बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट देवोलिना भट्टाचार्य को लेकर खबरें चल रही हैं कि वह बहुत जल्द शो में वापसी करेंगी। पहले कहा जा रहा था कि देवोलिना आज आने वाले वीकेंड के वार में तीसरी बार एंट्री करेंगी और विकास गुप्ता शो से बाहर होंगे। हालांकि अब जानकारी मिली है कि वह 21 और 22 दिसंबर के वीकेंड के वार में नहीं आएगी और न ही विकास गुप्ता घर से बेघर होंगे। टीवी की सबसे चर्चित बहू के कमबैक को लेकर बिग बॉस के दर्शक शो में नए ट्विस्ट को देखने के लिए काफी एक्साटेड हैं लेकिन उन्हें थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। हो सकता है कि अगले वीकेंड के वार में शो में फिर से रिएंट्री करें।
पिछले दिनों देवोलिना को तबीयत खराब होने के चलते घर से बाहर भेजा गया था और उनकी जगह विकास गुप्ता को रिप्लेस किया गया था। हालांकि अब वह पूरी तरह से ठीक हैं और उनके बैक पैन की रिकवरी भी हो गई है। वह बिग बॉस के घर से नवंबर के लास्ट वीक में बाहर गई थीं। गौरतलब है कि इस सीजन में घर के अंदर जहां कुछ सदस्य फ्रैक्चर का शिकार हुए हैं तो कुछ की तबियत बिगड़ी। कुछ दिन पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला की वापसी हुई है। हालांकि वह पूरी तरह से ठीक नहीं है डॉक्टर्स ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है और इसीलिए उन्हें ज्यादा कठिन टास्क में नहीं दिया जाता है, जिसकी वजह से घर से दूसरे सदस्यों को दिक्कतें हैं। रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा की उंगली में भी चोट आई थी। पारस भी उंगली की सर्जरी कराने के लिए कुछ दिन घर से बाहर सीक्रेट रूम में रहकर वापस शो में आए हैं।
बीमार सदस्यों में अब सिर्फ देवोलिना ही बची हैं जिनकी फिर से शो में एंट्री होने वाली है। उनके घर में आते ही शो में नया ट्विस्ट आने वाला है। माना जा रहा है कि घर में एंटर करने के बाद सबसे पहले वह अपनी दोस्त रश्मि देसाई को अरहान खान से बचाएंगी। बाहर रहकर देवोलिना ने अरहान के बारे में काफी कुछ जानकारी जुटाई है जिससे वह अपनी दोस्त को उससे दूर रहने के लिए आगाह करेंगी। बाहर ही नहीं घर के अंदर भी रश्मि और देवोलिना की अच्छी बॉन्डिग है और वह अपनी दोस्त को फेक रिलेशनशिप से प्रोटेक्ट करतीं नजर आएंगी।
मजे की बात ये है कि इस बार के सीजन में माहिरा, शहनाज को छोड़ सारे सदस्यों की दोबारा एंट्री हुई है। वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री करने वाले अरहान, शेफाली बग्गा एक बार घर से बाहर जा चुके हैं। सुनने में यह भी आ रहा है कि शो के आखिरी वीक में पारस की गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी भी एंट्री कर सकती हैं। विशाल की गर्लफ्रेंड मधुरिमा पहले से ही घर में मौजूद हैं। बिग बॉस से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहिए जनसत्ता के साथ।

