Bigg Boss 12 Shocking Eviction, Bigg Boss 12 10 October 2018 Episode: श्रीसंत बेघर हो गए हैं। बिग बॉस के घर में बुधवार (10-10-2018) का दिन काफी अहम रहा। घर के सदस्य श्रीसंत बेघर हो गए हैं। बिग बॉस ने बतलाया कि दर्शकों ने श्रीसंत को सबसे कम वोट दिये हैं। घर से बेघर होने के बाद श्रीसंत पहुंच गए हैं सीक्रेट रुम में। सीक्रेट रुम से श्रीसंत घर की हर हलचल पर करीब से नजर रख रहे हैं। यहां आपको बता दें कि इससे पहले अनूप जलोटा भी घर से बेघर हो गए थे और सीक्रेट रुम में वो भी घर के सदस्यों पर नजर रख रहे हैं।
इधर बिग बॉस ने कहा है कि नेहा और करणवीर इस हफ्ते नॉमिनेट हुए हैं। बिग बॉस के मुताबिक इन दोनों में से कोई एक इस हफ्ते घर से बेघर हो जाएगा।
इससे पहले शो में बुधवार को साबा और करणवीर के बीच गरमागरम बहस हो गई। साबा ने कऱणवीर से पूछा कि नेहा उनकी दोस्त हैं या फिर कंपटीटर। श्रीसंत और खान सिस्टर्स के बीच भी काफी बहस हुई। दरअसल सोमी बिग बॉस की तरफ से दिए गए टास्क में शामिल होना चाहती थीं, लेकिन श्रीसंत ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी जिसको लेकर श्रीसंत और सोमी के बीच जोरदार बहस हुई। खास सिस्टर्स ने श्रीसंत से कहा कि वो शो में गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें।
Highlights
बिग बॉस ने दर्शकों के फैसले को सुनाते हुए कहा है कि श्रीसंत घर से बाहर हो गए हैं। दर्शकों ने श्रीसंत को सबसे कम वोट दिये हैं। घर से बेघर होने के बाद श्रीसंत सीक्रेट रुम में पहुंच गए हैं।
बिग बॉस ने श्रीसंत, करणवीर और नेहा को mid-week eviction के लिए प्लेइंग एरिया में बुलाया है।
इधर साबा और करणवीर के बीच भी गरमागरम बहस हो गई है। साबा ने करणवीर ने पूछा कि नेहा उनकी दोस्त हैं या फिर कंपटिटर। करणवीर ने कहा कि नेहा उनकी दोस्त से ज्यादा प्रतियोगी हैं।
बिग बॉस ने कप्तानी के लिए नॉमिनेशन का ऐलान कर दिया है। सृष्टि रोडे और खान सिस्टर्स को कप्तानी के टास्क के लिए नॉमिनेट किया गया है।
टास्क के दौरान श्रीसंत और खान सिस्टर्स में बहस हो गई। सोमी ने श्रीसंत से कहा कि वो टास्क में शामिल होना चाहती हैं लेकिन श्रीसंत ने कहा कि वो उन्हें इसकी इजात नहीं देंगी। खान सिस्टर्स ने श्रीसंत से कहा कि वो खराब भाषा का इस्तेमाल ना करें। खान सिस्टर्स और श्रीसंत के बीच जोरदार बहस हुई है।
करणवीर बिग बॉस की तरफ से मिले टास्क को पूरा नहीं कर पाए। दीपिका ने इस बात का ऐलान किया है कि करणवीर दीवार तक पहुंचने में नाकाम रहे हैं इसलिए वो टास्क से बाहर हो गए हैं।
टास्क के दौरान दीपक और श्रीसंत ने करणवीर को पकड़ रखा है। लेकिन इस बीच सृष्टि, ऊर्वशी जेल से फरार हो गई हैं।
घर में बिग बॉस की तरफ से मिले टास्क की शुरुआत हो चुकी है। श्रीसंत ने दीपक से बातचीत की है। श्रीसंत ने दीपक से कहा कि वो चोर को पकड़ कर रखें और उन्हें जाने ना दें।
श्रीसंत ने टास्क को पूरा करने के लिए रोमिल से बातचीत की है। श्रीसंत ने करणवीर को पकड़ने के लिए रोमिल के साथ मिलकर रणनीति भी बनाई है।