Bigg Boss 13: बिग बॉस का सबसे सफल और लंबा सीजन 13 अब खत्म हो गया है। टॉप 2 में पहुंच कर आसिम रियाज शो के फर्स्ट रनरअप रहे, हाल ही में आसिम ने एक इंटरव्यू में शो में अपनी हार को लेकर बात करते हुए कहा, मुझे निराशा नहीं है कि मैं शो नहीं जीता। हां ये जरूर है कि कुछ देर के लिए मैं परेशान हो गया था लेकिन ये गेम का हिस्सा है, किसी को जीतना तो किसी को हारना ही पड़ता है। लेकिन मैं यहां तक फैंस की वजह से पहुंचा हूं वो मेरे लिए बड़ी बात है। जिसके लिए मैं अपने फैंस और तमाम चाहने वालों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।
कुछ वक्त पहले WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) ने आसिम रियाज का फोटो शेयर कर उन्हें सपोर्ट किया था। वहीं फास्ट एंड फ्यूरियस 9 के ट्विटर हैंडल से भी आसिम के लिए एक पोस्ट शेयर किया गया था। इस बारे में जब आसिम से पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं दस साल से मेहनत करके यहां पहुंचा हूं और मेरे लिए ये बड़ी बात है। मैं अपने चाहने वालों और अपने परिवार का आभार व्यक्त करता हूं। हिमांशी और अपने रिश्ते के सवाल पर आसिम ने कहा कि मैं अभी शो से बाहर आया हूं। हम दोनों को ही कोई भी फैसला लेने के लिए एक दूसरे को जानना जरूरी है। लेकिन हां मैं उनसे प्यार करता हूं और वो भी मुझसे प्यार करती हैं।
वहीं शो के बाहर सिद्धार्थ शु्क्ला से दोस्ती के सवाल पर आसिम ने कहा, घर के अंदर माहौल ऐसा था कि बहुत सारी चीजें गरमा-गरमी में हो जाती थीं। लेकिन बाहर आकर हमारे बीच सब नार्मल है अगर हम बाहर दोस्त बनें तो अच्छी बात है।
बता दें बीते दिन बिग बॉस 13 का ग्रैंड फिनाले इवेंट का समापन हुआ। इस बार फाइनलिस्ट की दौड़ में 6 कंटेस्टेंट शामिल थे। जिनमें आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला शो में टॉप 2 तक पहुंचे थे। इसके बाद आसिम को हराकर सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 की ट्रॉफी और 50 लाख रुपये धनराशि अपने नाम कर ली थी।