Bigg Boss 13, 2 January Episode: बिग बॉस के घर में आनेवाले हैं जाने माने ज्योतिष- प्रेम ज्योतिष। ऐसे में घरवालों को एक एक कर पंडित जी ने नए साल को लेकर जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें और फैसलों के बारे में सलाह दी। इस पर रश्मि को ज्योतिष ने एक बड़ा इशारा दिया। रश्मि से कहा गया है कि वह जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें। बता दें, पिछले कुछ दिनों से अरहान और रश्मि के रिश्तों पर आए दिन मुसीबतें आ रही हैं।

अरहान को लेकर कई बड़े खुलासे भी हुए। सलमान खान के अलावा रश्मि के घरवालों ने भी उन्हें अरहान को लेकर कोई भी फैसला न लेने की बात कही थी। फिर भी सलमान के खुलासे के बाद रश्मि ने अरहान को आईलवयू कह दिया था। इसके बाद से ही रश्मि को लेकर कहा जाने लगा कि वह किस दिशा में जा रही हैं वह खुद नहीं जानतीं। घरवालों ने भी उन्हें दिशाहीन कहा था। हाल ही में देबोलीना भी आई थीं घर में। टास्क के दौरान उन्होंने भी रश्मि से अरहान को लेकर सवाल जवाब किए थे। अब पंडित जी ने भी रश्मि को कोई फैसला न लेने को लेकर सलाह दी है।

बिग बॉस के घर में शहनाज की कैप्टेंसी का आखिरी दिन है फिर भी कोई उन्हें सपोर्ट करने को तैयार नहीं। घर के अंदर शहनाज इसी वजह से परेशान होती दिखीं। सुबह 8 बजे का गाना बजने के बाद जब घरवाले उठकर फिर से सोने लगे तो कुकड़ूकू बजने लगे। इसके बाद तो शहनाज के इम्तेहान की घड़ी शुरू हो गई। सभी घरवाले इस बीच उन्हें कहते नजर आए कि -‘शहनाज सोने दे वैसे भी तेरी कैप्टेंसी का आखिरी दिन है।’ शहनाज इतनी परेशान हो गईं कि वह जमीन पर बैठ कर चप्पल बजाती दिखीं। तो वहीं रश्मि को कहती नजर आईं कि वह हंसे नहीं नहीं। शहनाज ने कहा- ‘रश्मि ज्यादा हंस मत नहीं तो तेरे दांत तोड़ दूंगी।’

इसके अलावा कैप्टन शहनाज विशाल से कहती है कि वह रश्मि नहीं पारस छाबड़ा को नॉमिनेट करना चाहती थी। सना ने माना कि पारस की कई सारी बातें ठीक नहीं होती और उसे हर्ट करती हैं। वहीं बिग बॉस के बॉस्केट टास्क के दौरान एक बार फिर आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला की भारी बहस हो जाती है। बहस इतनी बढ़ जाती है कि आरती फिर बीच में आ जाती हैं और आसिम से उलझ जाती है। इसके बाद विशाल और सिड भी आपस में हाथापाई कर लेते हैं।

बता दें आसिम और शेफाली बग्गा एक टीम में हैं और सिडनाज एक टीम में। लड़ाई झगड़े के चलते बिग बॉस टास्क को बीच में ही रोक देते हैं। सबको समझाकर फिर से टास्क शुरू होता है लेकिन दूसरी बार भी विशाल-आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच झगड़े होने लगते हैं जिसकी वजह से बिग बॉस टास्क को ही रद्द कर देते हैं।

 

 

Live Blog

20:21 (IST)03 Jan 2020
रश्मि को लेकर प्रेम ज्योतिष ने ये कहा

रश्मि देसाई से  प्रेम ज्योतिष ने बोला कि आपको अभी किसी भी रिलेशनशिप में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला को प्रेम ज्योतिष ने उनके भाग्य को पढ़ते हुए कहा-आपने अपने रिलेशनशिप में विश्वास में काफी मात खाई है।

17:33 (IST)03 Jan 2020
रश्मि के अलावा पारस और सिद्धार्थ को लेकर भी हुई भविष्यवाणी

रश्मि के अलावा शो में पारस और सिद्धार्थ को लेकर भी भविष्यवाणी की जाएगी। पारस के लिए कहा जाएगा कि उनके रिलेशनशिप में बदलाव आ सकते हैं। वहीं सिद्धार्थ को लेकर कहा जाएगा कि उन्होंने बहुत लोगों पर विश्वास किया पर उनका विश्वास टूटा। आगे देखें वीडियों:-

13:14 (IST)03 Jan 2020
मत लेना कोई बड़ा फैसला- हर कोई बोल रहा रश्मि को..

