Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में हर दिन एक के बाद एक नया ट्विस्ट देखने को मिलता है। पहले फिंगर की सर्जरी को लेकर पारस का घर से बेघर होना और इसके बाद सिद्धार्थ का एविक्शन। हालांकि ये होनों की कंटेस्टेंट घर से जरूर बेघर हुए हैं लेकिन शो से नहीं क्योंकि इन्हें बिग बॉस ने सीक्रेट रूम में रखा है। सिद्धार्थ शुक्ला के जाने से रश्मि देसाई और हिंदुस्तानी भाऊ काफी खुश हैं। दोनों शुक्ला की जमकर बुराई करते हैं। घर में सिद्धार्थ को लेकर भाऊ, रश्मि से यह कहते नजर आए कि, ”मैंने सुना है कि सिद्धार्थ शुक्ला करीब 2 साल तक रिहैब सेंटर में रहा है” और इसके बाद रश्मि कहती हैं कि हां मैंने भी यह बात सुनी है। रश्मि भाऊ से कहती हैं कि, ”धारावाहिक दिल से दिल तक में काम करते वक्त उन्होंने सिद्धार्थ के साथ काफी कठिन समय देखा है।”
रश्मि की बात सुन भाऊ कहते हैं कि यह कैसा एटीट्यूड है..ये सब चीजें सिद्धार्थ को करिअर में कहीं लेकर नहीं जाएंगी। तब रश्मि कहती हैं कि सिद्धार्थ के बड़े शरीर के अंदर एक छोटा सा बच्चा बसता है। बता दें कि इससे पहले ‘दिल से दिल तक’ के को-स्टार कुनाल वर्मा ने सिद्धार्थ के रिहैब को लेकर कहा था कि उन्हें फिर से साइकैट्रिस्ट ट्रीटमेंट की जरूरत है। उन्होंने कहा था कि शुक्ला को फिर से रिहैब सेंटर जाना चाहिए।
शो में पारस छाबड़ा ने भी देवोलिना से बातचीत के दौरान यह बात उठाई थी कि सिद्धार्थ एक साल तक रिहैब सेंटर में था। उस वक्त शुक्ला और छाबड़ा की बॉन्डिंग अच्छी नहीं थी। हालांकि अब दोनों एक सीक्रेट रूम में हैं और एक दूसरे के साथ काफी खुश दिखाई देते हैं। दोनों के जाने से जहां कई घर वाले खुश हैं तो माहिरा और शहनाज काफी अकेला फील करती हैं। घर वालों को लगता है कि सिद्धार्थ और पारस घर से बाहर जा चुके हैं लेकिन असल में वे दोनों सभी हाउसमेट्स की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।

