Bigg Boss 13 January 23 Episode Live Update : बिग बॉस घर वालों को एक कैप्टेंसी टास्क दिया, जिसमें सभी घरवालों को मकड़ी के अंडों को अपनी-अपनी बास्केट में इकठ्ठा करना है और जिसकी भी बास्केट में सबसे ज्यादा अंडे होंगे वो इस टास्क का विजेता होगा। इस कार्य के पहले राउंड को जीत कर माहिरा ने विशाल को कैप्टेंसी टास्क से बाहर कर दिया। इससे पहले सिद्धार्थ-आसमि के हिना खान के सामने झगड़ने की वजह से बिग बॉस ने दोनों को दण्ड स्वरूप कैप्टेंसी टास्क से खुद ही बाहर रखा था। इसके बाद संचालक बने विशाल आदित्य सिंह ने बेईमानी कर के कैप्टेंसी टास्क के एक राउंड में विजेता के रूप में शहनाज गिल का नाम लिया जिसके बाद बाकी घरवाले उनके इस फैसले का विरोध करते दिखे। इसके बाद खुद बिग बॉस मामले पर संज्ञान लेते हुए विशाल कंफ्यूजन भरे गलत फैसलों की ना सिर्फ कडे़ शब्दों में निंदा करते दिखे बल्कि आगे से घर में किसी भी प्रकार के इम्यूनिटी टास्क को दोबारा ना कराने की घोषणा भी कर दी।
वहीं बिग बॉस के घर में रिश्ते बदलना कोई नई बात नहीं है, शो के हर सीजन में कंटेस्टेंट्स की बॉन्डिंग और लड़ाई दोनों ही देखने को मिलती हैं। लेकिन सीजन 13 में घरवालों की बॉन्डिंग और लड़ाईयां दोनों ही हट के हैं। इस सीजन में सदस्य एक दूसरे के साथ लड़ाई में फिजिकल होते नजर आए तो वहीं एक दूसरे के प्यार में बेड शेयर करते भी दिखे। कलर्स ने बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, इस वीडियो में दिख रहा है कि शहनाज-सिद्धार्थ को कॉलर से पकड़ कर झिंझोड़ती नजर आ रही हैं।
बिग बॉस के घर के अंदर जहां शहनाज और सिद्धार्थ के बीच लड़ाईझगड़े हो रहे हैं। वहीं पारस की रियल लाइफ गर्लफ्रेंड को लेकर औऱ उनके रिलेशन को लेकर भी घर के अंदर खूब बातें हो रही हैं। खुद पारस आकांक्षा के बारे में बात कर रहे हैं कि वह अपने रिलेशनशिप से परेशान हो गए हैं।
बता दें इस वक्त घर का माहौल काफी डिस्टर्ब है। शहनाज और सिद्धार्थ के बीच मे लड़ाई चल रही है। सिद्धार्थ को शहनाज से दिक्कतें होने लगी हैं। उन्हें यह कहता भी सुना गया कि वह अब शहनाज से बिलकुल भी बात नहीं करेंगे। क्योंकि बिग बॉस के घर में शहनाज का मूड मौसम की तरह बदलता है। ऐसे में एक बार फिर से शहनाज रश्मि और आसिम के साथ आ खड़ी हुई हैं। वहीं आसिम से नजदीकी की वजह से सिद्धार्थ ने शहनाज से बातचीत करना पूरी तरह से बंद कर दिया है। ऐसे में सिद्धार्थ को शहनाज फॉलो करती दिख रही हैं। अब घर में कुछ ऐसा हुआ जिससे सना का गुस्सा बेकाबू हो गया औऱ सना सिद्धार्थ पर बरस पड़ीं। इतना ही नहीं शहनाज ने सिद्धार्थ पर हाथ भी उठाया, उन्हें कॉलर से पकड़ कर खींचा और धक्का भी दिया।
बिग बॉस 13 में आसिम और सिद्धार्थ की लड़ाई हर रोज ही होती दिख रही है। आसिम घर में किसी भी तरह दिखना चाहते हैं इस वजह से एक बार फिर वो सिद्धार्थ शुक्ला से लड़ते दिख रहे हैं।
विशाल संचालक बन कर मनमानी कर रहे हैं। क्योंकि वो कह रहे हैं कि संचालक का फैसला आखिरी है। वहीं कैप्टेंसी टास्क में बेईमानी की वजह से घरवाले विशाल पर चढ़ बैठे हैं
शहनाज गिल घर में फ्लिप मारने के लिए जानी जाती हैं, इस बार उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला का साथ छोड़ कर आसिम रियाज का साथ देती दिख रही हैं। इस बीच दोनों में जमकर बहस हो रही हैं। इसके बाद सिड ने उन्हें बकवास करार दे दिया है।
बिग बॉस ने घर वालों को कैप्टेंसी टास्क दिया और इस टास्क के पहले राउंड को जीत कर माहिरा ने विशाल आदित्य सिंह को कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर दिया है। बिग बॉस ने माहिरा को पहला राउंड जीतने पर ये अधिकार दिया था कि वो किसी एक को बाहर कर सकती हैं।
बिग बॉस में आज कैप्टेंसी टास्क के दौरान सिद्धार्थ-शहनाज से कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसके बाद शहनाज उनका कॉलर से पकड़ कर झिंझोड़ती दिख रही हैं। इसके बाद सिद्धार्थ पर बरसीं शहनाज गिल।
