Kushal punjabi: टीवी एक्टर कुशल पंजाबी (Kushal Punjabi Death)) की अचानक हुई मौत से टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटी तक सकते में आ गए हैं। वहीं इस पूरे मामले पर बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टंट दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने सोशल मीडिया पर कुशल पंजाबी की कई फोटोज शेयर करते हुए एक इमोशनल मैसेज लिखा है। उन्होंने कुशल को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, आपकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी आप बेहद अच्छे इंसान थे, आपने हमेशा मुझे इंस्पायर किया और मेरे साथ उस वक्त खड़े रहे जब मेरे जीवन का सबसे कठिन वक्त चल रहा था। तुम्हारे शब्द जीवन भर मेरे दिमाग में गूंजते रहेंगे और कुशल तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगे। जब भी मुझे हिम्मत चाहिये होगी मै हमेशा तुम्हें याद करूंगी। मुझे पता है आप जो भी कहते थे उन बातों का मतलब होता था, उन्होंने आगे लिखा मैं आपको ये बताना चाहती हूं कि मै आपसे बहुत प्यार करती हूं और आप हमेशा मेरी यादों में रहेंगे।

बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुशल बीते कुछ समय से निजी कारणों की वजह से खासा परेशान थे जिसके चलते उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया। 26 दिसंबर 2019 को कुशल ने अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में सीलिंग फैन से लटक कर खुद को फांसी लगा ली थी। कुशल की मौत के बाद टीवी के कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर आ कर दुख जताया था। दलजीत कौर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं और वो इस बार के बिग बॉस सीजन 13 में भी नजर आ चुकी हैं।

दलजीत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर बिग बॉस सीजन 13 को लेकर अपनी राय रखती रहती हैं। वो एक बच्चे की मां हैं और उनकी शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी। शादी के कुछ ही साल बाद दलजीत का निजी कारणों की वजह से अपने पति शालीन भनोट से तलाक हो गया था। दलजीत कई टीवी सीरियल्स में लीड रोल निभाने के साथ-साथ डांसिंग रिएलिटी शो नच बलिये के सीजन 5 की विनर रह चुकी हैं, जिसमें उनके पार्टनर एक्स हसबैंड शलीन भनोट थे।

कुशल पंजाबी, दलजीत कौर के कितने करीबी दोस्त थे, इसका पता उनके इंस्टाग्राम पोस्ट को देख कर ही लग जाता है। ये पहली बार नहीं है जब कुशल की मौत के बाद दलजीत ने अपनी पीड़ा जाहिर की है, वो इससे पहले भी कुशल की दुख जाहिर करती रही हैं।