Bigg Boss 13 january 6 : बिग बॉस 13 में हंगामें होना आम बात है, सोमवार के एपिसोड में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का झगड़ा देखने को मिलेगा। सिद्धार्थ बाकी घर वालों के सामने शहनाज को छेड़ते, परेशान करते दिखेंगे, जिसके बाद सना को गुस्सा आ जायेगा और वो सिद्धार्थ के गाल पर जोरदार थप्पड़ रसीद कर देती हैं। इसके बाद घर के कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच भी तकरार हो जाती है। दोनों की लड़ाई इस हद तक बड़ जायेगी कि मधुरिमा, विशाल को चप्पलों से मारती है जिसके बाद विशाल बिग बॉस को दखल देने की बात कहता है। मामला ज्यादा बढ़ने पर बिग बॉस ने दोनों को कंफेशन रूम में बुलाया।
मधुरिमा को जहां चप्पल से मारने को लेकर फटकार लगाई वहीं विशाल को भी इस तरह से पेश नहीं आने को कहा। उन्होंने कहा कि यह धमकी जैसा साउंड करता है। इसके साथ ही पूरे घरवालों के सामने बिग बॉस ने दोनों की बात सामने रखा और पूछा कि अगर आप का यह निजी मामला नहीं है तो मधुरिमा के व्यवहार का बिग बॉस कड़ी निंदा करते हुए दो हफ्ते के लिए नॉमिनेट किया। आगे बिग बॉस ने कहा, फिर भी अगर आप एक साथ शो में नहीं रह सकते तो आपको एक मौका देतें हैं सोच लीजिए नहीं तो जो शो छोड़कर बाहर जाना चाहता है बता देगा। इस दौरान मधुरिमा ने माफी भी मांगी।
वहीं कल वीकेंड का वार एपिसोड में कंगना रनौत घर में गई थीं। यहां वो अपनी फिल्म पंगा का प्रमोश करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने घर वालों के बीच डांस कंपटीशन करवाया। वहीं कंगना ने शो में सलमान खान के साथ जमकर मस्ती करती नजर आई थी। घर में कंगना के लिये सिद्धार्थ और पारस ने रोमांटिक डांस भी पेश किया था। और अपडेट पाने के लिये यहां बने रहिये-


जब मधुरिमा ने विशाल को जड़ दी चप्पल: मधुरिमा को विशाल ने इतना चिढ़ाया कि मधुरिमा ने अपनी पहनी चप्पल उसी वक्त उतारी और विशाल के हाथ में दे मारी। रश्मि उस सुबह के वक्त में विशाल और मधुरिमा के साथ बैठी थीं तब ये वाकया हुआ।
बिग बॉसके घर में नए नए नाटक देखने को मिल रहे हैं। घरवालों के बीच कभी दुश्मनों के बीच झगड़े होते हैं तो कभी कपल्स आपस में एक दूसरे से लड़ पड़ते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। शहनाज गिल जहां सिद्धार्थ को चांटे मारती दिख रही हैं, वहीं मधुरिमा ने भी हंदे पार कर दी हैं। पिछली रात यानी 6 जनवरी के एपिसोड में मधुरिमा ने विशाल को दो बार चप्पल मारी। इस बार विशाल मधुरिमा में इस बात पर इतने नाराज हो गए कि उन्होंने बिग बॉस के कह दिया है कि या तो वह इस घर मेंरहेंगे या फिर मधुरिमा।ै
सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज के सामने माहिरा की तारीफ करते हैं। सना को जलाने के लिए वह कई ऐसी बातें करते हैं जिसपर शहनाज काफी एंग्री हो जाती हैं और विशाल को मारने के लिए दौड़ा देती हैं। इसके बाद शहनाज काफी फूटफूट कर रोने लगती हैं। वह कहती हैं कि मुझे क्या जरूरत है किसी से जलने का।
