Bigg Boss 13: बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना घर से बाहर निकलकर भी सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में वह Voot पर आने वाले प्रियांक शर्मा के चैट शो में पहुंची, जहां पर उन्होंने शो से जुड़ीं तमाम बातें की। इसी दौरान उन्होंने शहनाज गिल से अपनी दोस्ती और दुश्मनी को लेकर भी काफी कुछ कहा। प्रियांक ने जब हिमांशी से पूछा कि आपके लिए शहनाज गिल कौन है? पंजाब की कैटरीना कैफ या फिर राखी सावंत। इस सवाल के जवाब में हिमांशी ने कहा कि मेरे लिए वो शहनाज गिल ही हैं न पंजाब की कैटरानी कैफ और न ही राखी सावंत। वह उनके बारे में ज्यादा कुछ कमेंट नहीं करेंगी। प्रियांक ने हिमांशी से पूछा कि क्या बाहर आकर आप शहनाज से मिलेंगी तो उन्होंने कहा कि नहीं। क्योंकि शहनाज से उन्हें अच्छी वाइव्स नहीं मिलती है।

उनसे पूछा गया कि क्या आप शहनाज से अब भी नफरत करती हैं या वह आपकी दोस्त बन चुकीं। इस प्रश्न पर हिमांशी ने अपना प्रतिक्रिया दी कि अभी वह शहनाज के प्रति ना नफरत रखती हैं और न प्यार सब न्यूट्रल है। इसी दौरान हिमांशी ने बताया कि वह माहिरा को बिल्कुल पसंद नहीं करती और न ही कभी उनसे मिलना चाहेंगी। घर से बेघर हुईं हिमांशी ने कहा कि वह काफी शांत स्वभाव वाली इंसान हैं और यही वजह है कि शो में वह ज्यादा दिन नहीं रह पाईं।

शो में रहते हुए हिमांशी ज्यादातर शेफाली जरीवाला और असीम रियाज के साथ टाइम बिताती थीं और इसीलिए चैट शो के होस्ट ने उनसे पूछा कि आप किसको ज्यादा मिस करेंगी तो उन्होंने बताया कि शेफाली। क्योंकि वह उनकी बहन जैसी हैं जिन्होंने घर में उनका काफी ध्यान रखा। उन्होंने यह भी कहा कि असीम भी उनके अच्छे दोस्त हैं लेकिन शेफाली से उनकी ज्यादा देर तक दिल से बातें होती थीं। दोनों में अगर चूज करने वाली आएगी तो मैं शेफाली का नाम लूंगी।

अरहान और रश्मि के गेम प्लान को लेकर हिमांशी का कहना है कि दोनों के बीच काफी मिसमैच हैं। रश्मि काफी स्मार्ट और स्ट्रॉन्ग हैं और अरहान रिएक्ट ज्यादा करते हैं। सिद्धार्थ के साथ रिश्ते को लेकर हिमांशी से जब पूछा गया कि क्या हुआ पहले दोस्ती थी और बाद में आप दोनों अलग हो गए। तब हिमांशी ने बताया कि पहले भाऊ के चलते मेरी सिद से अच्छे से बातचीत थी क्योंकि उस दौरान शहनाज दूसरे ग्रुप में थी। तब शहनाज ने कहा था कि मुझे पसंद नहीं कि मेरा क्लोज फ्रेंड उसके साथ बैठे और बातचीत करे जिससे वह खुद बात नहीं करती। इसके बाद से वह सिद्धार्थ से कम बातचीत करने लगीं।