Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 बीते हफ्ते कोई भी इविक्शन नहीं हुआ था क्योंकि शो के होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान का जन्म दिन था। लेकिन 28 दिसंबर के एपिसोड खत्म होने से पहले सलमान ने ये हिंट दी थी की इस हफ्ते शो से ट्रिपल इविक्शन होगा। इस बार घर से बेघर होने के लिये 6 कंटेस्टंट नॉमिनेट हैं। सिद्धार्थ शुक्ला, मधुरिमा तुली, आरती सिंह, शेफाली बग्गा, विशाल आदित्य सिंह और अरहान खान का नाम नॉमिनेशन में है। शो में इस हफ्ते मिड वीक इविक्शन हो सकता है।
पिछले हफ्ते जिन सदस्यों को सबसे कम वोट मिले थे उनमें अरहान खान, शेफाली बग्गा और मधुरिमा तुली के नाम थे। वहीं इस हफ्ते कोई भी इविक्शन नहीं हुआ था। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि 29 दिंसबर के वीकेंड के वार या इस मिड वीक में इविक्शन होगा, जिसमें शेफाली बग्गा, अरहान खान और मधुरिमा तुली घर से बेघर हो सकते हैं।
वहीं शो में इस वक्त काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है। हाल ही में विशाल आदित्य सिंह ने आधी रात में सारे घरवालों को जगा कर कहा था, कि इस घर में भूत प्रेत का साया है कोई बहुत तेज दरवाजा बजा रहा है। इसके बाद शो की कंटेस्टंट और विशाल की एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली ने भी उनकी बात को सही ठहराया था। वहीं शनिवार को प्रसारित हुए एपिसोड में बॉलीवुड के एक्शन डॉयरेक्टर रोहित शेट्टी घर के अंदर आये थे।
रोहित ने घर में आसिम और सिद्धार्थ को पास बिठा कर बहुत कुछ समझाया था। रोहित के आने से पहले आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला में एक बार फिर तीखी नोंक-झोंक देखने को मिली थी। लेकिन आखिर में रोहित शेट्टी के कहने पर इन दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया था। इससे पहले बिग बॉस के इस सीजन की शुरुआत में दोनों अच्छे दोस्त थे और सलमान खान ने दोनों को राम-लक्ष्मण की जो़ड़ी करार दे दिया था।
बता दें कि आज वीकेंड का वार एपिसोड में दिखाया जायेगा कि बिग बॉस के इतिहास में पहली बार खुद सलमान खान घर के अंदर जा कर घर में पड़े झूठे बर्तन धोयेंगे और घर वालों का बाथरूम साफ करते नजर आयेंगे। इसके बाद वो घर में पड़े कचरे को भी उठाते दिखेंगे। जिसके बाद सभी घरवालों की आंखे शर्म से झुक जायेंगी।