Bigg Boss 13:  बिग बॉस में वीकेंड के वार में सलमान काफी गुस्से भरे लहजे में घरवालों से पेश आते हैं। सलमान ने पारस छापड़ा को वार्निंग देते हुए कहा कि आप माहिरा के साथ जो कर रहे हैं ये फ्रेंडशिप से ऊपर की चीज है। वहीं विशाल मधुरिमा के व्यवहार को लेकर उनको लताड़ लगाते हैं। सलमान कहते हैं कि आपको पहले ही बताया था कि यह आपका टेलीविजन नहीं है लेकिन आपने नहीं माना। सलमान ने मधुरिमा को सजा देते हुए शो से बाहर निकाल दिया। सलमान ने विशाल से कहा- मैंने अपने शो नच बलिए में भी कहा था कि आपकी गर्लफ्रेंड घर में आ रही है जिसका ध्यान रखना है लेकिन आपने ऐसा कुछ नहीं किया।

वहीं सलमान पारस पर भी काफी गुस्सा जाहिर करते हैं। सलमान कहते हैं कि आप माहिरा के साथ जो कर रहे हैं ये फ्रेंडशिप से ऊपर की चीज है। के इस बात पर पारस आपत्ति करते हैं। इसके बाद सलमान गुस्सा होते हुए माहिरा से कहते हैं कि पारस ने अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी से कहा है कि मैं थोड़ा बहुत ऐसा करूंगा लेकिन ये सिर्फ गेम के लिए होगा। इस बात पर तो पारस कहता है ये ब्लेम पता नहीं कहां..लेकिन बीच में ही सलमान पारस से तू कहकर बात करने लगते हैं और कहते हैं पारस अपनी आवाज नीचे रख। माहिरा इस पर पारस से लड़ने लग जाती है।

Live Blog

Highlights

    22:31 (IST)18 Jan 2020
    'अब मैं बोलता हूं तेरे को मिल मुझे बाहर'

    सलमान गुस्से भरे लहजे में पारस से कहते हैं- खड़ा हूं यहां पर बात कर रहा हूं कि गेम कितना है और रिएलिटी कितनी हैं। मैं कितना कंट्रोल कर रहा हूं...। पारस पर इतने सलमान गुस्सा हो जाते हैं कि तू तड़ाक बोलते हुए कहते हैं कि अब मैं बोलता हूं तेरे को मिल मुझे बाहर

    22:19 (IST)18 Jan 2020
    पारस पर बुरी तरह भड़के सलमान खान

    सलमान ने पारस छापड़ा को वार्निंग देते हुए कहा कि आप माहिरा के साथ जो कर रहे हैं ये फ्रेंडशिप से ऊपर की चीज है। सलमान के इस बात पर पारस आपत्ति करते हैं। इसके बाद सलमान गुस्सा होते हुए माहिरा से कहते हैं कि पारस ने अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी से पहले ही कह चुका है कि मैं थोड़ा बहुत ऐसा करूंगा लेकिन ये सिर्फ गेम के लिए होगा। इस बात पर तो पारस कहता है ये ब्लेम पता नहीं कहां..लेकिन बीच में ही सलमान पारस से तू कहकर बात करने लगते हैं और कहते हैं पारस अपनी आवाज नीचे रख। ये तरीका मुझसे मत इस्तेमाल करना। 

    22:03 (IST)18 Jan 2020
    शहनाज के पिता के साथ बुरी तरह से पेश आने पर पारस को सलमान ने लताड़ा

    पारस ने सना के पिता के साथ जैसा बर्ताव किया उसको लेकर सलमान थोड़े नाराज हुए और कहा आपने सना के पिता के साथ कैसे पेश आए। पारस कहा कि उस वक्त मैं गुस्से में था। सलमान ने इसपर कहा, वह किसी के पिता हैं। आपने शहनाज के फादर के साथ ठीक तरीके से पेश नहीं आए। अगर मैं होता तो चुपचाप सुन लेता। लेकिन आपने ऐसा नहीं किया। सलमान फिर पारस से पूछते हैं कि आपकी मां ने क्या कहा। कहा कि 36 आएंगी 36 जाएंगी लेकिन तेरी वाली तेरी मां ही ले आएगी।

    21:55 (IST)18 Jan 2020
    सिद्धार्थ शुक्ला के सामने ही शहनाज ने गौतम गुलाटी से किया रोमांस और डांस

    बिग बॉस में घर के अंदर गौतम गुलाटी, करण सिंह ग्रोवर और बिंदु दारा सिंह की एंट्री हुई। करण ने जहां आरती को इसी तरह गेम खेलते रहने की नसीहत दी वहीं बिंदु पारस को कई टिप्स दे कर गए। इसके बाद गौतम आए जिनको देख कर शहनाज क्रेजी हो जाती हैं। वह सिद्धार्थ के सामने ही गौतम के साथ रोमांस और डांस करती हैं। गौतम कहते हैं कि सिड यहीं खड़ा है जिसपर सना कहती हैं कि अभी मुझे कोई नहीं दिख रहा है...

