Bigg Boss 13 Finale, Finalist Contestants: बिग बॉस 13 (Bigg Boss) के ग्रांड फिनाले का सबको बेसब्री से इंतजार है। शनिवार रात नौ बजे से इसका फिनाले शुरू होने वाला है।ऐसे में शो के फिनाले एपिसोड के टेलिकास्ट होने का फैंस को काफी इंतजार है। हर किसी की जुबान पर बस एक ही बात है कि बिग बॉस के इस ऐतिहासिक सीजन 13 का विजेता कौन होगा।अबतक खबरों के अनुसार शो से पारस छाबड़ा,आरती सिंह, रश्मि देसाई बाहर हो चुके हैं लेकिन ताजा अपडेट के मुताबिक अब शो जीतने की प्रमुख दावेदार मानी जानेवाली घर की सबसे एंटरटेंनिंग कंटेस्टेंट शहनाज गिल विजेता की दौड़ से बाहर हो गई हैं।
वेब पोर्टेल बॉलीवुड स्पाई के दावे के अनुसार, बिग बॉस 13 में शहनाज गिल का इवेक्शन हो गया है और टॉप-2 में अब सिड और आसिम रियाज बचे हैं।बता दें इससे पहले शहनाज गिल को बिग बॉस 13 की विनर का एक मजबूत दावेदार माना जा रहा था। फिनाले से पहले उनके इवेक्शन की खबर से उनके फैंस निराश हो सकते हैं। वहीं सूत्रों की तरफ से दावा किया गया था कि मेकर्स सिद्धार्थ शुक्ला (Sidaharth shukla) को शो जिताना चाहते हैं। जिसके बाद सलमान खान बिग बॉस के मेकर्स से खासा नाराज़ हो गए हैं। केआरके ने ट्वीट कर बताया था कि शो के मेकर्स के साथ सलमान मीटिंग करना चाहते थे लेकिन बिग बॉस की टीम ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद सलमान ने शो के फिनाले इवेंट को होस्ट करने से ही मना कर दिया है। बता दें, सलमान इससे पहले लगातार बिग बॉस के 10 सीजन को होस्ट करने वाले पहले एक्टर बने हैं।
पारस छाबड़ा ने 10 लाख रुपए लेकर छोड़ा शो! वहीं फिनाले के दिन बिग बॉस 13 के विनर को लेकर सुबह से खबरों का बाजार गर्म है। इससे पहले खबर आई थी कि पारस छाबड़ा ने ये शो 10 लाख रुपये लेकर छोड़ने का फैसला किया है। वहीं गोविंदा की भांजी और एक्टर कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह भी शो से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में रश्मि और शहनाज के शो से बाहर होने के बाद अब फाइनल की दौड़ में सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज ही बचे हैं।
बता दें, इससे पहले बिग बॉस में इस बार टॉप-5 नहीं बल्कि टॉप -6 कंटेस्टेंट चुने गए थे। जिनमें रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, आरती सिंह और शहनाज गिल का नाम शामिल था।