मधुरिमा के विशाल सिंह पर चप्पल मारने को लेकर बिग बॉस नाराज होते हुए कंफेशन रूम में बुलाया और मधुरिमा को फटकार लगाई। वहीं विशाल से बिग बॉस ने कहा कि दोनों में रिश्ता है या नहीं इसपर विशाल ने कहा कि नही हैं। फिर बिग बॉस ने कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो इनके खिलाफ वोटिंग क्यों नहीं किया। अगर ऐसा होता तो मधुरिमा घर से बाहर होती।
सिद्धार्थ शुक्ला ने मधुरिमा की बात विशाल को बताई और विशाल की बात मधुरिमा को बता कर दोनों के बीच आग लगा रहे हैं।
सिद्धार्थ ने पारस-माहिरा को बताया कि मधुरिमा ने विशाल आदित्य सिंह को चप्पल से मारा है। इसके बाद वो हंसने लग गये।
सिद्धार्थ से लड़ कर शहनाज ने लगाया उन्हें गले साथ में गाल पर किस भी किया दोनों के बीच सब कुछ ठीक होता दिख रहा है।
शहनाज और सिद्धार्थ में हो रही लड़ाई, शहनाज को आया गुस्सा कहा मेरे पास से निकल और फोटोफ्रेम तोड़ दिया।
सिद्धार्थ को शहनाज ने मारा चांटा, शहनाज ने कहा तू मुझे बहुत परेशान कर रहा है। तुझे मार कर शो से निकलूंगी, सना ने कहा मुझे परेशान मत कर डंडे से मारुंगी। सना ने कहा मेरे साथ बैठ कर अपनी इमेज मत खराब कर तुझे बाहर काम भी करना है।
विशाल ने मधुरिमा को कहा औकात में रहो, तो मधुरिमा ने मारी चप्पलों से किया वार, रश्मि से कहा दोबारा अगर ऐसे बोलेगा तो फिर मारुंगी विशाल को
विशाल और मधुरिमा के झगड़े के बाद विशाल ने लिया अहम फैसला वो बिग बॉस से कहते दिख रहे हैं या तो अब मधु घर में रहेंगी या फिर वो रहेंगे। बता दें दोनों में इविक्शन के टॉपिक को लेकर बहस हो जाती है, जिसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच जाती है। तब ही विशाल माइक उतार कर फेंक देंते हैं, जिसके बाद बिग बॉस दोनों को कनफेशन रूम में बुला कर बात करते हैं।
शहनाज और माहिरा की लड़ाई अब तूल पकड़ती जा रही है, दोनों एक दूसरे से इस हद तक नाराज हैं ,कि सिद्धार्थ ने शहनाज के सामने जब माहिरा की तारीफ की, तो शहनाज गुस्से से आग बबूला हो गईं। जिसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ को पहले कई बार ऐसा करने से मना किया, फिर भी जब सिद्धार्थ नहीं माने तो उन्हें धक्का भी मारा।
विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के झगड़े में पार हुई सारी हदें विशाल को मधुरिमा ने चप्पल दिखाई तो बिग बॉस ने दोनों को घर में रहने के लिये आखिरी चेतावनी दे दी।
शहनाज-सिद्धार्थ भयंकर लड़ाई का प्रोमो वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दोनों को चाहने वाले इससे काफी हैरान और निराश हैं। सिडनाज की समर्थक काम्या पंजाबी ने ट्वीट में लिखा- शहनाज आपसे लोग बहुत प्यार करते हैं।आज का एपिसोड और प्रीकैप दोनों ही निराशाजनक थे। अपना प्लॉट मिस मत करो।
सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज को जलाने की हर कोशिश करता है। शहनाज के सामने माहिरा की तारीफ करते हुए कहता है कि अगर घर में कोई सही है तो वह तू है। तुझसे लोग जलते हैं। इस बात पर शहनाज चिढ़ जाती है। और गुस्से में----