Bigg Boss 13: वीकेंड के वार में 15 दिसंबर को बिग बॉस के घर में इस शो के पूर्व कंटेस्टेंट हिना खान और प्रियंका शर्मा पहुंचे। दोनों ने पहले तो शो के होस्ट सलमान खान संग खूब मस्ती की और बाद में घर के सदस्यों से मिले। इस दौरान हिना और प्रियांक ने हाउसमेट्स को एक टास्क दिया जिसमें सभी को अपना- अपना दोस्त, खतरा और जीरो बताना था। ज्यादातर लोगों ने जीरो में मधुरिमा को रखा और खतरा के रूप में पारस छाबड़ा और असीम रियाज को बताया। टास्क में जब पारस की बारी तो उन्होंने दोस्त में माहिरा शर्मा को रखा और हिना को खतरा बताया जबकि जीरो वह असीम रियाज को मानते हैं। पारस ने घर आए खास मेहमानों से कहा कि भले ही घर वालों की नजर में असीम एक मजबूत कंटेस्टेंट हों लेकिन मेरे लिए वह जीरो है। यह बात सुन हिना खान पारस से कहती हैं कि बाहर असीम को दर्शक पसंद करते हैं। उसका गेम प्लान लोगों को पसंद आता है।
बता दें हिना की यह बात शो मेकर्स ने वीकेंड के वार में नहीं दिखाई और सीन काट दिया गया। जबकि इस सीन को मेकर्स ने प्रोमो में दर्शाया था, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। असीम और हिना के फैंस वीडियो शेयर कर सवाल खड़े कर रहे हैं कि मेकर्स ने आखिर यह सीन क्यों कट कर दिया। गौरतलब है कि हिना ने सलमान खान को बताया था कि वह असीम को अपना पसंदीदा कंटेस्टेंट मानती हैं और उन्हें उनका गेम प्लान भी काफी पसंद है।
हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है कि जिसे मेकर्स ने एपिसोड से कट किया है इससे पहले भी शनिवार को आए वीकेंड के वार से एक सीन पर कैंची चलाई गई थी। मेकर्स ने उस वीडियो को कट कर दिया था जिसमें हितेन तेजवानी और काम्या पंजाबी हिंदुस्तानी भाऊ को शो में बहन-बेटियां बनाने को लेकर जमकर फटकारते दिखे थे। अब विकास फाटक बिग बॉस के घर से बेघर हो चुके हैं। सलमान ने पहले एविक्शन के लिए मधुमिरा का नाम लिया था और दूसरे दिन शहनाज के साथ भी एक घर से निकाले जाने का एक प्रैंक हुआ था लेकिन आउट हुए भाऊ। बिग बॉस से संबंधित हर जानकारी के लिए बने रहिए जनसत्ता के साथ।
Did You Notice Promo Main Hina Paras Se Bolti Hai Use Bahar Bahut Pasand Kar raha Hai But Episode Main Nhi Dekha Maine
Its So Disgusting By Makera
Why Asim Video Edit#Asim #AsimRiaz #AsiMansi #BB13 #BiggBos13 @EndemolShineIND @ColorsTV @Sudhanshu_Vats @justvoot @BiggBoss pic.twitter.com/bALGZ6OiOD— Follow @Beingkhanumar #BB13 (@Beingkhanumar) December 15, 2019

