Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 के घर में बचे हुए सदस्यों के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जहां सभी घरवाले मीडिया के तीखे सवालों का सामना करते नजर आए। एक पत्रकार शहनाज से फ्लिपर का मतलब पूछते हैं जिसपर शहनाज कहती हैं जो पलटी मार जाता है। पत्रकार फिर सना को फ्लिपर का मतलब बताते हुए कहते हैं, इसका अर्थ होता है- बिन पेंदी का लोटा जो कहीं भी लुढ़क जाता है। यह बात सुनकर सना के चेहरे की रंगत उड़ जाती है।
इस दौरान सना से एक और सवाल किया जाता है कि वह आत्म सम्मान दिखाते हुए सिद्धार्थ के बिना बचे हुए गेम को क्यों नहीं खेलती हैं? शहनाज कहती हैं कि मैं अब तक वही कर के यहां तक पहुंची हूं। लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला से जब बातें नहीं करती हूं तो टूट जाती हूं। मुझे ट्रॉफी चाहिए लेकिन उसके साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला भी चाहिए। यही नहीं सना यहां तक कह देती हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला ही गेम है।
इसके अलावा मीडिया तीखे सवालों का सामना करते वक्त रश्मि, पारस आसिम और सिद्धार्थ भी तिलमिलाते नजर आए। शहनाज से गौतम गुलाटी, कार्तिक आर्यन, पारस और सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में पूछा जाता है कि इनमें से किसको वह ज्यादा पसंद करती हैं। सना कहती हैं, पारस से शुरू में अटैचमेंट था लेकिन जैसे ही पता चला कि पारस की बाहर गर्लफ्रेंंड है फिर मैं दूर हो गई। कार्तिक मेरा पहला क्रश है और गुलाटी के लिए मैं बिग बॉस से ही स्टैंड लेती रही, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला पहले नंबर पर है। वह मेरे लिए हमेशा परिवार की तरह खड़ा रहा है।
जर्नलिस्ट रश्मि से अरहान को लेकर उनके रिश्ते के बारे में पूछते हैं, जिसका जवाब देते हुए रश्मि कहती हैं,उनका रिश्ता अरहान से खत्म हो गया है। वहीं आसिम से हिमांशी को लेकर सवाल किया जाता है। आसिम से पूछा जाता है कि जब बाहर गर्लफ्रेंड है तो हिमांशी के साथ…? इस बात पर सफाई देते हुए आसिम कहते हैं कि बाहर मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। वह पहले थी अब नहीं है। दोस्त है बस।
शहनाज से गौतम गुलाटी, कार्तिक आर्यन, पारस और सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में पूछा जाता है कि इनमें से किसको वह ज्यादा पसंद करती हैं। सना कहती हैं, पारस से शुरू में अटैचमेंट था लेकिन जैसे ही पता चला कि पारस की बाहर गर्लफ्रेंंड है फिर मैं दूर हो गई। कार्तिक मेरा पहला क्रश है और गुलाटी के लिए मैं बिग बॉस से ही स्टैंड लेती रही, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला पहले नंबर पर है। वह मेरे लिए हमेशा परिवार की तरह खड़ा रहा है।
माहिरा से सवाल होता है कि सिद्धार्थ शुक्ला के एज का मजाक उड़ाया था । रश्मि को ऑन्टी बोली थी। माहिरा कहती हैं कि जब कोई अच्छी चीज की बुराई करता है तो बुरा लगता है। मुझे भी कई चीजें बोली गईं। वहीं शुक्ला और रश्मि से उनके रिश्ते के बारे में पूछा जाता है जिसमें रश्मि कहती हैं मेरा रिश्ता हैलो हाय तक नहीं होता है। जो मेरे साथ जैसा बर्ताव करता है, वैसी ही करती हूं। सिद्धार्थ शुक्ला भी रश्मि के साथ रिश्ते को लेकर कहते हैं कि सामने से जो बर्ताव करता है मैं वैसा ही रिस्पॉन्ड करता हूं।
