Bigg Boss 13 January 22 Episode Written Update: बिग बॉस के घर में आज नॉमिनेशन टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल की जगह आरती सिंह को सुरक्षित करते हैं। सिद्धार्थ की इस बात से शहनाज काफी ज्यादा खफा हो जाती हैं और सिद्धार्थ के पास जाकर उनसे कहती हैं कि सिड मैं तुमसे नफरत करती हूं।
इस दौरान आरती शहनाज के पास जाकर उन्हें समझाने की कोशिश करती हैं। लेकिन शहनाज, आरती से काफी बेरुखी से बात करती हैं जिसके जवाब में आरती, शहनाज से कहती हैं कि तुम मुझसे क्यों खफा हो मैंने क्या किया जिसपर शहनाज झल्लाते हुए कहती हैं कि मुझे तुमसे कोई बात नहीं करनी है तुम मुद्दा बना रही हो जिसे सब लोग देख रहे होंगे। शहनाज की बात सुनकर आरती भी बिफर जाती हैं और रश्मि को काफी कुछ सुना देती हैं।
वहीं घरवाले भी सिद्धार्थ के इस रवैये से काफी ज्यादा शॉक नजर आते हैं। रश्मि शहनाज के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि सना का पूरा गेम सिड से ही है लेकिन अब सिड अपना गेम खेल रहा है। बता दें कि इस बार बिग बॉस के घर से नॉमिनेट होने कि लिए सिद्धार्थ और शहनाज को छोड़कर सभी घरवाले नॉमिनेट हुए हैं।
Highlights
सोशल मीडिया पर सिडनाज फैंस काफी मायूस हैं क्योंकि सना काफी इमोशनल हर्ट होती नजर आ रही हैं। सना के फ्लिप से सिद्धार्थ गुस्से में आते दिखथ रहे हैं और एटीट्यूड दे रहे हैं। ऐसेमें सना फैंस उनके बचाव में आगे आए हैं। सना को ट्विटर पर काफी सपोर्ट मिल रहा है। कहा जा रहा हैकि सना बढ़िया खेल रही हैं और अब इसे खत्म करदें जो घर अंदर चल रहा है।
बिग बॉस खत्म होने में अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं लेकिन घर वालों में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ आसिम और सिड के बीच तकरार देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई भी एक दूसरे के लिए आग उगलते देखे जा रहे हैं।
शहनाज का सिद्धार्थ के प्रति ये रवैया देख कर फैंस सना को जलनखोर तक बोल रहे हैं। इतना ही नहीं इस बात को लेकर घर में आरती और शहनाज के बीच भी तीखी नोंक-झोंक देखने को मिल रही हैं। कलर्स की तरफ से जारी किये गए एक प्रोमो वीडियो में दिख रहा है कि आरती-शहनाज में विवाद काफी बड़ जाता है। जिसे शांत करने के लिये घर वालों को बीच में आना पड़ता है।
सिद्धार्थ-आसिम में हुई तीखी तकरार के बाद भी शहनाज-आसिम के साथ बैठी दिखाई दे रही थीं।वहीं घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया होनी है, जिसमें, सिद्धार्थ- शहनाज की जगह आरती सिंह को सेव करते हैं। जिसके बाद शहनाज बुरी तरह चिढ़ जाती हैं और सिद्धार्थ से कहती हैं मै तुमसे नफरत करती हूं।
बिग बॉस के घर में सिडनाज के नाम से मशहूर हुए शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के रिश्ते में खटास दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में शहनाद-सिद्धार्थ के बीच हुई लड़ाई के बाद सना को आसिम, रश्मि और विशाल के साथ बैठे हुए देखा गया था। जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज से खासा नाराज हो गए थे।
बिग बॉस के घर में शहनाज गिल इन दिनों काफी अपसेट नजर आ रही हैं क्योंकि सिद्धार्थ शुक्ला उनसे बात हीं कर रहे हैं। सिद्धार्थ के पीछे पीछे शहनाज उन्हें मनाते दिख रही हैं। लेकिन सना के फ्लिप की वजह से व ह बेहद नाराज हैं। सोशल मीडिया पर शहनाज फैंस उनका साथ दे रहे हैंऔर कह रहे हैं कि शहनाज आपको लूज करने की जरूरत नहीं आप स्ट्रॉन्ग बनकर रहो।
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच लड़ाई के बाद सिड बैठकर सना से कहते दिख रहे हैं कि तुम्हें मैंने इस घर में सबसे ज्यादा पसंद किया है, तो मैं तुमसे नफरत तो कभी नहीं कर सकता लेकिन मैं तुमसे बाहर कभी टच में नहीं रहना चाहता हूं।
