Bigg Boss 13, January 7 Episode: बिग बॉस के घर में इस वक्त काफी उथल-पुथल मची हुई है। एक तरफ शहनाज का गुस्सा सिद्धार्थ को लेकर बढ़ता ही जा रहा है। वहीं घर में विशाल और मधुरिमा के बीच भी जबरदस्त झगड़ा देखने को मिल रहा है। दोनों ने घर में साथ रहने से इंकार कर दिया था जिसके बाद बिग बॉस ने शांति से अपने फैसले पर सोचने के लिए मौका दिया था। अब बिग बॉस ने दोबारा उनसे पूछा कि क्या आप साथ में रह सकते हैं या नहीं। अगर नहीं तो कौन घर से बाहर जाना चाहेगा? जिसके बाद दोनों ने घर से बाहर नहीं जाने की बात कही।

बिग बॉस ने घरवालों को घर से बेघर होने से बचने के लिए और किसी को सुरक्षित करने के लिए किसी चीज को त्याग करना होता है जिसमें वह ग्रीन बेड, डाइनिंग टेबल और बाथरूम को त्याग करना होता है लेकिन घरवाले एक होते हैं और किसी भी चीज को त्याग करने से इंकार कर देते हैं लिहाज सभी घरवाले नॉमिनेट हो जाते हैं।

वहीं शहनाज सिद्धार्थ के रवैए से अभी भी परेशान हैं। सिड के बात नहीं करने पर सना रश्मि देसाई के पास बैठकर कहती है कि उसके बिना मैं गेम में टूट जाऊंगी। इस बात पर रश्मि भड़क जाती हैं और कहती हैं कि तुम उंगली पकड़ कर आई थी। अपनी इज्जत करना सिख लो। इस दौरान आरती सिंह और रश्मि देसाई के बीच भी एक तीखी नोंक-झोंक हो गई। जिसके बाद रश्मि-आरती को सिद्धार्थ का पपेट तक बोल देती हैं।