Bigg Boss 13 : बिग बॉस 13 में इस हफ्ते कंटेस्टेंट अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को देख कर काफी खुश नजर आ रहे हैं। घर में बिग बॉस के कुछ पुराने सदस्य अपने फ्रेंड्स का कनेक्शन बनकर आए तो वहीं कुछ के फैमिली मेंबर्स उन्हें सपोर्ट करते दिखे। वहीं घर में आसिम का कनेक्शन बनकर आईं हिमांशी खुराना को आसिम ने रोमांटिक तरीके से घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया। इसके बाद वो हिमांशी से अकेले में बात करते वक्त कहते दिखे की मैं तुसमे बहुत प्यार करता हूं और पूरी जिंदगी तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूं।
वहीं माहिरा शर्मा के घर से उनके भाई उन्हें सपोर्ट करने शो में पहुंचे , जहां वो पारस को खरी-खोटी सुनाते दिखाई दिए। दरअसल पारस ने कुछ दिन पहले माहिरा के भाई को अपशब्द कहे थे, इसी बात को लेकर माहिरा के भाई पारस से पूछते दिखे, कि इस शब्द का मतलब क्या होता है, बिना जान पहचान के आप किसी को ऐसे कैसे बोल सकते हैं। जिसके बाद पारस ने माहिरा के भाई को सॉरी बोलकर बात को खत्म किया।
इससे पहले घर में कृष्णा अभिषेक की वाइफ और बिग बॉस सीजन 1 की एक्स कंटेस्टेंट कश्मिरा शाह, आरती सिंह का कनेक्शन बन कर आई हैं। कश्मिरा घर में घुसते ही घरवालों की वाट लगाती दिखीं। उनके निशाने पर सबसे पहले विशाल आदित्य सिंह आए और वो विशाल से कहती हैं, कि आरती का बदला तो मैं लेकर रहूंगी, तुम्हारी वजह से आरती के बाल काटे गए उसके बदले तुम्हारे बाल भी मुझे कटवाने हैं।
वहीं आज एक बार फिर घर के एंग्री यंगमैन सिड मस्ती के मूड में नजर आए, इस बीच वो रश्मि के साथ मस्ती करते दिखे, तो वहीं घर में रश्मि का कनेक्शन बन कर आईं बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्यजी से भी फ्लर्ट करते नजर आए। इससे पहले सोमवार को घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई, जिसमें घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, शहनाज गिल और विशाल आदित्य सिंह नॉमिनेट हुए हैं।
घर में सिद्धार्थ शुक्ला का कनेक्शन बनकर आए मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने घर आते ही आसिम रियाज की पोल खोलना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने शहनाज को बताया कि आसिम के लिए कोई बाहर भी इंतजार कर रहा है और वो यहां ये सब कर रहा है।
कश्मिरा शाह ने आते ही घर में सिडनाज के बीच झगड़ा लगा दिया है। उन्होंने शहनाज को फेक बोला उस वक्त सिड भी वहीं थे जिसके बाद दोनों में झगड़ा बड़ गया।
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की वाइफ और बिग बॉस कंटेस्टेंट आरती सिंह की भाबी कश्मिरा शाह उनका कनेक्शन बनकर घर में पहुंची। इस दौरान वो विशाल आदित्य सिंह पर हमला बोलते नजर आई। कैश-विशाल से कहती दिख रही हैं, की हर बात का पूरा बदला लिया जाएगा। तुमने आरती के बाल कटवाए थे। मैं भी तुम्हारे बाल कटवा कर जाउंगी। इस दौरान वो रश्मि का भी मजाक उड़ाते नजर आईं।
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की वाइफ और बिग बॉस कंटेस्टेंट आरती सिंह की भाबी कश्मिरा उनका कनेक्शन बनकर घर में पहुंची।
आसिम ने हिमांशी को शादी के लिए घुटनों पर बैठ कर प्रपोज़ किया । जिसके बाद हिमांशी भी उनके प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया। इस तरह आसिम और हिमांशी की लव स्टोरी एकबार फिर बिग बॉस में देखने को मिल रही है।
घर में आए माहिरा के भाई ने पारस से कहा कि आपने मुझे अपशब्द क्यों बोले.. इस तरह के शब्द बर्दाश्त नहीं होते हैं
सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच इन दिनों खूब मस्ती देखी जा रही है। जहां सिड-रश्मि की टांग खिंचाई करते दिख रहे हैं।