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच लड़ाई बढ़ गई है। इस बीच शहनाज सिद्धार्थ को मनाती दिखीं लेकिन सिड उनकी बातों को इग्नोर करते नजर आए।
माहिरा और रश्मि के बीच खाने को लेकर लड़ाई हो रही है। इस बीच माहिरा जोर जोर से रश्मि को पागल बोल रही हैं। पारस ने माहिरा से कहा ये तुम्हें बरदाश्त नहीं कर सकती।
माहिरा और रश्मि के बीच खाने को लेकर लड़ाई हो रही है। इस बीच रश्मि ने जोर से चिल्ला कर माहिरा को जेलिस बोल दिया। इस बीच पारस भी लड़ाई में कूद पड़े हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला ने नॉमिनेशन में शहनाज की जगह आरती को सुरक्षित कर दिया। जिसके बाद शहनाज-माहिरा से कहती दिखीं की सिद्धार्थ को देख कर मुझे हर्ट फील हो रहा है।
बिग बॉस 13 आज के नॉमिनेशन में सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल को छोड़ कर पूरा घर नॉमिनेट हो गया है
माहिरा और रश्मि में खाने को लेकर लड़ाई हो रही है, इस बीच फिर से पारस छाबड़ा माहिरा का पक्ष लेने बीच में आ गए हैं, इससे पहले माहिरा के बीच में पारस को बोलने के लिए सलमान खान डांट चुके हैं।
शहनाज और आरती के बीच आज बिग बॉस के घर में जमकर बहस होती है शहनाज आपा खोकर आरती के लिए अपशब्दों का प्रयोग करती हैं जिसपर दोनों के बीच बात काफी ज्यादा बढ़ जाती है अब देखना होगा की सलमान इन दोनों पर क्या एक्शन रहते हैं।
शहनाज और आरती के बीच लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि शहनाज आपा खो देती हैं और आरती को गाली दे देती हैं। सभी घरवाले फिलहाल दोनों के बीच समझौता कराने की कोशिश कर रहे हैं।
आरती और माहिरा के बीच बढ़ती लड़ाई के बाद माहिरा शहनाज को समझाने की कोशिश करती हैं। फिलहाल शहनाज अपने आंसू नहीं रोक पा रही हैं और फूट फूटकर रो रही हैं।
बिग बॉस के घर में आरती और शहनाज के बीच जमकर लड़ाई हो रही है दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
आरती शहनाज के पास जाकर उन्हें समझाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन शहनाज, आरती से काफी बेरुखी से बात करती हैं जिसके जवाब में आरती, शहनाज से कहती हैं कि तुम मुझसे क्यों खफा हो मैंने क्या किया जिसपर शहनाज झल्लाते हुए कहती हैं कि मुझे तुमसे कोई बात नहीं करनी है तुम मुद्दा बना रही हो जिसे सब लोग देख रहे होंगे। शहनाज की बात सुनकर आरती भी बिफर जाती हैं और रश्मि को काफी कुछ सुना देती हैं।
बिग बॉस 13 आसिम और सिद्धार्थ में जबरदस्त लड़ाई फैंस को देखने को मिली। इसके अलावा अब माहिरा और रश्मि के बीच की खटास भी खुल कर सामने आने लगी हैं। पिछले वीकेंड का वार एपिसोड से शुरू हुई लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है और आए दिन किसी ना किसी बात पर दोनों एक दूसरे को निशाना बनाती दिख रही हैं।
बिग बॉस के घर में नॉमिनेश प्रक्रिया के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला को किसी एक को सेव करना था लेकिन उन्होंने शहनाज को छोड़कर आरती को सेव कर दिया जिसके बाद आरती और शहनाज में जमकर तकरार हुई।
जल्द ही दर्शकों को बिग बॉस के घर में 5 नए सदस्य देखने को मिलने वाले हैं और ये वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स फिनाले से पहले घरवालों के सामने नई मुसीबत पैदा करते हुए दिखेंगे। मालूम हो कि ये सदस्य बिग बॉस के घर में ज्यादा दिन तक नहीं टिकने वाले इन्हें मेकर्स घर में केवल रोमांच पैदा करने के लिए भेज रहे हैं।
अकांक्षा पुरी जल्द बिग बॉस हाउस में जा सकती हैं। शो में अकांक्षा एक टास्क के लिए आएंगी। अकांक्षा बिग बॉस में अपकमिंग वीक में नजर आ सकती हैं। हालांकि अभी तक अकांक्षा के रियलिटी शो में आने पर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
बिग बॉस 13 में आसिम से लडाई के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 छोड़ने का फैसला कंफेशन रूम में बिग बॉस से कहा कि मै जाना चाहता हूं।