Bigg Boss 13 : बिग बॉस में प्रेस वार्ता के बाद पत्रकारों की सहमति से रश्मि देसाई को एलीट क्लब का तीसरा मेंबर चुना गया। इसके बाद बिग बॉस ने घर की लड़कियों को एक फोटोशूट टास्क दिया जिसके विजेता की घोषणा घर में मौजूद लड़कों यानी पारस, आसिम और सिद्धार्थ को करनी थी। जिसके बाद तीनों की सहमति से माहिरा इस टास्क की विजेता बनीं। इसके बाद घर में फिनाले वीक से पहले की नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई। इस बार खुद बिग बॉस ने घर के सारे सदस्यों को सीधे-सीधे नॉमिनेट कर दिया। वहीं बिग बॉस ने ये भी क्लियर कर दिया कि इस प्रक्रिया से एलीट क्लब के सदस्य भी नहीं बच पाएंगे और वो भी बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं।
वहीं मीडिया के सवालों के घेरे में पारस छाबड़ा भी आ गए जिसके बाद घर का समीकरण एक बार फिर बदलता नजर आया। पारस छाबड़ा और उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा के रिश्ते की बात पर रश्मि उन्हें माहिरा शर्मा के सामने समझाती दिखीं। वो माहिरा के सामने पारस से कहती हैं, कि कोई लड़की बाहर से तेरा खर्चा उठा रही है, तेरे लिए इतना कुछ रही है। मेरे हिसाब से आकांक्षा तुझसे बहुत प्यार करती है। इस बीच माहिरा-पारस से कहती हैं कि अब तू आकांक्षा को लेकर एक शब्द भी बुरा नहीं कहेगा। अपने रिश्ते को बाहर जा कर उसके साथ क्वियर करना।
Highlights
बिग बॉस के घर में अब नए हफ्ते की शुरुआत के साथ इम्यूनिटी के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच टास्क खेला जाएगा। इस बीच सना और पारस के बीच एक बाैर फिर से तेज तरार बहस होगी। वहीं पारस सना को काफी परेशान भी करते नजर आएंगे। पारस सना पर मिट्टी, मिर्ची और अन्य चीजों को चेहरे पर फेंक कर परेशान करेंगे।
रश्मि देसाई को एलीड क्लब का तीसरा मेंबर बना दिया गया है। वहीं रश्मि को भी ये सुविधा दे दी गई है कि वह कभी भी किसी भी नॉमिनेशन की प्रक्रिया के दौरान खुद सेफ हो सकती हैं। लेकिन इस बार बिग बॉस ने सभी घरवालों को खुद ही नॉमिनेट कर दिया है। अब ऐसे में शो में कौन बचेगा और कौन टॉप 5 में अपनी जगह बनाएगा ये जानना कताफी इंट्रस्टिंग है।
बिग बॉस के घर में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। सीजन का आखिरी हफ्ता शुरू होने जा रहा है। ऐसे में फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। घर के हर कंटेस्टेंट की अपनी कहानी और अपना खेल है। किसी को लेकर खबरें आ रही हैं कि मिडनाइड इवेक्शन में कोई बाहर होने वाला है, तो किसी को लेकर बड़े बड़े खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिन और भी रोमांचक हो सकते हैं।
बिग बॉस द्वारा दिए गए फोटोशूट टास्क को माहिरा शर्मा ने जीत लिया, इस टास्क में उन्होंने रश्मि, शहनाज और आरती को हराया।
बिग बॉस अब अपने अंतिम पड़ाव के बेहद करीब है, ऐसे में नॉमिनेशन को अपने हाथ में लेते हुए बिग बॉस ने फिनाले वीक से पहले खुद सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया है।
बिग बॉस ने घर की लड़कियों को फोटोशूट का टास्क दिया है। इस टास्क के दौरान मेकअप करने लड़कियां बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं।
बिग बॉस ने घर में मौजूद लड़कियों को दिया फोटोशूट का टास्क, जिसमें सभी लड़कियों को मेकअप करवा कर फोटोशूट कराना है। वहीं लड़कों को आपसी सहमति से इन सभी लड़कियों में से सबसे स्टाइलिश और खूबसूरत लगने वाली लड़की को चुनना है।
शो में पारस-माहिरा में खाना खाने को लेकर एक बार फिर झगड़ा हो गया है। जिसके बाद पारस उन्हें मनाते नजर आ रहे हैं।
रश्मि देसाई पारस से कहती हैं कि तू आकांक्षा का शुक्रिया अदा क्यों नहीं करता है, वो तेरे लिए शो के बाहर से इतना कुछ कर रही है। तेरे लिए कपड़े भिजवाने से लेकर सारे खर्चे उठा रही है। इसका मतलब ये है कि वो तुझसे बहुत प्यार करती है। वहीं माहिरा पारस से कहती हैं आकांक्षा को लेकर कुछ मत बोल, जो भी है आकांक्षा के साथ उसे बाहर जाकर क्लियर कर।
सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज से अपने झगड़े के बाद मनाते दिख रहे हैं। दोनों के बीच अब सब नार्मल होता दिख रहा है।
सिद्धार्थ ने आसिम से कहा कि तूने मुझे बताया था कि तेरी गर्लफ्रेंड 40 साल की थी। इस पर पारस माहिरा आसिम की हंसी उड़ा रहे हैं।