सलमान ने अरहान को लेकर बड़ा खुलासा किया था। सलमान ने बताया था कि अरहान शादीशुदा हैंऔर उनका एक बेटा भी है। हालांकि अरहान ने कहा था कि अब वह न सभी चीजों से बहुत दूर हैं। अरहान को लेकर रश्मि के भाई ने उन्हें हिंट देने घर के अंदर आए थे। उन्होंने कहा था कि घर के अंदर रहते हुए कोई भी बड़ा फैसला मत लेलेना।

12:03 (IST)03 Jan 2020
नए साल पर भी झगड़े रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की शुरुआती एपिसोड से ही अनबन होती रही है। शो के बीच में रश्मि देसाई और उनकी फ्रेंड देबोलीना कम वोट की वजह से बाहर हो गए थे लेकिन शो में रश्मि की वापसी हुई तो ये अनबन और विकराल रूप ले लिया। इसको लेकर हाल ही में अरहान खान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हाथापाई तक हो चुकी है। अब सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शहनाज गिल की दोस्ती शो का केंद्रबिंदु बना हुआ है। रश्मि के साथ बार बार हो रहे झगड़े को लेकर शहनाज ने उन्हें वार्न करते हुए कह दिया है कि वह सिद्धार्थ शुक्ला से दूर रहे नहीं तो उनका मुंह तोड़ देंगी।

12:02 (IST)03 Jan 2020
शहनाज ने नॉमिनेशन के लिए लिया जब रश्मि का नाम..

नॉमिनेशन की प्रक्रिया में बिग बॉस शहनाज गिल को एक ऐसे कंटेस्टेंट का नाम लेने के लिए कहते हैं जिसे वे सीधे सीधे नॉमिनेट करना चाहती हैं। शहनाज रश्मि का नाम लेती है। शहनाज कहती हैं कि रश्मि झूठा प्यार जताती है। यहीं नहीं शहनाज रश्मि से आगे कहती हैं-आपने मुझे एक बायस्ड कैप्टन बोला, काफी तंग भी किया। इसके बाद शहनाज रश्मि को हल्के अंदाज में धमकी देती हैं। कहती हैं कि मेरे दोस्त सिद्धार्थ के लिए एक शब्द भी मत बोलना वरना मैं तेरा मुंह तोड़ दूंगी। तू सिद्धार्थ शुक्ला से दूर रह। बता दें हाल ही में शहनाज ने कहा था कि सिद्धार्थ शुक्ला जैसा ही उनको पति चाहिए। सिड उनकी जरूरत और प्यार दोनों हैं।

11:19 (IST)03 Jan 2020
शहनाज घर में परेशान हो गईं, फैंस बोले 'सना अब नहीं बनेगी दोबारा कैप्टन'

शहनाज घर में परेशान हो गईं, फैंस बोले 'सना अब नहीं बनेगी दोबारा कैप्टन'

23:26 (IST)02 Jan 2020
टास्क के दौरान एक-दूसरे से उलझे सिद्धार्थ और विशाल

बॉस्केट टास्क के दौरान एक-दूसरे से विशाल और सिद्धार्थ शुक्ला उलझ जाते हैं। विशाल सिड एक दूसरे को मां बाप तक की गाली देने लगते हैं। दोनों धक्का मुक्की तक कर लेते हैं। 

23:10 (IST)02 Jan 2020
आसिम से फिर भिड़े सिद्धार्थ शुक्ला

सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम की टास्क के दौरान एक बार फिर लड़ाई हो गई। बहस इतनी बढ़ जाती है कि आरती फिर बीच में आ जाती हैं और आसिम से उलझ जाती है। बता दें आसिम और शेफाली बग्गा एक टीम में हैं और सिडनाज एक टीम में।

23:04 (IST)02 Jan 2020
मेहनत करने वालों थोड़ा पढ़ना लिखना सीख लो...

सिद्धार्थ शुक्ला बॉस्केट टास्क के नियमों में अपने हिसाब से फेरबलदल करने को लेकर विशाल और मधुरिमा का सिद्धार्थ शुक्ला माखौल उड़ाते हुए कहता है-मेहनत करने वालों थोड़ा पढ़ना लिखना सीख लो। मधुरिमा इस टास्क की संचालक बनी है।

22:59 (IST)02 Jan 2020
शहनाज की कैप्टेंसी का आखिरी वक्त

शहनाज की कैप्टेंसी अब खत्म होने वाली है। आखिरी समय में भी घरवाले सना की कैप्टेंसी की कद्र नहीं करते हैं और सोते रहते हैं। सना लाख कोशिश करती है लेकिन कोई उसकी बात नहीं सुनता

