Bigg Boss 13 : बिग बॉस 13 कंटेस्टंट असिम रियाज घर के अंदर अपनी स्ट्रांग पर्सनेलिटी से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे। बिग बॉस शो के जरिये आज वो घर-घर में पॉपुलर हो गए हैं। हाल ही में आसिम की सबसे अच्छी दोस्त और मॉडल श्रुति तुली ने आसिम की जिंदगी से जुड़े कुछ राजों से पर्दा हटाया है। श्रुति ने बताया कि हम 3 साल से अच्छे दोस्त हैं। वह पहले व्यक्ति हैं जिनसे मैं मुंबई में मिली थी।
आसिम के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर उन्होंने कहा फिलहाल वो सिंगल है, जैसे की वो शो में खुद कह चुका है। हिमांशी और आसिम को लेकर उन्होंने कहा कि आसिम को घर में सिर्फ हिमांशी खुराना ने ही समझा था। वो उसे अच्छी तरह रिस्पेकट करते हुए हर बात समझाती थी। इसलिये आसिम उनसे अटैच हो गये थे।
आसिम और सिद्धार्थ की लड़ाई पर श्रुति ने कहा कि जब शो शुरू हुआ, तो हर कोई दोनों की दोस्ती को देख सकता था और ईमानदारी से कहूं तो मुझे बहुत अच्छा लगा। दोनों की दोस्ती को लेकर मैंने यह महसूस किया कि कम से कम आसिम के पास कोई तो है, जो घर के अंदर उसके लिये खड़ा होगा। लेकिन बाद में, मुझे भी लगा कि सिद्धार्थ असिम की रिस्पेक्ट नहीं कर रहा है। आसिम वह है जो दोस्ती खत्म करने से पहले कुछ मौके देता है।
वो किसी से भी इमोशनली अटैच हो जाता है, इसलिए जब कोई भी उसे चोट पहुँचाता है, तो आसिम उससे रिश्ता तोड़ने में जरा भी समय नहीं लगता है। सिद्धार्थ बहुत ही अग्रेसिव पर्सन है, गुस्से में उन्हें ये नहीं पता होता कि वो क्या बोल रहे हैं, किस से बोल रहे हैं और उन्हें कब रुकना है। लेकिन मुझे पता है कि असिम ऐसे लोगों के खिलाफ अपना स्टैंड ले सकता है और वह सिद्धार्थ जैसे गुस्सैल रवैये के लोगों को बहुत अच्छी तरह से संभाल सकता है।
शो में उसके दोस्तों का उसके खिलाउ होना उसे और मजबूत बना रहा है और वो फिनाले तक जरूर जायेगा। पारस के आसिम के लाइफस्टाइल पर किये गये कमेंट पर श्रुति ने कहा, किसी को भी इस तरह की बातें किसी की जिंदगी के बारें में कहने का हक नहीं है और ऐसी बात करके उन्हें अपने आपका व्यक्ति्व प्रदर्शित किया है।