सिद्धार्थ से लड़ाई के बाद शहनाज रो रही हैं, इस दौरान रश्मि देसाई उनके पास आई हैं। वो शहनाज को समझा रही हैं, कि सबकुछ हैंडल करना सीख अभी लाइफ बहुत बड़ी है। इसके बाद वो कहती हैं कि सिड तेरा साथ बाहर भी निभाएगा।
सिद्धार्थ-शहनाज के बीच प्रेस कांफ्रेंस के बाद लड़ाई होती दिख रही है। शहनाज सिड से कहती नजर आ रही हैं, कि तुम लोगों ने मुझे बदनाम कर दिया है। पारस ने मुझसे बहुत गंदा गंदा बोला है वो सिड से कह रही हैं कि तू भी मेरा साथ नहीं देता है।
प्रेस क्लब के सदस्यों के वोटिंग के आधार पर रश्मि को एलीट क्लब की अगली सदस्य चुनीं गईं। इस रेस में शहनाज, माहिरा, आरती भी थीं। रश्मि के लिए 14 वोट पड़ें वहीं शहनाज के लिए 12 ही वोट पड़ें। पारस के लिए 9 और माहिरा के लिए 1 तो आरती को एक भी वोट नहीं मिले।
आसिम से उनके बाहर रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया जाता है जिसपर वे कहते हैं कि हां, मैें बाहर रिलेशनशिप में था लेकिन अब नहीं हूं। पता नहीं वो कौन है। अभी एक ट्वीट हुआ है कल को दो चार और होंगे। मैं सबकुछ क्लियर कर चुका हूं।
सना से सवाल किया जाता है कि जब विकास घर में आकर आपको बताते हैं कि सिडनाज की बाहर कितनी पॉपुलैरिटी है तब से आप सिद्धार्थ शुक्ला से मैग्नेट की तरह चिपक गईं। और आपके पापा ने पारस को दुश्मन बताते हुए उससे दूर रहने की बात कही थी। आपको बाहर की चीजें ही क्यों प्रभावित कर रही हैं। सना कहती हैं कि ऐसा नहीं है पारस से मैं अभी भी बात करती हूं।
आसिम से सवाल किया जाता है कि, आप और सना मिलकर बातें कर रहे थे कि किस तरह से पारस को सलमान खान ने नंगा कर दिया है। देखा जाए तो इस वीकेंड सलमान ने आपको भी नंगा कर दिया। क्या आपको नहीं लगता कि ऐसे शब्द नहीं प्रयोग करने चाहिए थे? आसिम जवाब देते हैं कि पारस ने पहले दिन से टारगेट किया है। वह पर्सनल चीजों को सामने लेकर आया। एक्शन रिएक्शन की वजह से वह बातें बोली। मैं अपनी लाइफ में बहुत क्लियर हूं। मैं किसी को कभी वादे नहीं किए हैं। मेरा रिलेशनशिप खत्म हो चुका है।
सिड से एक जर्नलिस्ट सवास करती है, सलमान ने सना पर गुस्सा होते हुए कहा था कि आप अलर्ट रहिए क्योंंकि आपके प्यार में वह कुछ भी कर सकती है। क्या उसी वजह से अब दूरियां आ रही हैं। इस सवाल पर सिड कहते हैं- मैं और शहनाज पहले जैसे ही हैं। ऐसा कुछ नहीं है हम पहले भी साथ में थे और अभी भी है। हां, कुछ झगड़े हो जाते हैं। वहीं सना कहती हैं कि मैं बहुत प्यार करती हूं। अब मैं कौन सा प्यार करती हूं मुझे खुद नहीं पता। अगर वैसा वाला प्यार है तो...।
बिग बॉस 13 में अब कुल 7 कंटेस्टेंट बचे हैं जिनमें रश्मि देसाई. टीवी की बड़ी स्टार हैं इसलिए उनकी फैन फोलोइंग काफी तगड़ी है। इसके बाद सिद्धार्थ एक तरफ बडे़ स्टार भी हैं वहीं वो शो में काफी अच्छे नजर भी आए, इसके अलावा शहनाज गिल, पारस छाबड़ा और आसिम रिया शो के तगड़े कंटेस्टेंट्स हैं। इन सब के सामने सिर्फ माहिरा शर्मा और आरती सिंह ही घर में वीक नजर आ रही हैं। ऐसी खबर है कि इस हफ्ते मिडवीक में माहिरा शर्मा घर से आउट हो जाएंगी।
सिद्धार्थ से लड़ाई के बाद जब शहनाज रो रही होंगी, तब उनके पास रश्मि देसाई आएंगी और उन्हें समझाएंगी की तुमने उसकी नजरों में बहुत वैल्यू गिरा दी है। इसी वजह से वो तुम्हारी इज्जत नहीं करता है।
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शु्क्ला की एक बार फिर आसिम से सना की दोस्ती को लेकर लडाई हो जाएगी। जिसके बाद वो फूट फूट कर रोने लगीं। इस दौरान उन्होंने कहा मुझे फेम नहीं चाहिए इस तरह रो रो कर।
प्रेसमीट के बाद घरवाले आपस में बात कर रहे होते हैं, इस दौरान रश्मि देसाई पारस से कहती हैं कि तू आकांक्षा का शुक्रिया अदा कर क्योंकि वो तेरे लिए शो के बाहर से इतना कुछ कर रही है। तेरे लिए कपड़े भिजवाने से लेकर सारे खर्चे उठा रही है। इसका मतलब ये है कि वो तुझसे बहुत प्यार करती है।
बिग बॉस 13 में घरवालों के लिए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था जिसके बाद पत्रकारों के तीखे सवालों ने घरवालों के बीच में तबाही का मंजर पैदा कर दिया। प्रेस वार्ता के बाद अब सिडनाज और पारस-माहिरा के रिश्ते बदलते दिख रहे हैं।