Bigg Boss 13 : बिग बॉस के घर में विशाल आदित्य सिंह के छोटे भाई कुणाल उनका कनेक्शन बनकर आए वहीं पारस के को सपोर्ट करने शेफाली जरीवाला आई हैं। शहनाज के घर से आए उनके भाई शहवाज ने शहनाज और सिद्धार्थ को बताया कि पारस-माहिरा  तुम दोनों को अलग करके गेम जीतना चाहते हैं, वहीं उन्होंने सिड से कहा कि सना ने उनका घर में सबसे ज्यादा साथ दिया है। वहीं इस दौरान सिड ने भी सना को बताया कि तेरी दोस्त रश्मि भी तुझे लेकर बुरा भला बोलती है।

वहीं एक बार फिर हिमांशी की एंट्री के बाद से आसिम रियाज का मिजाज काफी खुशनुमा बना हुआ है। लेकिन लगता है खुशी उनके पास ज्यादा देर नहीं टिकने वाली है, क्योंकि, विकास गुप्ता ने दोनों के बीच आग लगा दी है। दरअसल विकास गुप्ता आसिम से कहते दिखेंगे, कि मैं हिमांशी से बाहर डिनर डेट पर मिला था और हम दोनों को मिलकर काफी मजा आया इसके बाद हिमांशी भी उनकी इस बात में हामी भरती नजर आएंगी। वहीं विकास तो यहां तक कहते नजर आएंगे कि बाहर हम दोनों के नाम के हैशटैग भी बन गए हैं।

विकास की इन बातों को सुनकर आसिम बुरा मान जाएंगे और वो विकास के साथ हिमांशी को भी बुरा भला कहेंगे। जिसके बाद आसिम से कहती दिखेंगी कि हम महज एक मजाक कर रहे थे। लेकिन आसिम उनकी इस बात का यकीन नहीं करेंगे और फिर दोनों में लड़ाई हो जाएगी। इससे पहले घर में आसिम का सपोर्ट बनकर आईं हिमांशी को उन्होंने पूरे घर के सामने शादी के लिए प्रपोज किया था, तो वहीं हिमांशी भी कहती नजर आईं थी कि मै बाहर अपने बॉयफ्रेंड से रिश्ता खत्म कर आईं हूं।

Live Blog

09:40 (IST)30 Jan 2020
पारस और माहिरा तोड़ना चाहते हैं 'सिडनाज'..

घर के अंदर पह पल इक्वेशन बदलती दिख रही हैं। शहनाज के भाई उन्हें सपोर्ट करने घर आए हैं। घर के अंदर आते ही शहनज को उन्होंने गलेसे लगा लिया । वहीं शाहबाज ने सिद्धार्थ को घर का कप्तान बनाने के लिए अपना कीमती वोट दिया जिसे बाद सिद्धार्थ टेंपरेरी कप्तान बन गए। अब मौकी देखस कर शाहबाज ने सिद्धार्थ को समझाना चाहा कि शहनाज उनके लिए अच्छा सोचती हैं। वहीं पारस और माहिरा उनकी दोस्ती को तोड़ना चाहते हैं।

23:38 (IST)29 Jan 2020
कश्मिरा ने आरती से पूछा सिड से शादी करोगी

घर में आईं आरती सिंह की भाबी कश्मिरा ने कहा सिड तुम्हे लेकर बहुत प्रोटेक्टिव है। उससे शादी की बात कर सकती हूं।

23:21 (IST)29 Jan 2020
विकास गुप्ता ने सिड से कहा शांत रहो

विकास गुप्ता घर में सिड का कनेक्शन बनकर आए हैं। इस दौरान वो सिद्धार्थ को समझा रहे हैं। कि तुम्हें गुस्सा नहीं होना है क्योंकि तुम्हारे गुस्से का सब फायदा उठाते हैं।

23:19 (IST)29 Jan 2020
अपने बॉयफ्रेंड को लेकर हिमांशी ने बताया आसिम को सच

हिमांशी खुराना और आसिम रियाज बात कर रहे हैं, हिमांशी बता रही हैं कि मैंने अपने बॉयफ्रेंड को बनाया है। वहीं वो कह रही हैं जब मैं बिग बॉस से निकल कर गई तो मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझपर शक किया और इमोशनली सपोर्ट नहीं किया।

23:14 (IST)29 Jan 2020
विशाल आदित्य सिंह से काम को लेकर लड़े सिड

विशाल आदित्य सिंह से सिद्धार्थ शु्क्ला किचेन की ड्यूटी को लेकर लड़ रहे हैं। सिद्धार्थ चाहते हैं कि विशाल घरमें बर्तन धोने का काम करें वहीं विशाल उनसे ये करने से मना कर रहे हैं। इस वक्त सिड घर के अंतरिम कैप्टेन बने हैं।

