Bigg Boss 13, February 13 Episode update: बिग बॉस 13 के फिनाले में महज अब दो दिन बचे हैं, शो जीतने के लिए कंटेस्टेंट हर संभव प्रयास करने में लगे हैं। इस बीच घर में बचे नॉमिनेटेड सदस्यों में से माहिरा शर्मा घर से बेघर हो गई हैं। माहिरा के घर से बेघर होते ही पारस खुद को संभाल नहीं पाए और फूट-फूटकर रोने लगे वहीं माहिरा शर्मा पारस को गले लगाते हुए कह रही थीं कि मेरा तो सपना टूट गया पर तुम जरूर शो जीत जाना।
वहीं आज बिग बॉस के घर में ऐसा हॉरर माहौल बन गया जिसके चलते घरवालों की डर के मारे चीखें निकल गईं। दरअसल बिग बॉस के घर में आज विक्की कौशल अपनी फिल्म भूत का प्रमोट करते हुए नजर आए। वहीं इससे पहले बिग बॉस ने पारस छाबड़ा को घर में एक सीक्रेट टास्क दिया था। इसके तहत घर में पारस को डर का माहौल बनाना था, इसके बाद बिग बॉस के कहने पर पारस ने सिद्धार्थ शुक्ला की मदद से घरवालों को डराना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि घर में अजीब अवाजें आ रही हैं, ऐसा लग रहा है कि कोई साया घर में प्रवेश कर चुका है। जिसके बाद घर की लड़कियां काफी सहमी नजर आईं।
सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और शहनाज गिल शो में एक दूसरे के टफ कॉम्पिटीटर्स हैं। हालांकि रश्मि देसाई, आरती सिंह और पारस छाबड़ा भी शो में टॉप 6 फिनाले में आ चुके हैं। लेकिन असल रेस सिद्धार्थ-आसिम औऱ सना के बीच मानी जा रही है। कई लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि सिद्धार्थ ही जीतेंगे तो किसी का कहना है शो में आसिम की जीत होगी। तो कोई शहनाज का नाम ले रहा है।
कई लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि सिद्धार्थ ही जीतेंगे तो किसी का कहना है शो में आसिम की जीत होगी। तो कोई शहनाज का नाम ले रहा है। ऐसे में बिग बॉस फैंस एक्जिट पोलिंग का सहारा लेकर खुद को संतुष्ट कर रहे हैं।
बिग बॉस 13 में माहिरा शर्मा के शो से बाहर होने से पहले विक्की कौशल घर के अंदर दाखिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने उस कंटेस्टेंट का नाम लिया जो घर से उसी वक्त बेघर होने जा रहा था, वह माहिरा ही थीं। वहीं बिग बॉस ने घर वालों में आज आरती सिंहऔर सिद्धार्थ शु्क्ला को घर में बिताए उनके 4 महीने का पूरा सफर फ्ललैश बैक में दिखाया।
शो में पारस छाबड़ा माहिरा को किस्सियां करते रहते थे। माहिरा को अक्सर पारस से ऐसी शिकायतें रहती थीं कि वह ऐसा न करें। लेकिन पारस नहीं मानते थे।, अब माहिरा के घर से बाहर निकल जाने के बाद पारस बहुत शांत और मायूस से नजर आ रहे हैं। माहिरा को पारस बुरी तरह से याद कर रहे हैं।
बिग बॉस के घर में माहिरा के जाने से पारस काफी उदास हो गए। इस बीच वह गुमसुम हो गए और बिना कुछ कहे अंदर चले गए। पारस के चेहरे पर साफ दिख रहा था कि माहिरा के जाने से वह खुद को अकेला मेहसूस कर रहे हैं।
बिग बॉस 13 में आज माहिरा शर्मा शो से बाहर हो गई। इस बीच बिग बॉस को उनके 6 फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट मिल गए हैं। वहीं बिग बॉस ने घर वालों में आज आरती सिंहऔर सिद्धार्थ शु्क्ला को घर में बिताए उनके 4 महीने का पूरा सफर फ्ललैश बैक में दिखाया।
