BIGG BOSS 12: बिग बॉस के घर में अनूप जलोटा और जसलीन के ब्रेकअप और पैचअप के बाद दोनों ने शुक्रवार शाम को रोमांटिक डिनर डेट की। इस रंगीन शाम में अनूप जसलीन एक दूसरे के साथ एंजॉय करते हुए नजर आए। अनूप ने इस दौरान जसलीन को गुलाब दिया और ‘आई लव यू’ कहा। अनूप ने वह गुलाब जसलीन के बालों पर भी लगाया। इतना ही नहीं अनूप ने ये गुलाब जसलीन को उनके कदमें में घुटनों के बल झुक कर दिया। इस सीन को देखने के लिए बिग बॉस के दर्शक काफी एक्साइटेड नजर आए। कुछ लोगों ने इस सीन का काफी मजाक उड़ाया। वहीं कुछ लोगों को यह सीन ही बोरिंग लगा।
ट्विटर पर बिग बॉस के अकाउंट से शेयर की गई तस्वीरों में अनूप जलोटा जसलीन को गुलाब देते नजर आए। ट्विटर यूजर्स के सामने जब ये तस्वीरें आईं तो उन्होंने इन फोटोज पर अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिया। अनूप जलोटा और जसलीन को लेकर एक यूजर ने लिखा- ‘अब दोनों की शादी भी करवा दो। फिर देखते हैं जसलीन का रिएक्शन।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘जलोटा जी रोज तो ठीक से बालों पर लगा नहीं पा रहे.. बाकी आप समझदार हो।’
Jalota ji Rose to balo me thik se lga nahi paye Jasleen ke…. Baki aap kud samjdar hai
— Jungsher Ali (@jungsher_ali) October 5, 2018
बता दें, बिग बॉस के घर में ‘किडनैप’ टास्क में जसलीन को अपने कपड़े और मेकअप का त्याग कर पार्टनर अनूप को बचाना था। लेकिन उन्होंने यह करने से मना कर दिया था। उनके ऐसा करने पर जसलीन और अनूप एलिमिनेशन से सेफ हो सकते थे। इसके बाद अनूप ने जसलीन से ब्रेकअप करने का नाटक किया था। जसलीन शो में ब्रेकअप का नाम सुनकर मायूस हो गई थीं। लेकिन बाद में जल्द ही दोनों का पैचअप भी हो गया था। इधर शुक्रवार के एपिसोड में जसलीन और अनूप के लिए बिग बॉस ने स्पेशल डेट एंड डिनर का इंतजाम किया था। अनूप-जसलीन को एक दूसरे को डेट करने का माहौल दिया गया जिसमें दोनों काफी खुश नजर आए। जसलीन ने अपनी डेट पर लेहंगा पहना था। वहीं अनूप भी सज-धज कर डेट पर पहुंचे थे।
abbdono ki shadi bhi krwa do , phir dekhte hai jaleen ka reaction #BiggBoss12 #JasleenMatharu #AnupJalota #WeekendKaVaar
— ashwini kr (@ashwinikr08) October 6, 2018
@BiggBoss is show ka naaam #AnupJalota the romance rakh do ya #SurbhiRana ki awaz rakh dijea ..
— @Sassy (@Sassynashra) October 6, 2018
Buddha ghoda … laal lagaam …
— Sam Neeta Patel (@s_p123sam) October 5, 2018
#AnupJalota … u still think she loves you more than her Makeup ?
.#BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/5uQX2nN7cL— Pewdendra pie (@halfpsych) October 1, 2018