बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज के बड़े भाई उमर रियाज आसिम को बचाते-बचाते खुद कंट्रोवर्सी में फंसते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस सोनल वेंगुर्लेकर ने सोशल मीडिया पर अपनी और उमर की वॉट्सएप्प चैट के स्नैपशॉट शेयर किए हैं। जिसमें उमर उनके लिए छपरी और फ्लॉप एक्टर जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा मैसेज में दिख रहा कि सोनल, उमर से आसिम के घर के बाहर रिश्ते की बात छुपाने को लेकर भी कहती हैं, जिसके बाद स्नैपशॉट में उमर के बेतुके रिप्लाई दिख रहे हैं। इसके अलावा भी सोनल ने कुछ और ट्वीट्स कर उमर रियाज पर निशाना साधा है।

दरअसल ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने बिग बॉस में जा कर आसिम के हिमांशी को प्रपोज करने के बाद, ये खुलासा किया कि आसिम यहां ये सब कर रहा है और बाहर भी इसका कोई इंतजार कर रहा है। इस बात का जवाब देते हुए आसिम के भाई उमर ने सोशल मीडिया पर लिखा विकास अपनी बकवास बंद करो आसिम की बाहर कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। वहीं एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान उमर ने एक्ट्रेस सोनल का नाम लेते हुए कहा कि वो कौन होती है आसिम के बारे में बात करने वाली, उसे मैने ही आसिम से उसके बर्थडे पर मिलवाया था।

वहीं इस मामले पर अब सोनल का बयान सामने आया है, स्पॉटबॉय से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आसिम डेढ़ साल से अपनी गर्लफ्रेंड श्रुति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। उमर ने ही उन्हें आसिम और उनकी गर्लफ्रेंड से मिलवाया था। सोनल के इस खुलासे के बाद श्रुति ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा, मैं आसिम को डेट नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा मुझे नहीं पता सोनल ऐसा क्यों कर रही हैं मैं उनसे बस एक बार आसिम के बर्थडे पर ही मिली थी।

श्रुति का कहना है कि जब मैं सोनल से मिली थी तो वो बिग बॉस में जाना चाहती थी। हालांकि ये सोनल वेंगुर्लेकर का ऑफिशियल अकाउंट नहीं हैं। लेकिन आसिम के भाई के खिलाफ इस तरह का खुलासा कर के एक्ट्रेस ने सनसनी जरूर क्रिएट कर है। फिलहाल उनके भाई की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है।