22:46 (IST)02 Jan 2020
रश्मि नहीं इसे नॉमिनेट करना चाहती थी सना

शहनाज गिल बताती है कि वह रश्मि ने हीं पारस को नॉमिनेट करना चाहती थी। सना कहती है कि पारस की कई बातें उसे हर्ट करती हैं। सना नाराज सिड को मना रही है।

22:41 (IST)02 Jan 2020
विशाल से बातें करने पर सना पर भड़का सिद्धार्थ

सना विशाल और रश्मि से कुछ देर पहले बातें कर रही थी। सिद्धार्थ शुक्ला यह नजारा देख लेता है और मन ही मन काफी दुखी होता है। जब सना आती है तो वह पूछता है कि क्या ज्ञान मिला। सना कहती है कि विशाल मेरे बारे में कुछ बातें करेक्ट कर रहा था। वह कुछ सही है। इस पर सिड काफी नाराज हो जाता है और कहता है फिर उनके पास ही चली जा। इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला सना से अकेले में सारी चीजें साफ करता है।

22:37 (IST)02 Jan 2020
विशाल से बातें करने पर नाराज हुआ सिड, कहा- क्या ज्ञान मिला

सना सिड से कहती है विशाल ने मुझे किसी बात को लेकर करेक्ट किया। इसपर सिद्धार्थ ने कहा फिर तू उसी के साथ जा। तू रश्मि, विशाल शेफाली के पास ही जा। वही तेरे लिए अच्छे हैं।

22:18 (IST)02 Jan 2020
नॉमिनेशन में आने से बौखलाईं माहिरा शर्मा

रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा एक-दूसरे के साथ जमकर बहस करते हुए नजर नॉमिनेशन के बाद विशाल आदित्य सिंह और रश्मि देसाई माहिरा शर्मा के बारे में एक दूसरे से बात करते हैं। विशाल कहते हैं कि माहिरा नहीं खेलेगी जिस पर रश्मि कहती हैं कि वो एक गलीच (गंदी) इंसान है। माहिरा, रश्मि के द्वारा बोले गए इस शब्द को सुन लेती हैं और गुस्से में रश्मि पर बिफर पड़ती हैं। माहिरा, रश्मि को ताना मारते हुए कहती हैं कि अगर हिम्मत है तो सामने बात किया करो पीठ पीछे नहीं। शो में कुछ कर लो रश्मि आंटी।

21:46 (IST)02 Jan 2020
Bigg Boss 13: ऐसे शहनाज ने रश्मि देसाई को किया वार्न

रश्मि के साथ बार बार हो रहे झगड़े को लेकर शहनाज ने उन्हें वार्न करते हुए कह दिया है कि वह सिद्धार्थ शुक्ला से दूर रहे नहीं तो उनका मुंह तोड़ देंगी।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#beautiful #sidnaaz #sidnaz #sidnaazforever #sidnaaz #bb13 #bb13onvoot #bb #biggboss13 #biggboss #biggboss #sidnaazfam #sidnaazloversbb13 #sidnaazloversbb13

A post shared by sidnaaz (@pricnce_of_dream) on

21:18 (IST)02 Jan 2020
नए साल के पहले दिन ये 6 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

बिग बॉस में नए साल की शुरुआत 6 कंटेस्टेंट्स के नॉमिनेशन के साथ हुई।  इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 सदस्य नॉमिनेट हुए जिनमें- मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह, शेफाली जरीवाला, माहिरा शर्मा, शेफाली बग्गा और रश्मि देसाई शामिल हैं। शहनाज गिल ने खुद को मिले स्पेशल पावर का इस्तेमाल करते हुए रश्मि देसाई को नॉमिनेट किया। नॉमिनेशन के वक्त घरवालों ने माहिरा शर्मा को ज्यादा टारगेट किया।

20:57 (IST)02 Jan 2020
सिडनाज हुए एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार

सिड और शहनाज एक दूसरे से प्यार का इजहार करने के साथ ही एक-दूसरे की पसंद ना पसंद तक की बात करते नजर आए। गार्डेन एरिया में बैठी आरती सिंह सिद्धार्थ शुक्ला से पूछती हैं आपको मनाना सबसे मुश्किल है, शहनाज आपको कैसे मना लेती हैं? इसके जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं कि मुझे शहनाज कौर गिल पसंद है। आरती आगे पूछती है कि आप किस तरह से शहनाज को पसंद करते हैं जिसपर सिड ने कहा- दोस्त के नाते ये मुझे पसंद है। मुझे शहनाज में कुछ भी पसंद नहीं है लेकिन सब कुछ पसंद है।