BIGG BOSS 12: बिग बॉस के घर में कब कौन किसका दोस्त या दुश्मन बन जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। शो में इन दिनों श्रीसंत के बड़े चर्चे हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस वक्त बिग बॉस सीजन 12 को लेकर श्रीसंत काफी पॉपुलर हो रखे हैं। श्रीसंत, दीपिका और करणवीर ये तीनों बीते वक्त में बिग बॉस के घर में हमेशा एकजुट दिखाई दिए। हर सिचुएशन में ये तिकड़ी हर वक्त साथ दिखा करती थी। लेकिन इन दिनों बिग बॉस के घर में श्रीसंत और करणवीर एक-दूसरे से जुदा नजर आ रहे हैं। बिग बॉस के घर में आज-कल श्रीसंत और करणवीर की काफी बहस बाजी दिखाई जा रही है।

इस बीच मामला इतना बिगड़ गया था कि श्रीसंत और करणवीर दोनों के बीच धक्का-मुक्की तक हो गई थी। ऐसे में श्रीसंत का कहना है कि करणवीर द्वारा उन्हें चोट पहुंचाई गई है। श्रीसंत इस बीच करणवीर को ब्लेम करते दिखाई दिए कि करणवीर ने उन्हें चोट पहुंचाई है। यह सारा मामला एक टास्क के दौरान का है। टास्क में ही करणवीर और श्रीसंत के बीच धक्केबाजी हो गई थी। इस परिस्थिती को काबू करने के लिए घर-सदस्य जी तोड़ कोशिश करते नजर आए।

‘घरवालों’ ने श्रीसंत और करणवीर को एक दूसरे से दूर रखने और शांत करने की बहुत कोशिश की। लेकिन श्रीसंत बाज नहीं आ रहे थे। वह शांत होने के बाद फिर करणवीर को धमकियां देते दिखाई दिए। इन सबके बीच में दीपिका करणवीर को सपोर्ट करती नजर आईं। ऐसे में करणवीर और दीपिका एक तरफ श्रीसंत के खिलाफ खड़े दिखाई दिए। दीपिका ने श्रीसंत को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन श्रीसंत मानने के लिए तैयार नहीं थे।

दीपिका करणवीर और श्रीसंत के बीच में बार-बार आ रही थीं ऐसे में श्रीसंत करणवीर को कहते दिखाई दिए कि वह दीपिका के पीछे छिप रहे हैं। श्रीसंत ने कहा कि वह करणवीर के खिलाफ FIR करवाएंगे। करणवीर को लेकर गुस्साए श्रीसंत शिवाशीष को कहते हैं कि वह करणवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे, तुम लॉयर ढूंढो। हालांकि केवी बाद में शांत हो गए थे। वहीं श्रीसंत का पारा हाई ही नजर आया।

https://www.jansatta.com/entertainment/