Bigg Boss 13, February 12 Episode Update: बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल में लड़ाई के बीच में आसिम अपना नाम आते ही भड़क गए जिसके बाद उन्होंने सिडनाज पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया। जिसके जवाब में सना ने कहा कि हिमांशी के साथ तूने मुझे नीचा दिखाने की कोशिश की थी। लेकिन वो खुद ही बाहर निकल गई।शहनाज यहीं नहीं रुकी उन्होंने दोनों के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए कहा कि देखते हैं तुम दोनों का बाहर रिश्ता कितना टिकेगा।
वहीं जैसे-जैसे फिनाले के करीब आ रहा है, घरवालों के दिल की धड़कनें वैसे-वैसे बढ़ती जा रही हैं। इस बीच शो में जनता के वकील बनकर आए रजत शर्मा ने माहिरा से पूछा कि आप शो में कहीं दिख रही हैं। इस पर माहिरा ने कहा कि अगर ऐसा होता तो आज मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती। इसके बाद उन्होंने पूछा कि अगर आप और पारस अगर आखिर में बचे तो क्या करेंगी इस पर माहिरा ने कहा मैं ट्रॉफी पारस को दे दूंगी। इस बात को सुनकर पारस छाबड़ा शॉक रह गए।
इसके बाद हमारे प्रोडक्शन हाउस की तरफ से मुझसे कहा गया कि ये सारी चीजें तो रश्मि करती हैं, तो फिर आपके बारे में ये सब क्यों छपा है। सिड ने आगे कहा कि इस किस्से के बाद से मैंने उनसे दूरी बनाना शुरू कर दिया था।
सिड ने रजत शर्मा से कहा कि पहले रश्मि मुझे बहुत अच्छी लगती थीं। लेकिन जिस सीरियल में एक साथ काम करते थे उस वक्त एक न्यूज पेपर में आर्टिकल आया था। जिसमें पूरी तरह मेरे लिए निगेटिव चीजें लिखी हुईं थीं और वो खुद रश्मि ने न्यूज पेपर को सारी बातें मेरे बारे में बताई थीं।
घर में अब सिर्फ सात लोग बचे हैं जिसमें से भी दो लोगों को फिनाले से पहले शो से बाहर जाना होगा। इससे पहले घर में आए जाने-माने टीवी जर्नलिस्ट रजत शर्मा ने सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के रिश्ते को लेकर कुछ तीखे सवाल दागे। रश्मि के बाद कटघरे में आए सिड से जब दोनों के रिश्ते में आई कड़वाहट की वजह जानने के लिए रजत शर्मा ने सवाल किया तो उन्होंने खुल इस बारे में बात की>
पारस को बिग बॉस से सीक्रेट टास्क में सिड और पारस घरवालों को इस बात का यकीन दिलाने में लगे हैं कि घर में जरूर किसी शैतान का साया है।
बिग बॉस ने पारस को एक सीक्रेट टास्क दिया है। इस दौरान पारस और सिड दोनों सभी घरवालों को डरा रहे हैं।
बिग बॉस ने पारस छाबड़ा को एक सीक्रेट टास्क दिया है जिसमें विक्की कौशल के घर के अंदर सबको डराने की बात कही है।
सिड-आरती से कहते दिख रहे हैं कि यहां जो सब कुछ हो रहा है उसके बारे में बाहर सबको क्या जवाब देंगे हम लोग। इसके बाद आरती ने कहा कि बाहर जो होगा भुगतना तो पड़ेगा ही।
आसिम अपना नाम आते ही भड़क गए जिसके बाद उन्होंने सिडनाज पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया। जिसके जवाब में सना ने कहा कि हिमांशी के साथ तूने मुझे नीचा दिखाने की कोशिश की थी। लेकिन वो खुद ही बाहर निकल गई।
शहनाज यहीं नहीं रुकी उन्होंने दोनों के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए कहा कि देखते हैं तुम दोनों का बाहर रिश्ता कितना टिकेगा।
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल में आपस मेंं लड़ाई हो रही है। इस दौरान पारस ने सिड से कहा कि सना ने तुझे यूज किया है। जिसके बाद सना भड़कते हुए सिड से कहती हैं कि मेरे और तेरे बीच में तीसरा कोई भी नहीं बोलेगा।पारस क्यों हम दोनों के बीच में आ रहा है।
बिग बॉस 13 में रजत शर्मा के घर से जाने के बाद रश्मि और सिड दोनों घर के बाहर के अपने झगड़े को लेकर बात कर रहे हैं। इस दौरान रश्मि-सिड से कह रही हैं कि मैंने कभी तुम्हारे बारे में न्यूज पेपर में कोई भी गलत इंफोर्मेशन नहीं दी थी।
माहिरा शर्मा ने कहा कि अगर मैं शो जीती तो ट्रॉफी पारस को दे दूंगी। इस बात को सुनकर रजत शर्मा ने कहा तो फिर पब्लिक आपको वोट क्यों देगी।
रजत शर्मा ने माहिरा से कहा कि आप सिर्फ परछाई बन कर रह गई हैं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं सबसे ज्यादा बार नॉमिनेट होकर भी यहां तक आई हूं इसका मतलब मैं किसी की परछाई नहीं हूं।