जर्नी को लेकर पत्रकार के सवालों को जवाब देते हुए सिड ने कहा कुछ खास बदलाव नहीं आए हैं मैं जैसा था वैसा ही हूं। पारस से एक पत्रकार ने पूछा, 'यहां जो बॉन्ड बनता है वह बाहर जाने के बाद खत्म हो जाता है। आपका क्या बाहर भी बना रहेगा बॉन्ड।' पारस कहते हैं कि नहीं हमारी बॉन्डिंग काफी लंबे समय तक चलेगी। हम एक अच्छे दोस्त हैं। माहिरा कहती हैं कि इस शो में इमोशनली नहीं रह पाती। डे वन से ही वह मुझे काफी सपोर्ट किया है।
पारस और माहिरा एक दूसरे से उलझ जाते हैं। किचन में खाने बनाने के दौरान किसी बात को लेकर बहस कर लेते हैं जिसके बाद दोनों में काफी भयानक लड़ाई हो जाती है। पारस कहता है कि सिर पर चढ़ गई है। मुझे मेरी शक्ल दिखा रही है शीशे में। माहिरा से पारस गुस्से में कहता है कि आसिम और तू एक ही जगह से हो, कुछ फर्क नहीं है दोनों में।
सब सो रहे होते हैं। अचानक सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के बिस्तर पर चुड़ैल के रूप में आरती आती हैं और सना को डराने लगती हैं। शहनाज का डर से बुरा हाल हो जाता है। वह दहाड़ मारकर रोने लगती हैं जिसके बाद सिड उसको समझाते हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज एक नाटक करते हैं 10 साल बाद मिलने का। सिद्धार्थ शुक्ला 10 जब शहनाज से मिलते हैं तो पूछते हैं क्या चल रहा। शहनाज कहती हैं कि शादी हो गई मेरी ।बच्चे हो गए मेरे दो। दोनों ही लड़कियां हैं। सिड फिर कहते हैं, शो के बाद से बहुत सी कहानियां सुनी। सना कहती हैं एक हफ्ते का चक्कर चला। तेरी टच में थी लेकिन तू फोन ही नहीं उठाता था। गौतम सी भी शादी हो गई थी मेरी। उसके बच्चे आश्रम में हैं। एक सिद्धार्थ का भी है। उसको मैंने बोर्डिंग स्कूल में डाल दिया मैंने।
बिग बॉस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सिद्धार्थ से उनके और शहनाज के रिश्ते को लेकर पूछा गया कि वो सिडनाज से ज्याद अब फेकनाज लग रहे हैं। इस पर सिड ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है कि हमारा रिश्ता खराब हुआ है, हम अब भी वैसे ही हैं जैसे पहले रिश्ते में थे।
मीडिया के तीखे सवालों का जवाब देते हुए रश्मि से जब उनके और अरहान के रिश्ते के बारे नें पूछा गया, तो उन्होंने अपना अब अरहान से किसी भी तरह का रिश्ता होने से साफ मना कर दिया। इस दौरान रश्मि ने कहा कि फिलहाल मेरा रिलेशनशिप स्टेटस सिंगल है।
आज बिग बॉस शो में प्रेस कांफ्रेंस रखी गई है, इस दौरान आसिम रियाज से उनकी बाहर गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल पूछा गया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि मेरा बाहर किसी से भी ऐसा कोई रिश्ता नहीं हैं।
बिग बॉस 13 में आज एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन होना है। इस दौरान घरवालों को पत्रकारों के तीखे सवालों के जवाब देने होंगे।
बिग बॉस के 13वें सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल और पारस छाबड़ा जैसे कंटेस्टेंट जहां एक ओर काफी पॉपुलर हैं, वहीं दूसरी ओर अब माहिरा शर्मा और आरती सिंह पर घर ले बेघर होने की तलवार लटक रही है।
बिग बॉस 13 में विशाल आदित्य सिंह के इविक्शन के बाद अब सिर्फ 7 कंटेस्टेंट बचे हैं। हालांकि अभी तक शो के टॉप-5 कंटेस्टेंट अभी कौन होंगे इसका पता नहीं चल पाया है।