बिग बॉस के घर में रश्मि से रिलेशनशिप को लेकर अरहान खान लगातार सवालों के घेरे में बने हुए हैं। पहले सलमान खान ने रश्मि के सामने अरहान की बीबी और बच्चे की पोल खोली और उसके बाद गौरव देसाई ने भी अपनी बहन से गेम पर फोकस करने को कहा था। अब अरहान की एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ का बयान आया है। अमृता का कहना है कि रश्मि और अरहान का रिलेशनशिप फेक है।
अमृता ने बताया कि रश्मि जितनी स्वीट और सीधी दिखती हैं वैसी रियल लाइफ में नहीं है और शो से बाहर आने पर वह कभी भी अरहान से शादी नहीं करेगी। रश्मि और अरहान का रिश्ता गैरकानूनी है क्योंकि अरहान अभी तलाकशुदा नहीं है और उनकी पत्नी भी उनके ही घर में रहती हैं। इससे पहले शेफाली बग्गा भी अरहान और रश्मि के रिश्ते को फेक बता चुकी हैं।
बीते वीकेंड के वार में सलमान ने रश्मि को इस बात की भी जानकारी दी थी कि पिछले दिनों अरहान की सिस्टर और मदर उनके घर में ठहरे थे। क्योंकि शो में आने से पहले रश्मि ने अपने घर की चाबी अरहान को दी थी। सलमान को यह बात रश्मि के भाई गौरव ने बताई थी और लोगों को यह सूचना अरहान की एक्स गर्लफ्रेंड ने दी थी।
अमृता ने बताया कि शो में रश्मि हैं और बाहर उनके घर में अरहान के परिवार वालों का आना जाना जारी है। अमृता का कहना है कि वह बिग बॉस के अंदर भी जाकर सब कुछ सच बताना चाहती हैं। क्योंकि वह नहीं चाहती हैं कि कोई भी अरहान के झांसे में आए। गौरतलब है कि पिछले दिनों अमृता ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी कि उनका बॉयफ्रेंड उनसे चीट करता है। अरहान की इन्हीं बातों को लेकर शो में आकर काम्या पंजाबी और हिना खान भी रश्मि को समझा चुकी हैं कि एक ही गलती को दोबारा रिपीट न करें।
यही वजह है कि रश्मि ने बीते दिन के एपिसोड में अरहान संग रिश्ता खतम करके सिर्फ फ्रेंडशिप जारी करने को कहा है। क्योंकि अरहान को लेकर पिछले कई दिनों से एक के बाद एक चीजें सामने आ रही हैं जिससे रश्मि की पर्सनल लाइफ भी काफी स्ट्रेसफुल हो गई है और अब वह गेम पर फोकस करना चाहती हैं। अब देखना यह होगा कि क्या बिग बॉस के मेकर्स अरहान की एक्स गर्लफ्रेंड को भी वहां जाने का मौका देंगे या तब तक अरहान खुद ही बाहर आकर तमाम तरह के सवालों का सामना करेंगे।
