Bigg Boss 13 : बिग बॉस सीजन 13 में कंटेस्टेंट लड़ते-झगड़ते शो के आखिरी पढ़ाव तक आ पहुंचे हैं। 4 महीने का लंबा समय बिग बॉस के शो में बिता के जो कंटेस्टेंट यहां तक पहुंचे हैं उनमें पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, शहनाज गिल, सिद्धार्थ शु्क्ला रश्मि देसाई, आसिम रियाज और आरती सिंह का नाम शामिल है। शो को खत्म होने में बस अब थोड़ा ही समय बचा है। ऐसे में बिग बॉस के घर में बचे सदस्य मस्ती, मजाक कर के शो का बचा हुआ समय अच्छी तरह बिताना चाहते हैं। इस बीच कलर्स की तरफ से एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिसमें आरती भूतनी बनकर घर वालों को डराती दिख रही हैं।

दरअसल प्रोमो वीडियो में दिख रहा है कि आधी रात को पारस-माहिरा और सिद्धार्थ शु्क्ला शहनाज को डराने का प्लान करते हैं। जिसके बाद आरती अपने चेहरे पर डरावना मेकअप कर लेती हैं और एक काला कपड़ा अपने सर से ओड़ लेती हैं। उसके बाद वो शहनाज के बेडरूम में जाकर उन्हें से डराती हैं। आरती का खतरनाक चेहरा देख कर सना इतना डर जाती हैं कि उनकी चीख निकल जाती है। इसके बाद सिड, पारस, माहिरा सना को देख कर हंसते दिख रहे हैं।

वहीं इसके बाद आरती, रश्मि देसाई और आसिम रियाज को डराती दिख रही हैं आरती का भयानक रूप देख कर शहनाज के अलावा रश्मि भी इतना डर गई कि वो अपना बेड से उतर कर भागने लगीं । बिग बॉस का ये तेढ़ा सीजन अब अपने फिनाले के करीब है, ऐसे में सभी कंटेस्टेंट अपनी जान लगाए हुए हैं कि वो कैसे भी टॉप-5 में अपनी जगह बनाए। वहीं इससे पहले वीकेंड का वार एपिसोड में विशाल आदित्य सिंह शो से बाहर हो गए थे।

जहां एक तरफ घर में इन दिनों खुशनुमा माहौल बना हुआ है, तो वहीं आज बिग बॉस में प्रेस कांफ्रेंस रखी जाएगी, जहां शो के सभी कंटेस्टेंट्स को मीडिया के तीखे सवालों के जावब देने होंगे। इस बीच खबर आ रही है कि शो के टॉप-5 कंटेस्टेंट छांटने की प्रक्रिया के चलते इस हफ्ते मिड-वीक इविक्शन हो सकता है।