Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 इन दिनों अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। ऐसे में घर में बचे सभी 7 कंटेस्टेंट को शो के विजेता होने का दावेदार माना जा रहे हैं। लेकिन घर के एंग्रीयंगमैन सिद्धार्थ शु्क्ला की पॉपुलैरिटी देखते ही बनती हैं। शो में उन्होंने अपनी छवि बेशक एक गुस्सैल व्यक्ति वाली बनायी हो। लेकिन बाहर फैंस को उनका ये अंदाज भी काफी पसंद आ रहा है। लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि सिद्धार्थ शुक्ला का ये पहला सीजन नहीं है, वो इससे पहले बिग बॉस के 9 वें सीजन में भी घर में प्रवेश कर चुके हैं। बिग बॉस 9 को रिएलिटी शो के किंग माने जाने वाले प्रिंस नरूला ने जीता था।
दरअसल मामला कुछ यूं है कि सिद्धार्थ बिग बॉस 9 के बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर भी मौजूद थे। दोनों ने घर में उस वक्त शो के कंटेस्टेंट के साथ जमकर मस्ती की थी। इस मौके पर सिद्धार्थ ने शो में मंदना करीमी के साथ एक रोमांटिक डांस पर्फोरमेंस भी दी थी। बता दें सिद्धार्थ शुक्ला टीवी की दुनिया का एक जाना पहचाना चहरा हैं। बिग बॉस ही नहीं इससे पहले वो कई हिट शोज में काम कर चुके हैं। बिग बॉस 13 में उनके साथ मौजद एक्ट्रेस रश्मि देसाई के साथ वो दिल से दिल तक सीरियल में भी दिख चुके हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था।
वहीं बिग बॉस का 13वां सीजन शो के इतिहास का सबसे सफल सीजन बन गया है। शो अब तक 4 महीने से ज्यादा चल चुका है। इसके अलावा टीआरपी के मामले में भी बिग बॉस ने बाजी मारते हुए कई हफ्तों तक नंबर 1 की कुर्सी पर अपना कब्जा जमा रखा था। इतना ही नहीं बिग बॉस के हर सीजन की तरह इस बार भी घर में कई जोड़ियां बनी हैं, जैसे- पारस-माहिरा, सिद्धार्थ-शहनाज और आसिम-हिमांशी, घर में बनी इन सभी जोड़ियों को दर्शकों से बेहद प्यार मिल रहा है।
शो की बात करें तो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए बिग बॉस ने खुद बचे हुए सभी सदस्यों को नॉमिनेट किया है। इस दौरान बिग बॉस के एलीट क्लब के मेंबर्स सिद्धार्थ,आसिम और रश्मि भी नॉमिनेटेड हैं।