Bigg Boss 13 : बिग बॉस के घर में विशाल आदित्य सिंह के छोटे भाई कुणाल उनका कनेक्शन बनकर आए वहीं पारस के को सपोर्ट करने शेफाली जरीवाला आई हैं। शहनाज के घर से आए उनके भाई शहवाज ने शहनाज और सिद्धार्थ को बताया कि पारस-माहिरा तुम दोनों को अलग करके गेम जीतना चाहते हैं, वहीं उन्होंने सिड से कहा कि सना ने उनका घर में सबसे ज्यादा साथ दिया है। वहीं इस दौरान सिड ने भी सना को बताया कि तेरी दोस्त रश्मि भी तुझे लेकर बुरा भला बोलती है।
वहीं एक बार फिर हिमांशी की एंट्री के बाद से आसिम रियाज का मिजाज काफी खुशनुमा बना हुआ है। लेकिन लगता है खुशी उनके पास ज्यादा देर नहीं टिकने वाली है, क्योंकि, विकास गुप्ता ने दोनों के बीच आग लगा दी है। दरअसल विकास गुप्ता आसिम से कहते दिखेंगे, कि मैं हिमांशी से बाहर डिनर डेट पर मिला था और हम दोनों को मिलकर काफी मजा आया इसके बाद हिमांशी भी उनकी इस बात में हामी भरती नजर आएंगी। वहीं विकास तो यहां तक कहते नजर आएंगे कि बाहर हम दोनों के नाम के हैशटैग भी बन गए हैं।
विकास की इन बातों को सुनकर आसिम बुरा मान जाएंगे और वो विकास के साथ हिमांशी को भी बुरा भला कहेंगे। जिसके बाद आसिम से कहती दिखेंगी कि हम महज एक मजाक कर रहे थे। लेकिन आसिम उनकी इस बात का यकीन नहीं करेंगे और फिर दोनों में लड़ाई हो जाएगी। इससे पहले घर में आसिम का सपोर्ट बनकर आईं हिमांशी को उन्होंने पूरे घर के सामने शादी के लिए प्रपोज किया था, तो वहीं हिमांशी भी कहती नजर आईं थी कि मै बाहर अपने बॉयफ्रेंड से रिश्ता खत्म कर आईं हूं।
Highlights
घर के अंदर पह पल इक्वेशन बदलती दिख रही हैं। शहनाज के भाई उन्हें सपोर्ट करने घर आए हैं। घर के अंदर आते ही शहनज को उन्होंने गलेसे लगा लिया । वहीं शाहबाज ने सिद्धार्थ को घर का कप्तान बनाने के लिए अपना कीमती वोट दिया जिसे बाद सिद्धार्थ टेंपरेरी कप्तान बन गए। अब मौकी देखस कर शाहबाज ने सिद्धार्थ को समझाना चाहा कि शहनाज उनके लिए अच्छा सोचती हैं। वहीं पारस और माहिरा उनकी दोस्ती को तोड़ना चाहते हैं।
घर में आईं आरती सिंह की भाबी कश्मिरा ने कहा सिड तुम्हे लेकर बहुत प्रोटेक्टिव है। उससे शादी की बात कर सकती हूं।
विकास गुप्ता घर में सिड का कनेक्शन बनकर आए हैं। इस दौरान वो सिद्धार्थ को समझा रहे हैं। कि तुम्हें गुस्सा नहीं होना है क्योंकि तुम्हारे गुस्से का सब फायदा उठाते हैं।
हिमांशी खुराना और आसिम रियाज बात कर रहे हैं, हिमांशी बता रही हैं कि मैंने अपने बॉयफ्रेंड को बनाया है। वहीं वो कह रही हैं जब मैं बिग बॉस से निकल कर गई तो मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझपर शक किया और इमोशनली सपोर्ट नहीं किया।
विशाल आदित्य सिंह से सिद्धार्थ शु्क्ला किचेन की ड्यूटी को लेकर लड़ रहे हैं। सिद्धार्थ चाहते हैं कि विशाल घरमें बर्तन धोने का काम करें वहीं विशाल उनसे ये करने से मना कर रहे हैं। इस वक्त सिड घर के अंतरिम कैप्टेन बने हैं।
बिग बॉस का ये तेरवां सीजन है लेकिन इस शो के इतिहास में पहली बार हुआ है। जब कंटेस्टेंट के फैमिली एंड फ्रेंड्स आए हैं।
बिग बॉस में कंटेस्टेंट के घर वालों के वोट से सिद्धार्थ शु्क्ला अंतरिम कैप्टेन बने हैं। लेकिन उनके पास नॉमिनेशन से सुरक्षिक होने का अधिकार नहीं मिली हैं। वहीं शहनाज के भाई उनके लिए केक लेकर आए, शहनाज का आज जन्मदिन है।
बिग बॉस में शहनाज के घर से उनका कनेक्शन बनकर उनके भाई शहबाज आए हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच फिर लड़ाई हो रही है। जिसे लेकर पारस बीच में उन्हें समझा रहे हैं।
घर में विकास गुप्ता ने आसिम रियाज-हिमांशी खुराना के सामने कहा कि पहले बाहर रिश्ता खत्म करो फिर नया रिश्ता बनाओ
शेफाली जरीवाला घर में एकबार फिर से आईं हैं इस बार वो पारस छाबड़ा का कनेक्शन बनकर आ रही हैं।
विशाल के भाई और सिद्धार्थ शुक्ला आपस मे बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। विशाल के भाई सिड और विशाल के बीच हुई तकरार को खत्म करने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।
विशाल के भाई कुनाल ने विशाल को गले लगाते हुए कहा कि आप घर में काफी संंयम से खेल रहे हैं।
घर में विशाल आदित्य सिंह के छोटे भाई कुनाल एंटर हुए हैं। वो देखने में बिल्कुल विशाल जैसे लग रहे है।
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला का कनेक्शन बनकर विकास गुप्ता एंटर हुए हैं।
विकास गुप्ता को बिग बॉस का मास्टरमाइंड कहा जाता है। घर में पहुंचते ही उन्होंने आसिम और हिमांशी के बीच फूट डलवाना शुरू करवा दिया है। दरअसल विकास ने कहा कि मैं हिमांशी से घर के बाहर मिला था और हम दोनों डिनर डेट पर गए थे। उनकी इसी बात पर हिमांशी ने भी हामी भर दी, जिसके बाद आसिम उनसे गुस्सा हो जाएंगे।
इस वीकेंड का वार एपिसोड में कम वोट पाने की वजह से घर से बेघर हुईं शेफाली जरीवाला का एक बार फिर से घर में प्रवेश करेंगी।
शहनाज के घर से उनका भाई उनको सपोर्ट करने आया, इस दौरान उन्होंने सिद्धार्थ से सना के भाई ने कहा कि आपका साथ मेरी बहन ने सबसे ज्यादा साथ दिया है। जितना इस घर में किसी ने आपका साथ नहीं दिया होगा।
घर में सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करने आए विकास गुप्ता ने कहा कि आसिम का कोई बाहर भी इंतजार कर रहा है और वो यहां हिमांशी खुराना के साथ नया रिलेशन बना रहे हैं। पहले आसिम को एक रिश्ता खत्म करना चाहिए फिर किसी और रिश्ते में आना चाहिए।