शहनाज ने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला जब किसी और के साथ होता है तो मुझे बहुत बुरा लगता है। मुझे चाहिए कि ये मेरे साथ रहे और मुझ पर ध्यान दे।
कटघरे में खड़ी शहनाज गिल पर अपनी छवि खुद खराब करने का आरोप लग रहा है। इस दौरान शहनाज ने बताया कि ये बात सही है कि शो में मैनें अपनी गलती से खुद अपना कैरेक्टर खराब किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि सिड से सच में प्यार करती हैं।
कटघरे में खड़ी शहनाज गिल पर रजत शर्मा ने जनता की तरफ से खिलाड़ी होने का आरोप लगाया। जिस पर शहनाज ने कहा कि शुरुआत में 2 महीने मुझे गेम ही नहीं पता था लेकिन अब गेम अच्छे से पता चल गया है और मैं अच्छे से खेल रही हूं।
सिद्धार्थ शुक्ला के लिए आरती सिंह ने बताया कि अगर सिद्धार्थ मेरी किस्मत में होगा तो उससे ही मेरी शादी हो जाएगी
आरती सिंह ने कबूला कि वो सिद्धार्थ शु्क्ला के उपर शो में काफी डिपेंडेंट हैं। उन्होंने आगे कहा कि सिड और रश्मि दोनों मेरे दोस्त हैं लेकिन सिड के लॉजिक्स काफी सहीं होते हैं, इसलिए मैं रश्मि से ज्यादा सिड का साथ देती हूं।
बिग बॉस 13 के घर में पहुंचे रजत शर्मा ने आरती को कटघरे में बुला कर कहा कि आपको घर की बिग बॉस माना जा रहा है। जहां कोई नहीं पहुंचता वहां आप पहुंच जाती हैं। आप दो लोगों के झगड़े में क्यों पहुंच जाती हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला ने रजत शर्मा से कहा कि मैं बाहर बहुत कम लोगों का फोन उठाता हूं। इस पर रश्मि देसाई ने कहा कि सिड कभी फोन नहीं उठाता है।
रश्मि ने रजत शर्मा को बताया कि सिड के साथ उनके पहले रिश्ते काफी अच्छे थे और हम साथ में काफी घूमें फिरे भी हैं। लेकिन सिड बहुत ज्यादा सवाल करते थे, जिसके बाद हमारे रिश्ते खराब हुए थे।
सिद्धार्थ शुक्ला ने रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि रश्मि ने मुझे फोन से ब्लॉक कर रखा था। इसके बाद मैं आरती की मदद से रश्मि से मिलने और सॉरी बोलने गया था
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई पर आरोप लगाया कि उसने मेरे बारे में गलत जानकारी न्यूज पेपर को दी थीं। उन्होंने मेरे बारे में गलत बातें फैलाईं जिसके बाद मैंने उनसे बात करना बंद कर दिया था।
सिद्धार्थ शुक्ला पर रजत शर्मा ने आरोप लगाया कि वो घर में कोई काम नहीं करते हैं। इस पर सिद्धार्थ अपनी सफाई दे रहे हैं। सिड कह रहे हैं कि वो शुरू से घर में चॉपिंग की है।
बिग बॉस 13 में कटघरे में खड़े होकर कंटेस्टेंट आसिम रियाज ने रजत शर्मा को बताया कि वो बचपन से ही एग्रेसिव हैं। लेकिन वो बिना किसी रीजन के कभी गुस्सा नहीं करते बल्कि जब कोई उन्हें उकसाता है। उसके बाद ही वो उससे कुछ कहते हैं। घर में आसिम की पारस और सिद्धार्थ शुक्ला से जमकर तकरार हो चुकी है।
बिग बॉस 13 में आज घर में कुछ अजीब-गरीब आवाजें सुनाई दे रही हैं, तो वहीं घर में किसी साय के होने की आहट से सभी घरवाले सहम से जाएंगे। इसके बाद घर में भूत होने की खबर से पर्दा उठेगा और अभिनेता विक्की कौशल घर में अपनी हॉरर फिल्म भूत का प्रमोशन करने पहुंचेंगे।
बिग बॉस 13 के फिनाले वीक में मशहूर पत्रकार रजत शर्मा आए थे। उन्होंने रश्मि से कहा कि जनता आप पर कंफ्यूज होने के आरोप लगा रही है और आप ये समझ ही नहीं पाई पूरे सीजन में की किस पर विश्वास करना है और किस पर नहीं। इस पर रश्मि ने कहा कि मैं धीरे-धीरे लोगों को शो में पहचान गई हूं और अब मैं कंफ्यूज बिल्कुल नहीं हूं।
बिग बॉस 13 में आरती से पूछा गया था कि आपको सिद्धार्थ शुक्ला पसंद हैं उन्हें देख कर भी मुस्कुराती हैं। इस पर आरती ने जवाब दिया कि हां वो हैंडसम हैं मुझे पसंद है और अगर मेरे नसीब में होगा तो मुझसे शादी होगी उसकी और अगर उसकी किस्मत में मेरा साथ लिखा है तो मैं ही उसे मिलूंगी।
बिग बॉस 13 के आखिरी यानी फिनाले वीक में ट्विस्स से इवेक्शन होना है। इस दौरान घर में अभिनेता विक्की कौशल आएंगे और वो नॉमिनेटेड सदस्य,आरती सिंह, शहनाज गिल और माहिरा शर्मा में से किसी एक को अपने साथ लेकर जाएंगे।