सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 13 में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की दुश्मनी जग जाहिर है। दोनों एक दूसरे के एक दम कट्टर दुश्मन बने हुए हैं और एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। लेकिन ये जोड़ी हमेशा से इस तरह नहीं लड़ती थी। आज हम आपको इनका एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे जिसे देख कर आप भी कहेंगे की ये दोनों एक दूसरे के लिये ही बनें हैं। इस बात पर तो आप बिलकुल यकीन नहीं कर पायेंगे कि ये दोनों इस हद तक लड़ सकते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर bigbossgossip नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है।

दरअसल ये वीडियो रश्मि और सिद्धार्थ के साल 2017 में आये शो ‘दिल से दिल तक’ का है। इस शो में इन दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था। ये शो सलमान खान, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा स्टारर साल 2001 में आई फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके से प्रेरित था। इस सीरियल को दर्शकों से खूब प्यार मिला था और शो की टीआरपी भी सही जा रही थी और दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी सराहा भी था। लेकिन अचानक से सनसनी तब फैल गई जब शो में पर्थ भानुशाली का किरदार निभा रहे, इसके लीड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने शो को छोड़ने का मन बना लिया।

सिद्धार्थ ने शो क्यों छोड़ा इसका बात का पूरी तरह खुलासा तो नहीं हो सका, लेकिन खबर आई कि शो में अपनी को-एक्टर के साथ विवाद के चलते उन्होंने ये शो छोड़ने का फैसला लिया था। सिद्धार्थ के शो को छोड़ने के बाद उनके किरदार के लिये एक्टर रोहन गंडोत्रा को लिया गया। लेकिन सिद्धार्थ के शो छोड़ने के बाद टीआरपी में गिरावट आने लगी। दिल से दिल तक की टीआरपी अभी संभल ही रही थी, कि इसकी लीड एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी शो को अलविदा कह दिया। जिसके चलते दर्शकों ने शो को सिरे से नाकार दिया और मेकर्स को ये शो बंद करना पड़ा था।