बिग बॉस 13 शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला की फ्लैश बैक में पूरी जर्नी दिखाने के बाद खुद बिग बॉस ने बताया उन्हें शो का सबसे बड़ा हीरो।
बिग बॉस 13 में घर के सबसे पॉपुलर खिलाड़ी सिद्धार्थ शुक्ला का बिग बॉस अब तक का घर में सफर दिखा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सिड की घर में बिताई खट्टी-मीठी यादें ताजा कर दीं, जिन्हें देख कर कभी सिड मुस्कुराते दिख रहे हैं, तो कभी रोते दिख रहे हैं। इस दौरान सिद्धार्थ को सिडनाज की प्यारी लव स्टोरी से लेकर, सलमान खान से पड़ीं उनकी डांट तक को दिखाया है।
बिग बॉस 13 में शो के 6 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। ऐसे में बिग बॉस एक एक घर वाले को उसके घर में बिताए 4 महीनों के सारे पल फ्लैशबैक में दिखा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पहले आरती और बाद में सिद्धार्थ शु्क्ला का सफर दिखा रहे हैं
बिग बॉस 13 में आखिरी तक लड़ झगड़ कर पहुंची आरती सिंह को बिग बॉस ने घर में उनका अब तक का सफर दिखाया तो वो काफी इमोशनल नजर आई। शो में आने से पहले भी उन्होंने कहा था कि मैं यहां अपनी पहचान बनाना चाहती हूं और वो शो में ऐसा करने में काफी हदतक कामयाब भी रही हैं। इससे पहले वो अपने भाई कृष्णा और मामा गोविंदा के नाम से जानी जाती थीं। शो में अपना सफर देख कर फूट-पूट कर रो रही हैं आरती सिंह
बिग बॉस 13 के घर में शहनाज की शादी के लिए मंडप सज गया है। इस दौरान शहनाज ने सभी घरवालों को बताया कि 17 तारीख को मेरी शादी है और सभी घरवालों को आना है।
बिग बॉस 13 में शादी का मंडप सज चुका है। बिग बॉस ने शहनाज को कंफेंशन रूम में बुला कर कहा कि आपकी शादी के लिए हमारे पास बहुत सारे रिश्ते आ रहे हैं।
माहिरा के घर से जाने के बाद बिग बॉस ने एलान किया कि इस सीजन के 6 फानलिस्ट शो को मिल चुके हैं। जिसमें आरती सिंह, पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ शक्ला, आसिम रियाज, रश्मि देसाई और शहनाज गिल का नाम हैं।
माहिरा शर्मा के इवेक्शन पर घर में उनके सबसे खास दोस्त पारस छाबड़ा फूट-फूट कर रो रहे हैं। वहीं माहिरा कह रही हैं कि पारस का सबलोग ध्यान रखना
बिग बॉस 13 के घर में आए विक्की कौशल ने बताया कि आज घर से माहिरा शर्मा जा रही हैं। माहिरा ने कहा कि मेरा सपना टूट गया है। वो चाहती थीं कि उनको घर में अब तक की बिताई हुई जर्नी देखनी थी।
बिग बॉस 13 के मोस्ट हैंडसम और जुझारू कंटेस्टेंट आसिम रियाज के फैन सिर्फ आम जनता ही नहीं है, बल्कि WWE सुपरस्टार जॉन सीना भी है। हाल ही में जॉन सीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो बार आसिम रियाज की फोटो शेयर की थी।
बिग बॉस 13 में आखिरी तक लड़ झगड़ कर पहुंची आरती सिंह का जब बिग बॉस ने घर में अब तक का सफर दिखाया तो वो काफी इमोशनल नजर आई। शो में आने से पहले भी उन्होंने कहा था कि मैं यहां अपनी पहचान बनाना चाहती हूं और वो शो में ऐसा करने में काफी हदतक कामयाब भी रही हैं।
