Bigg Boss 13 : बिग बॉस ने नॉमिनेशन के लिए घर वालों को एक टास्क दिया था, जिसमें सभी घरवालों को 17 मिनट तक गार्डन एरिया में एक बड़े से ढक्कन के नीचे रुकना था, जिसके बाद सभी घरवालों ने इस टास्क को किया और ये टास्क जीत कर आसिम रियाज, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा रश्मि देसाई ने अपने आपको नॉमिनेशन से सुरक्षित किया, तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, विशाल आदित्य सिंह और आरती सिंह हार कर घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते नॉमिनेट हो गए हैं। इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया ने बिग बॉस के घर का पूरा खेल ही पलट कर रख दिया है। वहीं आज एक बार फिर घर में सिडनाज का प्यार भरा रिश्ता देखने को मिला।
बता दें बिग बॉस 13 जहां इस शो के इतिहास का सबसे लंबा सीजन बन गया है, तो वहीं इस सीजन में कई बार घरवालों ने बिग बॉस के नियमों को ताक पर रख कर उनका खुलकर उल्लंघन करते नजर आए। इससे पहले घर में आसिम रियाज, विशाल आदित्य सिंह और रश्मि देसाई नॉमिनेशन को लेकर चर्चा करते दिखे थे। जिसके बाद बिग बॉस ने घरवालों की कड़े शब्दों में निंदा की थी, इतना ही नहीं बिग बॉस ने पूरे घर को नियम उल्लंघन करने की वजह से आखिरी बार चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा इस तरह की हरकत हुई तो उसका परिणाम गंभीर होगा। बता दें बिग बॉस के घर में ये नियम है कि कोई भी सदस्य नॉमिनेशन पर चर्चा नहीं कर सकता है।
इससे पहले वीकेंड का वार एपिसोड में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला को छोड़ कर पूरा घर नॉमिनेटेड था, जहां शेफाली जरीवाला जनता के कम वोट्स पाकर घर से बेघर हो गई थीं। वहीं घर में पहुंचे वरुण धवन ने घरवालों को एलीट क्लब की सदस्यता जीतने के लिए एक टास्क दिया था। इस टास्क को जीत कर सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज के बाद एलीट क्लब सदस्य और इम्युनिटी पाने वाले दूसरे कंटेस्टंट बन गए थे।
बिग बॉस के घर में रिश्ते बदलना कोई नई बात नहीं है। एक तरफसिड और नाज दोनों एक दूसरे से फिर घुल मिल रहे हैं वहीं। रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला भी एक दूसरे से मीठी मीठी बातें करते दिख रहे हैं।
बिग बॉस के घर में इस वक्त गेम उलट पलट होते दिख रहा है। पिछले दिनों शहनाज और सिद्धार्थ के बीच दूरियां आ गई थीं। लेकिन कल रात बीते एपिसोड में शहनाज और सिद्धार्थ फिर से करीब आ गए। कुछ लोगों का मानना है कि शेफाली के जाने से दोबारा दोनों साथ दिख रहे हैं। वहीं घर से बाहर आकर शेफाली सिड और नाज के प्यार को बच्चों वालाप्यार कह रही हैं। अब शेफीली की एक बार फिर से घर के अंदर एंट्री होगी। तो क्या फिर से अलग हो जाएंगे शहनाज और सिद्धार्थ?