    21:47 (IST)18 Jan 2020
    'दो लोगों के बीच में घूसना बुरा होता है'

    असीम को सलमान कहते हैं कि हिमांशी को लेकर एक बार कहा था कि वह इंगेज है। इसपर असीम कहते हैं कि वह मुझसे बताई थी कि बस रिंग ही पहनाई थी। सलमान कहते हैं कि इसका क्या मतलब हुआ। वह डेट कर चुके थे और आपकी वजह से उसकी सगाई टूट गई है। दो लोगों के बीच में घूसना बुरा होता है।

    21:41 (IST)18 Jan 2020
    नासा वाले भी हैरान हैं कि आप कैसे कर लेती हैं

    सलमान खान आरती से कहते हैं कि आप हर जगह कैसे मौजूद रहती हैं। इसके बाद सलमान कुछ तस्वीरें दिखाते हैं जिसमें आरती सिद्धार्थ और शहनाज के लव मोमेंट को घूर रही होती हैं। इन तस्वीरों के देख सारे घरवाले खूब ठहाके लगाते हैं।

    21:34 (IST)18 Jan 2020
    विशाल ने कहा- मधुरिमा मेरी इज्जत ही नहीं करती थी

    जितना मैं उसे प्यार करता हूं ना अगर इसका 50 पर्सेंट भी करती तो वह मेरी इज्जत करती। इस बात पर पारस ने रजामंदी जताई। विशाल ने सलमान से कहा कि दो लोगों के बीच कई सारे जज बने हुए हैं।

    21:27 (IST)18 Jan 2020
    'अब आपकी शख्सियत को देखना है'

    सलमान खान ने मधुरिमा को घर से बाहर निकाल  दिया है। वहीं सलमान विशाल को जेल से बाहर निकलवाते हैं और पूछते हैं कि आप चाहते थे मधुरिमा घर से बाहर चली जाए वह चली गई जिसपर विशाल कहते हैं कि इस बार मैं नहीं चाहता था। मैं बिग बॉस से ऐसा कुछ नहीं कहा था।

    21:22 (IST)18 Jan 2020
    यह आपका टेलीविजन नहीं है विशाल-मधुरिमा

    सलमान कहते हैं कि आपको पहले ही बताया था कि यह आपका टेलीविजन नहीं है लेकिन आपने नहीं माना। सलमान ने मधुरिमा को सजा देते हुए शो से बाहर निकाल दिया। सलमान ने विशाल सेस कहा- मैंने अपने शो नच बलिए में भी कहा था कि आपकी गर्लफ्रेंड घर में आ रही है जिसका ध्यान रखना है लेकिन आपने ऐसा कुछ नहीं किया।

    21:17 (IST)18 Jan 2020
    शहनाज के हंसने पर नाराज हुए सलमान

    सलमान घरवालों के विशाल के पैन फ्राई से मारते हुए वीडियो प्ले किया और सारी हरकत दिखाई जिसपर शहनाज हंसती हैं। इसको लेकर सना पर सलमान नाराज होते हैं और कहते हैं, तुमने सिद्धार्थ को भी चार चांटे मारे हैं तो तुमको लगता है कि सब ओके है। तुमने वार्निंग के बाद भी एक चांटे मारे और तुम बाहर ये हरकत विशाल के साथ आजमा लेना।

    21:13 (IST)18 Jan 2020
    घरवाले क्या बोले विशाल-मधुरिमा को लेकर

    सलमान तंज कसते हुए कहते हैं आप लोगों से कोई शिकायत नहीं है। क्योंकि इंसान ही हैं गलती तो हो ही जाती है। वहीं घरवालों से सलमान पूछते हैं कि विशाल और मधुरिमा से कसूर किसका है। इसपर शहनाज विशाल को कसूरवार ठहराती है वहीं रश्मि ने विशाल और मधुरिमा दोनों को ही दोषी ठहराया।

    21:06 (IST)18 Jan 2020
    पानी फेंकना पानी का तौहीन है

    सलमान विशाल और मधुरिमा को उनके व्यवहार को लेकर कहते हैं कि पानी फेंकना किसी की तौहीन नहीं है बल्कि पानी की ही तौहीन है। क्योंकि कितने गरीब लोगों के इसके लिए तरसते हैं।