बिग बॉस 13 के फिनाले वीक तक पहुंचने वाली कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा पिछले दिनों शो के ग्रैंड फिनाले इवेंट पर पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने एक ब्लू कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहन रखा था। इससे पहले ऐसी ही ड्रेस एक फंक्शन में आलियी भट्ट को भी पहने हुए देखा गया था। बस फिर क्या था जैसे ही ट्रोलर्स ने इस बात को नोटिस किया उन्होंने तुरंत माहिरा शर्मा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने माहिरा को उनकी ड्रेस से लेकर हेयरस्टाइल तक के लिए ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा गरीबों की आलिया भट्ट तो वहीं एक अन्य यूजर ने उन्हें कहा ना सिर्फ ड्रेस, माहिरा ने तो आलिया का हेयर स्टाइल भी कॉपी कर रखा है।
View this post on Instagram
(By popular demand) CAPTION THIS!! . . #biggboss13 #guts #gandi #copy #dietsabya
गौरतलब है कि माहिरा शर्मा बिग बॉस के 13वें सीजन के फिनाले वीक तक पहुंचने वाली कंटेस्टेंट बनी थीं। वहीं शो में माहिरा टीवी एक्टर और इसी शो के कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा से दोस्ती को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं। हालांकि पूरे बिग बॉस सीजन 13 के दौरान माहिरा पर पारस का सहारा लेकर शो में आगे बढ़ने के आरोप लगते रहे थे, जिनका जवाब देते हुए माहिरा बिग बॉस के इस सबसे लंबे और एतिहासिक सीजन के आखिरी हफ्ते तक पहुंची थीं। हालांकि ये एक्ट्रेस शो के फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट की सूची में अपना नाम नहीं बना सकी थीं।
बता दें माहिरा शर्मा बिग बॉस से पहले कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं। साल 2019 में आए उनके सॉन्ग ‘लहंगा’ ने काफी सु्र्खियां बंटोरी थीं, जिसके बाद ही वो बिग बॉस 13 शो का हिस्सा बनी थीं। माहिरा शो में अपनी और पारस की नजदीकियों के साथ-साथ बिग बॉस 13 की एंटरटेनर नंबर 1 शहनाज गिल से लड़ाई के लिए भी काफी फेमस हुई थीं।
बिग बॉस 13 का हाल ही में ग्रैंड फिनाले इवेंट समाप्त हुआ टीवी की दुनिया के जाने-माने चेहरे सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम रियाज को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की, तो वहीं फिनाले तक पहुंचने वाले कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा ने दस लाख रुपये लेकर शो छोड़ने का फैसला कर लिया था।