Bigg Boss 13, 5 November Written Updates: बिग बॉस 13 में कई नए ड्रामे और गेम देखने को मिलने वाले हैं। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने के बाद से गेम पूरी तरह बदल गया है। 5 नवंबर का एपिसोड काफी मजेदार और तकरार भरा रहा। सिद्धार्थ शुक्ला के ग्रुप में फूट पड़ गई है। इसकी वजह भी वह खुद ही हैं। दरअसल घर को दो टीमों, आसिम की टीम और पारस की टीम में विभाजित किया गया है। असीम की टीम में सिद्धार्थ, आरती, हिंदुस्तानी भाऊ, हिमांशी और शेफाली शामिल थे। वहीं पारस की टीम में अरहान, खेसारी, तहसीन, माहिरा और शहनाज़ थे। असीम और पारस इस कार्य के संचलक बनाए गए थे। जब कार्य शुरू होता है, तो दोनों टीमों को गोदाम से स्टॉक इकट्ठा करना होता है जो सबसे ज्यादा इकट्ठा कर ट्रक में लादेगा वह टीम विजेता होगी।

https://twitter.com/BiggBossFever/status/1191462303218180096

टास्क के दौरान ही टीम के लोग ज्यादा सामान इकट्ठा करने की कोशिश में एक दूसरे से छीना झपटी कर लेते हैं। इसी दौरान माहिरा एक बोरे को लेकर भागती वैसी ही सिद्धार्थ शुक्ला कुछ इस तरह उससे छीनते हैं कि बेतरह जमीन पर गिर पड़ती है जिससे उसके सिर में चोट आ जाती है। इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला पर ना सिर्फ पारस बल्कि अन्य सदस्य भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं। बाद में माहिरा के साथ पारस और अन्य भी सिद्धार्थ शुक्ला को सबक सिखाने और घर से निकालने की बात करते हैं। बिग बॉस उनकी बातों पर गौर करते हैं और सिद्धार्थ शुक्ला को उसके बिहेवियर को लेकर फटकार लगाते हैं और घर से बेघर कर देते हैं। इस बात पर शहनाज अपसेट हो जाती है।

Live Blog

Highlights

    23:27 (IST)05 Nov 2019
    इस बात पर माहिरा पारस से हो गई गुस्सा

    पारस द्वारा शहनाज का नाम रेस्ट करने वालों की लिस्ट में डालने पर माहिरा गुस्सा हो जाती है। शहनाज कहती है कि पारस पहले माहिरा का नाम लेने वाला था लेकिन मेरे कहने पर ऐसा किया।

    23:04 (IST)05 Nov 2019
    बीबी ट्रांसपोर्ट सर्विस टास्क के लिए ये बनी टीम

    घर को दो टीमों- आसिम की टीम और पारस की टीम में विभाजित किया गया है। असीम की टीम में सिद्धार्थ, आरती, हिंदुस्तानी भाऊ, हिमांशी और शेफाली शामिल हैं। वहीं पारस की टीम अरहान, खेसारी, तहसीन, माहिरा और शहनाज़ है। असीम और पारस इस कार्य के संचलक चुने गए हैं। काम ये है कि गोदाम से सामान ला कर दूसरी जगह रखना है। जिस टीम ने इस कार्य में सबसे ज्यादा सामान ट्रक पर लादेगा वह विजेता होगा

    23:00 (IST)05 Nov 2019
    अरहान को सिद्धार्थ ने दी ये हिदायत

    सिद्धार्थ शुक्ला अरहान को गुस्से में कहता है कि तुम मुंबई में आए हो कुत्ता पालो, बिल्ली पालो गलत फहमी मत पालो। वहीं आसिम शहनाज से कहता है कि तुम बस करो। अंदर से बाहर से हर जगह से गलत हो

    22:58 (IST)05 Nov 2019
    सिद्धार्थ शुक्ला और अरहान की आपस में हुई भयंकर लड़ाई

    आसिम के बाद अरहान सिद्धार्थ शुक्ला से भिड़ जाता है। सिद्धार्थ शुक्ला को अरहान कहता है तू जहां बुलाएगा वहां आउंगा। मां की कमस। सिद्धार्थ शुक्ला को आगे कहता है तू कौन है। तू सास बहू वाला है...

    22:55 (IST)05 Nov 2019
    रोटी को लेकर आसिम-अरहान हुए आमने सामने

    रोटी को लेकर पहले शहनाज और आसिम एक दूसरे से बहस कर लेते हैं जिसको देख अरहान बीच में आ जाता है। इसके बाद अरहान और आसिम के बीच सिर्फ हाथा पाई नहीं होता है बाकी दोनों एक-दूसरे के साथ धक्का मुक्की कर लेते हैं। 

    22:46 (IST)05 Nov 2019
    गदर के गाने - इक मोड़ आया ...पर हुई घरवालों की सुबह

    बिग बॉस के 38वें दिन की सुबह गदर के गाने, इक मोड़ आया मैं उथे दिल छोड़ आया पर घरवालों की सुबह होती है। इसके बाद सभी अपने दैनिक कार्य में लिप्त हो जाते हैं।

    22:43 (IST)05 Nov 2019
    अरहान ने कहा, घर में कदम रखते ही बन गया था टारगेट

    पारस एक बार शहनाज को बहला ला रहा है। वहीं अरहान खान पारस से कहता है कि बिग बॉस के घर में कदम रखने के  10 मिनट के भीतर ही उसे टारगेट पर ले लिया गया था।

    22:39 (IST)05 Nov 2019
    हिमांशी की मां से शहनाज ने मांगी माफी

    पारस के कहने पर शहनाज गिल हिमांशी खुराना की मां को कैमरे पर सॉरी बोला। शहनाज ने कहा कि हिमांशी की मम्मी मैं सॉरी बोलती हूं..

    22:07 (IST)05 Nov 2019
    टास्क के दौरान कुछ इस तरह छीना झपटी

    22:04 (IST)05 Nov 2019
    आसिम-अरहान, सिद्धार्थ के बीच होगी जबरदस्त लड़ाई

    असीम भी रोटियों को लेकर अरहान के साथ एक बहस कर बैठता है । इस बीच में  सिद्धार्थ शुक्ला भी शामिल हो जाते हैं। इसके बाद लड़ाई बदसूरत हो जाती है और अरहान- सिद्धार्थ आमने सामने हो जाते हैं।

    21:57 (IST)05 Nov 2019
    बिग बॉस से नाराज हो जाएगी शहनाज

    जैसा कि माहिरा माहिरा नाश्ता बनाने के लिए तैयार नहीं होती है। इसके लिए वह आरती से बहुत ही अप्रिय तरीके से बात करती है, जिसके कारण उनके बीच काफी झगड़े होते हैं। वहीं पंजाब की कैटरीना के नाम से मशहूर शहनाज गिल अपने ग्रुप के मेंबर्स से नाराज हो जाएंगी। इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला असीम से कह रहे थे कि उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि सना पारस के पास जाए इसके बाद आरती और शहनाज के बीच बहस हो जाती है।