Bigg Boss 12: बिग बॉस के घर में प्यार मोहब्बत, लड़ाई झगड़े के अलावा ‘वीकेंड का वार’ भी आता है। इस बार ‘वीकेंड का वार’ कुछ अलग और हटकर हो सकता है। जी हां, सलमान खान बिग बॉस के शो में अपनी एक्स भाभी यानी की मलाइका अरोड़ा के साथ स्टेज शेयर करते दिख सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस में मलाइका अपने एक शो के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगी। कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ के लिए मलाइका अरोड़ा सलमान के साथ शो के ‘वीकेंड का वार’ में नजर आएंगी।

ज्ञात हो, मलाइका अरोड़ा सलमान के बड़े भाई अरबाज खान की एक्स वाइफ हैं। दोनों काफी समय पहले अलग हो चुके हैं। बावजूद इसके अरबाज और मलाइका का रिश्ता काफी मुलायम है। इतना ही नहीं मलाइका सेपरेशन के बाद भी कई बार खान परिवार के साथ त्योहारों के मौके पर सेलिब्रेट करती देखी जाती रही हैं। डीएनए में छपि रिपोर्ट में सोर्स के मुताबिक, ‘मलाइका जल्द ही एक शो के जरिए दर्शकों के समने आने वाली हैं। इसके चलते मलाइका लोनावला में बिग बॉस 12 के सेट पर भी पहुंचेंगी। मलाइका वीकेंड एपिसोड के शूट के लिए सलमान के शो के सेट पर जाएंगी। फिलहाल टीम डेट्स फाइनल कर रही है।’ सलमान खान के शो बिग बॉस में जब अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका वहां पहुंचेंगी तो दोनों के बीच आमना सामना कैसो होगा। यह देखने के लिए सलमान के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं।

Big Boss 12 में सलमान खान

बता दें, सलमान और मलाइका फिल्म दबंग 2 के एक गाने के लिए भी साथ शूट कर चुके हैं। फैन्स को सलमान की फिल्म का ‘मुन्नी बदनाम हुई’ बहुत पसंद आया था। हाल ही में सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग को रैपअप किया है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी। फिल्म में दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर भी हैं। यह फिल्म अली अब्बास जफर के निर्दशन में बनी है।