Bigg Boss 13 : बिग बॉस सीजन 13 कई मायनों में एक यादगार सीजन बन गया है, फैंस के बीच इसकी दीवानगी काफी ज्यादा है। इतना ही नहीं ये सीजन बिग बॉस के इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला शो बन गया है। इस सबके बीच सुपरस्टार सलमान खान पर और शो के मेकर्स पर अक्सर सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बायस्ड होने के इल्जाम लगते रहते हैं। इस वीकेंड का वार एपिसोड में जब सलमान आए और उन्होंने जिस तरह आसिम और सिड की क्लास लगई वो फैंस को रास नहीं आ रही है। लोगों का कहना है कि सलमान, सिड का पक्ष ले रहे हैं और आसिम को बेवजह डांट रहे हैं इसलिए फैंस ट्विटर पर #BiasedBBTargetsAsim, #ScriptedBiggBoss13 ट्रेंड करवा रहे हैं।

दरअसल इस वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने मिड-वीक में हुई आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला की धक्का-मुक्की और तीखी नोंक झोंक पर दोनों की क्लास लगाई थी। सिद्धार्थ लड़ाई के दौरान आसिम के पिता और उनके भाई को लेकर भद्दे कमेंट करते नजर आए थे। जिसे लेकर आसिम के फैंस का एक बड़ा तबका काफी नाराज है, और उनके हिसाब से सलमान को आसिम को नहीं सिड को फटकारना चाहिए था।आसिम रियाज के फैंस ने ट्विटर पर तरह-तरह के कमेंट किए हैं एक यूजर ने लिखा सलमान भाई आपसे ये शो ना हो पाएगा, तो एक ने लिखा है सलमान खान इतने बड़े सुपरस्टार हो कर सिड से कुछ भी कहने डर क्यों रहे हैं।

इससे पहले बिग बॉस के घर का ये हफ्ता रोमांच से भरपूर रहा, जहां शहनाज ने एक बार फिर फ्लिप मारते हुए सिड का साथ छोड़ कर वो आसिम की टीम से जा मिली, वहीं विशाल आदित्य सिंह के संचालन में हुए कैप्टेंसी टास्क को एक बार फिर रद्द करना पड़ा, जिसके बाद खुद बिग बॉस ने विशाल आदित्य सिंह की जमकर क्लास लगाई थी।

इसके अलावा शो में इन दिनों शहनाज गिल का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है जिसके चलते वो सिड से अलग होकर गेम खेलती नजर आ रही हैं और इस वजह से उनके फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं और ट्विटर पर #BornFighterSana शहनाज जैसे शब्द ट्रेंड कर रहे हैं।