टीवी के सबसे बड़े कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस सीजन 13 अब समाप्ति को ओर बड़ रहा है। लेकिन शो खत्म होने से पहले घर में रिश्तों के समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक बार फिर सिड और रश्मि के बीच दोस्ती होती दिख रही है। इन दोनों की दोस्ती को लेकर रश्मि के बॉयफ्रेंड और बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट अरहान खान का कहना है कि मुझे नहीं लगता कि रश्मि और सिद्धार्थ के बीच कोई दोस्ती का कनेक्शन है। सिद्धार्थ इ वक्त घर में मस्ती-मजाक के मूड में नजर आ रहे हैं। वहीं रश्मि भी उनका उसी तरह से जवाब दे रही हैं, ये अच्छी बात है और मैं वहां नहीं हूं तो जरूरी नहीं है कि रश्मि रोती रहें, वो अपना गेम अच्छे से खेल रही हैं जो कि अच्छी बात है।

वहीं घर में रश्मि को देवोलीना भट्टाचार्यजी से कहते हुए सुना गया था कि अरहान उनके टाइप के नहीं हैं, इस बात का जवाब देते हुए स्पॉट बॉय के साथ हुए अपने एक रीसेंट इंटरव्यू में अरहान ने जवाब दिया कि रश्मि ने ये कभी नहीं कहा कि वो मेरे साथ रिश्ता नहीं रखना चाहती, उसने सिर्फ ये कहा है कि एक बार मैं बिग बॉस से बाहर निकलकर अरहान से बात करूंगी। उन्होंन आगे कहा कि जब मैं घर में था उस वक्त भी हमारा रिश्ता कमजोर नहीं था और जब मैं शो से बाहर निकला तो रश्मि बुरी तरह से टूट गई थी क्योंकि हम दोनों का एक दूसरे के लिए घर में इमोशनल सपोर्ट था और इस बात से ही साबित होता है कि हम दोनों की एक दूसरे के लिए क्या अहमियत है।

वहीं अगर बात करें बिग बॉस के घर की तो इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स ने उन्हें सपोर्ट करने के लिए घर में एंट्री ली है। आरती सिंह को सपोर्ट करने उनकी भाबी और बिग बॉस 1 की कंटेस्टेंट कश्मिरा शाह आईं हैं तो वहीं सिड का कनेक्शन बनकर बिग बॉस में मास्टरमाइंड माने-जाने वाले विकास गुप्ता आएं हैं। बाकी लोगों के फैमिली मेंबर्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

बता दें इस हफ्ते बिग बॉस में घर से बेघर होने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, विशाल आदित्य सिंह और शहनाज गिल नॉमिनेटेड हैं। वहीं केंटेस्टेंट्स के सपोर्ट से आए उनके फैमिली मेंबर्स के वोटों के आधार पर सिद्धार्थ शुक्ला को अंतरिम कैप्टेन चुना गया है।