बिग बॉस 13 में वीकेंड का वार एपिसोड में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पहुंची थी। इस दौरान शिल्पा और शो के होस्ट और उनके अच्छे दोस्त सलमान खान एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते नजर आए। इस दौरान सलमान ने शिल्पा की जमकर टांग खिंचाई की, तो वहीं शिल्पा भी सलमान को लेकर मजाक करते नजर आई। इस बीच शिल्पा ने सलमान के साथ अपनी दोस्ती का एक पुराना किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि पंद्रह साल पहले मैंने सलमान को अपने घर खाने पर बुलाया था और उनके लिए बिरियानी बनाई थी। जिसको पहले तो सलमान ने बड़े प्यार से खाया लेकिन फिर उसके बाद मुझसे कहा जिसे बिरियानी बनाना नहीं आती वो पुलाव बनाते हैं।
शिल्पा के इतने पुराने पर इस फनी इंसिडेंट को याद कर के सलमान भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाए। इतना ही नहीं सलमान और शिल्पा ने एक दूसरे की काफी तारीफ भी की, दबंग खान ने कहा कि शिल्पा बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस हैं, तो वहीं शिल्पा ने कहा कि सलमान से बेहतर बिग बॉस कोई होस्ट नहीं कर सकता मेरी मम्मी खुद बिग बॉस की बड़ी फैन हैं। उन्हें मुझसे ज्यादा इस शो में इंटरेस्ट है।
वहीं शिल्पा ने बताया कि 12 साल बाद बिग बॉस में आ कर काफी खुश हूं। उन्होंने कहा कि बिग ब्रदर जीतने और बिग बॉस के सीजन 2 को होस्ट करने के बाद ये पहला मौका है जब मैं इस शो में आ रही हूं। बता दें शिल्पा यहां अपनी अपकमिंग फिल्म निकम्मा के प्रमोशन के लिए बिग बॉस में पहुंची थीं।
इससे पहले सलमान खान ने वीकेंड का वार के आखिरी हफ्ते में घरवालों के साथ जमकर मस्ती की। उन्होंने घरवालों से सिच्युएशन बनवाई की अगर 50 साल बाद भी बिग बॉस चलता रहा तो घर के कंटेस्टेंट का क्या हाल होगा। वहीं इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए आरती, माहिरा और शहनाज गिल नॉमिनेटेड हैं और आने वाले वीकेंड का वार आखिरी एपिसोड में तीनों में से कौन इविक्ट होगा ये पता चलेगा।