करने पर सना रश्मि देसाई के पास बैठकर कहती है कि उसके बिना मैं गेम में टूट जाऊंगी। इस बात पर रश्मि भड़क जाती हैं और कहती हैं कि तुम उंगली पकड़ कर आई थी। अपनी इज्जत करना सिख लो।
रश्मि देसाई आरती को बोलती हैं कि तुम पप्पेट हो चुकी हो। इसके बाद आरती भड़क जाती हैं और कहती हैं सीधा सीधा कहो ना कि सिद्धार्थ शुक्ला की पप्पेट। आरती कहती हैं कि तुम बीमार थी तो पूरी रात नहीं सोई थी और तुम सिद्धार्थ शुक्ला की पप्पेट बोल रही है। दोनों काफी बहस में पड़ जाते हैं।
विशाल और मधुरिमा की लड़ाई से सब वाकिफ हैं। चप्पल से मारने और एक दूसरे को गाली गलौज पर उतर गए थे जिसके बाद बिग बॉस को दखलअंदाजी करना पड़ा। वहीं विशाल बर्तन धो रही मधुरिमा को जाकर किस्स करता है और फिर दोबारा उसको बाहों में भरकर किस्स करता है। मधुरिमा के विरोध करने पर विशाल कहता है कि मेरी मर्जी...
बिग बॉस ने विशाल और मधुरिमा को एक मौका दिया था कि वह क्या वह साथ रहेंगे या शो छोड़कर जाना चाहते हैं। बिग बॉस ने दोनों से उनका फैसला जानना चाहा जिसमें दोनों ने घर में रहने के लिए तैयार हो गए।
विशाल आदित्य सिंह और उनकी गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली में हाल ही में झगड़ा काफी बड़ गया था। जिसके बाद खुद बिग बॉस को बीच में आकर इसे शांत कराना पड़ा, इसके बाद बिग बॉस मधुरिमा-विशाल से पूछते हैं कि आप दोनों में से घर छोड़ कर कौन जायेगा इसका फैसला लीजिये।
बिग बॉस में आज आरती और उनकी बेस्ट फ्रेंड रश्मि देसाई में तीखी नोंक-झोंक देखने को मिलेगी। आरती और रश्मि में लांछन लगने वाली बात को लेकर तीखी बहस होगी, इस बीच रश्मि उन्हें सिद्धार्थ का पपेट भी बोल देंगी। जिससे दोनों के बीच का विवाद और ज्यादा बड़ जायेगा।
शहनाज ने सिद्धार्थ का ग्रुप छोड़ कर माहिरा को बचाने की जगह उसे नॉमिनेट करने का फैसला लिया है। जिसके बाद सिद्धार्थ और पारस छाबड़ा शहनाज से गुस्सा हो जायेंगे। वहीं सिद्धार्थ ये कहते हुए नजर आएंगे कि वो ऐसी ही है लेकिन कुछ वक्त बाद टूटेगी।
बिग बॉस के घर में इस वक्त सभी सदस्य नॉमिनेटेड हैं। इस बीच बिग बॉस ने घर वालों को नॉमिनेश से बचने के लिये एक मौका दिया, जिसमें घर वालों को या तो घर के सामान को बचाना है या फिर किसी घर वाले को जिसमें शहनाज ने माहिरा को नॉमिनेट करने का फैसला लिया।
सिद्धार्थ शुक्ला के माहिरा की तारीफ करने और बार बार जलाने वाली बातों को लेकर शहनाज सिड को थप्पड़ मार देती हैं। अब इसको लेकर शहनाज की सिड से दूरी बढ़ रही है तो वहीं माहिरा उनके निशाने पर आ गई है। शहनाज अब नॉमिनेश की प्रक्रिया में अपने ही ग्रुप मेंबर माहिरा को नॉमिनेट कर देती हैं। अब देखना हो कि सिड के ग्रुप में फूट के बाद घर के माहौल में क्या बदलने वाला है।
6 जनवरी के एपिसोड में मधुरिमा को जहां चप्पल से मारने को लेकर फटकार लगाई वहीं विशाल को भी इस तरह से पेश नहीं आने को कहा। उन्होंने कहा कि यह धमकी जैसा साउंड करता है। इसके साथ ही पूरे घरवालों के सामने बिग बॉस ने दोनों की बात सामने रखा और पूछा कि अगर आप का यह निजी मामला नहीं है तो मधुरिमा के व्यवहार का बिग बॉस कड़ी निंदा करते हुए दो हफ्ते के लिए नॉमिनेट किया। आगे बिग बॉस ने कहा, फिर भी अगर आप एक साथ शो में नहीं रह सकते तो आपको एक मौका देतें हैं सोच लीजिए नहीं तो जो शो छोड़कर बाहर जाना चाहता है बता देगा। इस दौरान मधुरिमा ने माफी भी मांगी।