Bigg boss 13 : बिग बॉस सीजन 13 में इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में शेफाली बग्गा घर से बेघर हो गई हैं। घर वालों की वोटिंग के आधार पर उन्हें कम वोट्स मिलने की वजह से वो बेघर हो गई है। शो से निकलने के बाद शेफाली ने Indian Express को दिये Exclusive इंटरव्यू में बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला घर के अंदर शहनाज (Shehnaz Gill) का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं शो के सोमवार के एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो जारी हुआ है, जिसमें शहनाज-सिद्धार्थ से तंग आकर उनके गाल पर एक जोर दार थप्पड़ रसीद करती नजर आ रही हैं।
इस वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने शहनाज को बताया था कि सिद्धार्थ-माहिरा को बाथरूम तक मनाने गया था, क्या कभी उसने आपको मनाया है, इस बात पर सना ने सलमान से कहा कि ये मुझे कभी नहीं मनाता है और मैं इस बात से इससे काफी ज्यादा हर्ट हूं। सोमवार के एपिसोड में भी सिद्धार्थ -सना को चिड़ाते देखे जा रहें हैं, जिसके बाद बौखलाई सना उन्हें थप्पड़ जड़ देंगी। शैफाली ने सना-सिद्धार्थ के रिश्ते को लेकर Indian Exprees को बताया कि सिद्धार्थ और सना की दोस्ती काफी अच्छी है, लेकिन जिस तरह सिद्धार्थ उसे दूसरों के सामने नीचा दिखाने की कोशिश करता है, ये किसी को भी बुरा लग सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि सबको पता है कि, शहनाज घर की सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट है और सिद्धार्थ अपनी इंपोर्टेंस दिखाने के लिये सना को परेशान करता है। वहीं शैफाली ने कहा कि मैने घर के अंदर एक दम सही गेम खेला ना ही मैं किसी ग्रुप का हिस्सा रही और ना ही मैनें गलत का साथ दिया। बिग बॉस के घर में मेरा सफर अपना खुद का अकेले दम पर रहा है और घर में सब मुझे जबरदस्ती पोक करते थे। ताकि मैं अपना आपा खो दूं।
शेफाली ने पारस से हुई अपनी लड़ाई पर बात करते हुए कहा कि, पारस ने मेरे प्रोफेशन के बारे में गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जो कि बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं था। बता दें न्यूज एंकर शेफाली घर में दोबार एंटर हुई थीं, ये उनका घर से दूसरी बार का इविक्शन था। इससे पहले वो शो के प्रीमियर पर घर में अंदर गई थीं जिसके बाद वो जल्द ही घर से बेघर हो गई थीं।