BIGG BOSS 12: मशहूर टीवी शो बिग बॉस सीजन 12 में क्रिकेटर श्रीसंत भी इस बार घर के एक सदस्य के तौर पर घर के अंदर मौजूद है। घर के अंदर श्रीसंत काफी गुस्सैल स्वभाव वाले नजर आते हैं। श्रीसंत की अब तक करीब-करीब सभी घरवालों से कहासुनी हो चुकी है। हाल ही में घर में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की एंट्री हुई थी। बिग बॉस की तरफ से मिले ‘रंगोली टास्क’ के दौरान श्रीसंत का विकास गुप्ता से भी झगड़ा हुआ था।
झगड़े के दौरान श्रीसंत ने विकास गुप्ता को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था जिसे लेकर ट्विटर पर अब खूब चर्चा हो रही है। कई ट्विटर यूजर्स श्रीसंत की क्लास लगा रहे हैं। दरअसल ट्विटर पर कहा जा रहा है कि श्रीसंत के द्वारा बोले गए शब्द द्विअर्थी हैं। कई यूजर्स का कहना है कि यह शब्द (जिसका उल्लेख यहां नहीं किया जा सकता) अश्लील है और इस ऐसे कहकर श्रीसंत ने विकास गुप्ता की सेक्शुआलिटी पर कमेंट किया था।
.@sreesanth36 ne le li hai ab Shinde parivaar ki side aur bhidenge woh @lostboy54 se! Kya naya tamasha shuru hone wala hai ab #BB12 mein? Jaanne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/8lKp7VU5xq
— COLORS (@ColorsTV) October 31, 2018
बहरहाल बिग बॉस के घर में अभी दिवाली का जश्न चल रहा है। विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के साथ ‘गांव की रंगोली’ टास्क के खत्म हो जाने के बाद दोनों घर से बाहर आ गए थ। अब सपना चौधरी की घर में एंट्री हुई है। घरवालों ने श्रीसंत को कप्तान के लिए चुना है।