बिग बॉस ने शो सिद्धार्थ शुक्ला को उनकी अब तक की उतार-चढ़ाव भरी जर्नी दिखाई तो शो में हमेंशा एंग्री दिखने वाले सिड इमोशनल हो गए। इतना ही नहीं बिग बॉस में अपना अब तक का सफर देख कर सिड की आंखों में आंसू आ गए।
सलमान खान, मनीषा शर्मा की इस बात से खुश नहीं हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 का विनर बनाया जाए. सलमान खान ने फिनाले में भाग लेने से भी मना कर दिया है. इस बात की जानकारी केआरके ने ट्वीट करके दी है।
माहिरा ने सफाई देते हुए कहा कि ये बात एकदम गलत है कि मैं पारस की मोहरा हूं क्योंकि अगर ऐसा होता तो मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती। उन्होंने आगे कहा कि इस घर में सबसे ज्यादा बार मैं नॉमिनेट हुई हूं और उसके बाद भी यहां खड़ीं हूं तो मेरे लिए ये बहुत गर्व की बात है।
बिग बॉस 13 के आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड में घर से कोई सदस्य एलिमिनेट नहीं हुआ था। हालांकि सलमान खान मिडवीक इवेक्शन की ओर इशारा कर के गए थे। वहीं, आज वो घड़ी आ गई है, जब घर में इवेक्शन होना है। आज शो में से सना, आरती और माहिरा में किसी एक को घऱ से बाहर जाना होगा।
घर में रजत शर्मा के जाने के बाद सिडनाज का झगड़ा हो जाता है, दोनों के बीच झगड़े में अपना नाम सुन कर आसिम रियाज गुस्से में सना से कहते हैं कि तुमने औऱ सिड ने मुझे नीचा दिखाने की बहुत कोशिश की लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। इसके बाद शहनाज पलट कर कहती हैं, हिमांशी के साथ तूने भी बहुत कोशिश की थी मुझे बाहर निकालने की लेकिन वो खुद ही शो से बाहर हो गई। सना यहीं नहीं रुकती आसिम और हिमांशी के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए वो कहती हैं कि देखेंगे, बाहर तु्म्हारा रिश्ता कितना टिकेगा।
माहिरा शर्मा पर पारस छाबड़ा के साय में खेलने का औऱ उनकी प्यादा होने का आरोप लगा इस दौरान उन्होंने सफाई देते हुए कहा, ये बात एकदम गलत है कि मैं पारस की मोहरा हूं क्योंकि अगर ऐसा होता तो मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती। उन्होंने आगे कहा कि इस घर में सबसे ज्यादा बार मैं नॉमिनेट हुई हूं और उसके बाद भी यहां खड़ीं हूं तो मेरे लिए ये बहुत गर्व की बात है।
बिग बॉस 13 आपकी अदालत में कटघरे में खड़ी शहनाज गिल से पूछा गया कि सिडनाज आपका गेम है या सच्चाई तो उन्होंने खुल कर कहा सिडनाज मेरा गेम नहीं है बल्कि मैं सिद्धार्थ से प्यार करती हूं। इसलिए लोगों ने सिडनाज बनाया है।
बिग बॉस 13 फिनाले वीक से पहले घर में पत्रकार रजत शर्मा पहुंचे थे। इ स दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट पर जनता की तरफ से किए गए सवाल दागे। जिनका जवाब देते हुए कंटेस्टेंट्स एक के बाद एक अपने रिश्तों की परतें खोलते नजर आए। इस बीच घर के बाहर हुई रश्मि और सिड की लड़ाई का भी खुलासा हुआ जहां सिड और रश्मि अपनी-अपनी तरफ से अपनी लड़ाई पर सफाई पेश करते नजर आए।