घर वालों के कैप्टेंसी टास्क में आपसी झगड़े की वजह से बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क का पहला राउंड रद्द कर दिया।
बिग बॉस के आसिम को कैप्टेंसी टास्क से बाहर करने के बाद भी आसिम पारस से लड़ते नजर आ रहे हैं। इस बीच पारस ने आसिम को नल्ला कह कर बुलाया
बिग बॉस ने घर वालों को कैप्टेंसी का टास्क दिया है सिद्धार्थ और आसिम को हिना खान की मौजूदगी में झगड़ा करने के दंड स्वरूप कैप्टेंसी के टास्क से बाहर कर दिया है।
सिद्धार्थ और शहनाज आपस में बात कर रहे हैं इस दौरान शहनाज ने सिज से कहा कि तेरे लिए मैंने अपना कैरेक्टर खराब कर दिया, इस पर सिद्धार्थ कहते हैं ऐसा नहीं है।
बिग बॉस में रश्मि माहिरा का खाने को लेकर झगड़ा देखने को मिल रहा है। वहीं इस बीच पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई में किचन के काम को लेकर एक बार फिर झगड़ा होता दिखाई दे रहाी है। बात यहां तक पहुंच गई की पारस ने रश्मि से कह दिया कि आप काम से बचती हो।
पारस ने शेफाली जरीवाला को माहिरा के सामने को बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा हर चीज के लिए जबरदस्ती करती है। उनके नाम का टैटू भी उसने जबरदस्ती बनवाया था और मै कुछ कहता हूं तो वो रोना शुरू कर देती है।
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच लड़ाई के बाद सिड बैठकर सना से कहते दिख रहे हैं कि तुम्हें मैंने इस घर में सबसे ज्यादा पसंद किया है, तो मैं तुमसे नफरत तो कभी नहीं कर सकता लेकिन मैं तुमसे बाहर कभी टच में नहीं रहना चाहता हूं।
सिद्धार्थ शुक्ला -शहनाज गिल के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं, इस बीच शहनाज उनसे इरिटेट हो रही हैं।
बिग बॉस आज घर वालों को कैप्टेंसी के लिए एक टास्क देंगे, जिसमें घर वालों को मकड़ी के अंडों को बास्केट में डालना होगा। इस कार्य में विशाल आदित्य सिंह को संचालक बनाया जाएगा।
बिग बॉस में आज कैप्टेंसी टास्क के दौरान सिद्धार्थ-शहनाज से कुछ कहते हुए दिखाई देंगे जिसके बाद शहनाज उनको कॉलर से पकड़ कर झिंझोड़ देंगी। इसके बाद सभी घर वाले ये देख कर हैरान हो जाएंगे।
शहनाज का सिद्धार्थ के प्रति ये रवैया देख कर फैंस सना को जलनखोर तक बोल रहे हैं। इतना ही नहीं इस बात को लेकर घर में आरती और शहनाज के बीच भी तीखी नोंक-झोंक देखने को मिल रही हैं। कलर्स की तरफ से जारी किये गए एक प्रोमो वीडियो में दिख रहा है कि आरती-शहनाज में विवाद काफी बड़ जाता है। जिसे शांत करने के लिये घर वालों को बीच में आना पड़ता है।
विशाल आदित्य सिंह के संचालन में चल रहे कैप्टेंसी टास्क में बेईमानी के चलते ये कार्य रद्द होने के बाद, खुद बिग बॉस इस बात की घोषणा कर देंगे कि घर में दोबारा इम्यूनिटी को लेकर कोई भी कार्य नहीं कराया जाएगा।
कैप्टेंसी टास्त के संचालक विशाल आदित्य सिंह बेईमानी से टास्क के पहले राउंड के विजेता के रूप में शहनाज गिल का नाम लेंगे जिसके बाद बाकी घरवाले उनके इस फैसले का विरोध करते दिखेंगे। इसके बाद बिग बॉस खुद विशाल की आलोचना करते सुने जाएंगे।
बिग बॉस में रश्मि माहिरा का खाने को लेकर झगड़ा देखने को मिल रहा है। वहीं इस बीच पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई में किचन के काम को लेकर एक बार फिर झगड़ा होता दिखाई देगा। बात यहां तक पहुंच जाएगी की रश्मि- पारस से कह देंगी की तुम लोगों को इस्तेमाल करते हो।
बिग बॉस में आज कैप्टेंसी टास्क के दौरान सिद्धार्थ-शहनाज से कुछ कहते हुए दिखाई देंगे जिसके बाद शहनाज उनको कॉलर से पकड़ कर झिंझोड़ देंगी। इसके बाद सभी घर वाले ये देख कर हैरान हो जाएंगे।
बिग बॉस आज घर वालों को कैप्टेंसी के लिए एक टास्क देंगे, जिसमें घर वालों को मकड़ी के अंडों को बास्केट में डालना होगा। इस कार्य में विशाल आदित्य सिंह को संचालक बनाया जाएगा।