घर में अभी-अभी एंटर हुईं हिमांशी खुराना ने आसिम को बताया कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से रिश्ता खत्म कर दिया है।
शहनाज गिल का आज बर्थडे हैं इस दौरान हिमांशी ने शहनाज को बर्थडे विश किया। घर में कभी दुश्मन रह चुकीं, इन दोनों में दिखा करीबी रिश्ता
आसिम रियाज की घर में सबसे अच्छी दोस्त हिमांशी खुराना एक बार फिर शो में आसिम का कनेक्शन बनकर एंटर हुईं। इस दौरान दोनों के बीच प्यार भरा रिश्ता देखने को मिल रहा है।
घर में एंटर हुईं देवोलीना भट्टाचार्यजी ने मजाकिया लहजे में कहा कि सिडनाज के अलावा लोग बाहर सिडलीना भी कह रहे हैं।
बिग बॉस में रश्मि का कनेक्शन बनकर बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट और घर में उनकी सबसे अच्छी दोस्त रहीं देवोलीना भट्टाचार्यजी ने घर में प्रवेश किया।
बिग बॉस 13 में सभी कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने फैमिली और फ्रेंड्स पहुंचेंगे। इसी कड़ी में रश्मि का कनेक्शन बनकर बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट और घर में उनकी सबसे अच्छी दोस्त रहीं देवोलीना भट्टाचार्यजी आएंगी।
बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स के घर वालों का आना शुरू होने वाला है। इसी सिलसिले में बिग बॉस में माहिरा शर्मा के भाई आएंगे, वो आते ही सबसे पहले माहिरा के सबसे घर में माहिरा के सबसे अच्छे दोस्त पारस की क्लास लगाते दिखेंगे। दरअसल कुछ दिन पहले पारस ने माहिरा के भाई को अपशब्द कहे थे, इसी बात को लेकर माहिरा का भाई पारस से पूछेगा कि इस शब्द का मतलब क्या होता है।
इस हफ्ते बिग बॉस ने नॉमिनेशन की प्रक्रिया के लिए घर वालों को एक टास्क दिया था। जहां इस टास्क को जीत कर पारस, माहिरा, रश्मि देसाई आसिम रियाज नॉमिनेशन से सुरक्षित हुए, तो वहीं शहनाज गिल, आरती सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला और विशाल आदित्य सिंह इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की वाइफ और बिग बॉस कंटेस्टेंट आरती सिंह की भाबी कश्मिरा शाह उनका कनेक्शन बनकर घर में पहुंचेंगी। इस दौरान वो विशाल आदित्य सिंह पर हमला बोलते नजर आएंगी। कैश-विशाल से कहेंगी की हर बात का पूरा बदला लिया जाएगा। तुमने आरती के बाल कटवाए थे। मैं भी तुम्हारे बाल कटवा कर जाउंगी।
बिग बॉस 13 में एंग्री यंग मैन के खिताब से नवाजे जा चुके घर के सबसे गुस्सैल कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला एक बार फिर मस्ती -मजाक के मूड में नजर आएंगे, इस दौरान वो घर में अपनी कट्टर दुश्मन रश्मि से मजाक करते दिखेंगे, तो वहीं दूसरी ओर रश्मि का सपोर्ट बनकर आई देवोलीना भट्टाचार्यजी से फ्लर्ट करते नजर आएंगे।
बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट और आसिम रियाज की घर में सबसे अच्छी दोस्त हिमांशी खुराना एक बार फिर शो में आसिम का कनेक्शन बनकर शिरकत करती दिखेंगी। इस दौरान आसिम उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ करते देखे जाएंगे। जिसके बाद हिमांशी भी उनके प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लेंगी, इस तरह आसिम और हिमांशी की लव स्टोरी एकबार फिर बिग बॉस में देखने को मिल सकती है।
बिग बॉस 13 खत्म होने में अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं, लेकिन शो में अभी बहुत कुछ बाकी है, आज से घर में कंटेस्टेंट का सपोर्ट करने उनके फैमिली और फ्रेंड्स पहुंचेंगे। जहां सिड का सपोर्ट बनकर शो के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले विकास गुप्ता आएंगे। वहीं रश्मि का साथ देने इस सीजन की एक्स कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्यजी घर में प्रवेश लेंगी।