23:03 (IST)29 Jan 2020
बिग बॉस के इतिहास में पहली बार आए कंटेस्टेंट के फैमिली एंड फ्रेंड्स

बिग बॉस का ये तेरवां सीजन है लेकिन इस शो के इतिहास में पहली बार हुआ है। जब कंटेस्टेंट के फैमिली एंड फ्रेंड्स आए हैं।

22:58 (IST)29 Jan 2020
घर के अंतरिम कैप्टेन बने सिड

बिग बॉस में कंटेस्टेंट के घर वालों के वोट से सिद्धार्थ शु्क्ला अंतरिम कैप्टेन बने हैं। लेकिन उनके पास नॉमिनेशन से सुरक्षिक होने का अधिकार नहीं मिली हैं। वहीं शहनाज के भाई उनके लिए केक लेकर आए, शहनाज का आज जन्मदिन है।

22:54 (IST)29 Jan 2020
घर में आए शहनाज के भाई

बिग बॉस में शहनाज के घर से उनका कनेक्शन बनकर उनके भाई शहबाज आए हैं।

22:53 (IST)29 Jan 2020
सिडनाज में फिर हो रही लड़ाई

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच फिर लड़ाई हो रही है। जिसे लेकर पारस बीच में उन्हें समझा रहे हैं।

22:51 (IST)29 Jan 2020
विकास गुप्ता ने हिमांशी से कहा कि पहले बाहर खत्म करो फिर नया रिलेशन बनाओ

घर में विकास गुप्ता ने आसिम रियाज-हिमांशी खुराना के सामने कहा कि पहले बाहर रिश्ता खत्म करो फिर नया रिश्ता बनाओ

22:46 (IST)29 Jan 2020
घर में शेफाली जरीवाला- पारस का कनेक्शन बनकर आईं

शेफाली जरीवाला घर में एकबार फिर से आईं हैं इस बार वो पारस छाबड़ा का कनेक्शन बनकर आ रही हैं।

22:43 (IST)29 Jan 2020
विशाल के भाई और सिड कर रहे हैं बात...

विशाल के भाई और सिद्धार्थ शुक्ला आपस मे बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। विशाल के भाई सिड और विशाल के बीच हुई तकरार को खत्म करने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।

22:40 (IST)29 Jan 2020
विशाल के भाई ने लगाया उन्हें गले

विशाल के भाई कुनाल ने विशाल को गले लगाते हुए कहा कि आप घर में काफी संंयम से खेल रहे हैं।

22:36 (IST)29 Jan 2020
घर में एंटर हुए विशाल के भाई

घर में विशाल आदित्य सिंह के छोटे भाई कुनाल एंटर हुए हैं। वो देखने में बिल्कुल विशाल जैसे लग रहे है।

22:32 (IST)29 Jan 2020
बिग बॉस घर में एंटर हुए विकास गुप्ता

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला का कनेक्शन बनकर विकास गुप्ता एंटर हुए हैं।

21:59 (IST)29 Jan 2020
विकास गुप्ता ने घर में आते ही डाली आसिम-हिमांशी के रिश्ते में फूट

विकास गुप्ता को बिग बॉस का मास्टरमाइंड कहा जाता है। घर में पहुंचते ही उन्होंने आसिम और हिमांशी के बीच फूट डलवाना शुरू करवा दिया है। दरअसल विकास ने कहा कि मैं हिमांशी से घर के बाहर मिला था और हम दोनों डिनर डेट पर गए थे। उनकी इसी बात पर हिमांशी ने भी हामी भर दी, जिसके बाद आसिम उनसे गुस्सा हो जाएंगे।

21:51 (IST)29 Jan 2020
घर में फिर वापस हुईं शेफाली जरीवाला

इस वीकेंड का वार एपिसोड में कम वोट पाने की वजह से घर से बेघर हुईं शेफाली जरीवाला का एक बार फिर से घर में प्रवेश करेंगी।

21:46 (IST)29 Jan 2020
शहनाज के भाई ने सिड से कहा मेरी बहन ने आपका हमेशा साथ दिया

शहनाज के घर से उनका भाई उनको सपोर्ट करने आया, इस दौरान उन्होंने सिद्धार्थ से सना के भाई ने कहा कि आपका साथ मेरी बहन ने सबसे ज्यादा साथ दिया है। जितना इस घर में किसी ने आपका साथ नहीं दिया होगा।

21:42 (IST)29 Jan 2020
बिग बॉस 13 में विकास ने खोली आसिम की पोल

घर में सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करने आए विकास गुप्ता ने कहा कि आसिम का कोई बाहर भी इंतजार कर रहा है और वो यहां हिमांशी खुराना के साथ नया रिलेशन बना रहे हैं। पहले आसिम को एक रिश्ता खत्म करना चाहिए फिर किसी और रिश्ते में आना चाहिए।