बिग बॉस ने घरवालों को नॉमिनेशन से बचने के लिए एक टास्क दिया था, इसके बाद जो सदस्य ये टास्क हार कर घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं उनका नाम है, आरती सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, विशाल आदित्य सिंह
बिग बॉस ने इस बार नॉमिनेशन से बचने के लिए घरवालों को टास्क दिया है। सभी घरवाले इस टास्क को पूरा करने की और अपने आपको सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। अब तक विशाल, माहिरा और पारस इस टास्क को कर चुके हैं।
बिग बॉस के घर में 18वे हफ्ते की नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच एलीट क्लब के मेंबर सिद्धार्थ और आसिम ने इम्युनिटी का इस्तेमाल करने से मना कर दिया है।इस बार नॉमिनेशन से बचने के लिए बिग बॉस ने घर वालों को टास्क दिया है, जिसमें घरवाले खुद अपने आपको टास्क कंप्लीट कर के नॉमिनेशन से सुरक्षित कर सकते हैं।
रश्मि और पारस के बीच काम को लेकर जमकर झगड़ा हो रहा है, इस बीच पारस रश्मि से कहते दिख रहे हैं कि आप खाने-पीने का सामान चोरी करती हो और कोई काम भी नहीं करती। इसके बाद रश्मि-पारस से कहती दिख रही हैं कि तुम कोई सलमान खान नहीं हो जो तुम्हारी सुनुंगी।
नॉमिनेशन की चर्चा करने पर बिग बॉस ने सभी घरवालों को चेतावनी दी है कि अगर इसके बाद किसी ने नॉमिनेशन पर चर्चा की तो उसके लिए परिणाम गंभीर होंगे।
बिग बॉस 13 में आज विशाल,आसिम और रश्मि देसाई नॉमिनेशन पर चर्चा करते दिख रहे हैं। बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन के बारे में चर्चा करना नियम का उल्लंघन माना जाता है। ऐसा करके इन ये तीनों नियम का उल्लंघन करते दिखाई दिए। बिग बॉस ने तीनों के नॉमिनेशन के डिसकशन वाला वीडियो सभी घरवालों को दिखाया।
शहनाज-सिड में पारस और आसिम की अलग-अलग टीम का साथ देने को लेकर झगड़ा हो रहा शहनाज से सिड कह रहे हैं कि तुम आसिम की टीम में बैठती हो वो लोग मेरी बेइजत्ती करते हैं तो वहीं शहनाज कह रही हैं कि पारस-माहिरा कोई भी पसंद नहीं हैं।
सिड से बात कर आसिम ने की सुलाह आसिम ने कहा कि मैं तुमसे नहीं लड़ना चाहता, तुम भी कोशिश करो की हमलोगों की लड़ाई ना हो।
सिद्धार्थ और रश्मि एक दूसरे से अकेले में बात करते दिख रहे हैं। रश्मि ने सिड से कह रही हैं कि मै तुम्हारे बारे में सोच रही हूं, इन दिनों बिग बॉस के घर में रिश्ते बदलते देखे जा रहे हैं।
बिग बॉस में आसिम, विशाल और रश्मि ने नॉमिनेशन को लेकर चर्चा की, लेकिन बिग बॉस के घर का ये नियम है कि कोई भी सदस्य आपस में घर में होने वाली नॉमिनेशन की प्रक्रिया पर चर्चा नहीं कर सकता। लेकिन ऐसा करके आसिम, रश्मि और विशाल ने बिग बॉस के नियम का उल्लंघन किया जिसके बाद बिग बॉस नेे पूरे घर की जमकर क्लास लगाई है।
एलीट क्लब की मेंबरशिप पाने के लिए सलमान खान ने दावेदारों सिड, आरती, पारस और माहिरा को एक टास्क दिया था। इस टास्क को जीत कर सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम के बाद इम्यूनिटी पाने वाले दूसरे सदस्य बन गए हैं।
बिग बॉस 13 से आज शेफाली जरीवाला घर से बेघर हो गईं हैं। इससे पहले विशाल आदित्य सिंह, आसिम रियाज और माहिरा शर्मा सेफ हो चुके थे।
अगले हफ्ते हिमांशी खुराना, विकास गुप्ता सहित बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट्स के फ्रेड्स और फैमिली मेंबर घर में उन्हें सपोर्ट करने के लिए आएंगे। देखना दिलचस्प होगी कि घर में हर वक्त लड़ने वाले ये कंटेस्टेंट्स अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के सामने कैसे रिएक्ट करते हैं। इसलिए अगला हफ्ता काफी रोमांचक होने वाला है।
बिग बॉस के घर में कौन किसका दोस्त बन जाए और कौन किसका दुश्मन ये कहना थोड़ा मुश्किल है। कुछ समय पहले रश्मि और सिद्धार्थ में शो के अंदर जमकर तकरार देखी गई थी। लेकिन अब लगता है कि एक बार फिर दोनों के रिश्ते सुधर रहे हैं। कल दिखाया जाएगा कि रश्मि-सिड से कहती नजर आ रही हैं, तू भूल तो नहीं गया कि मैं वही रश्मि हूं, इस पर सिद्धार्थ कह रहे हैं कि मैं नहीं भूला और जैसे तुझे मेरी बातें हर्ट करती हैं वैसे ही तेरी बातें भी मुझे हर्ट करती हैं। दोनों की अकेले में इस तरह की बातचीत से उम्मीद लगा सकते हैं कि दोनों के बीच की कड़वाहट खत्म हो सकती है।
बिग बॉस 13 में आज विशाल,आसिम और रश्मि देसाई नॉमिनेशन पर चर्चा करते दिखेंगे। बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन के बारे में चर्चा करना नियम का उल्लंघन माना जाता है। ऐसा करके इन ये तीनों नियम का उल्लंघन करतेद दिखाई देंगे।