Bigg Boss 12: बिग बॉस सीजन 12 में बरतन खड़कने जारी हैं। शो के होस्ट सलमान खान पहले हफ्ते का ‘वीकेंड वार’ लाने वाले हैं। वहीं शो में फर्स्ट वीक में ही घर-सदस्यों की आपस में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई है। शुक्रवार के एपिसोड में सबा खान और कीर्ति वर्मा आपस में लड़ती दिखाई दीं। किचन एरिया में दोनों एक दूसरे से उस वक्त भिड़ गईं, जब कुछ लोग सुबह के वक्त घर में नाश्ता कर रहे थे। कीर्ति खाना खा रही थीं, ऐसे में उन्होंने सबा से कुछ पास करने के लिए कहा। कीर्ति को फेवर देने के बजाय सबा ने उन्हें ताना देते हुए ‘महारानी साहेबा’ कहा। साथ ही कहा कि उनके पास भी हाथ हैं।
सबा ने कहा कि- महाराजा-महारानी का टास्क खत्म हो गया है लेकिन कुछ लोग इसे भूले नहीं हैं। ऐसे में कीर्ति ने दरख्वास्त करते हुए सबा को शुगरफ्री पास करने के लिए कहा। ऐसे में सबा ने कीर्ति को फिर ताना दिया- आपके पास भी हाथ हैं कैप्टन साहिबा। तभी कीर्तिकहती हैं- सबा मैंने आपसे एक ही चीज बोली सुबह से, सुबह सुबह आप मुझे कमेंट मत मारो। इधर लगातार सबा उन्हें चिढ़ाती हुई कहती हैं- आपके पास भी हाथ हैं अपने हाथ देख लीजिए।
इसके बाद कीर्ति वहां मौजूद बाकी लोगों से कहती हैं कि कम-से-कम खाने के वक्त सबका मूड ठीक होना चाहिए-अच्छा होना चाहिए। इसीलिए मैं सबा को किचन में नहीं डाल रही थी। सबा दयाभाव भी डिजर्व नहीं करतीं। कृति ने भी सबा के लिए कहा कि वह सबका मूड खराब करती हैं। कीर्ति कहती हैं- ‘खाना खाते वक्त भी ये सब हो रहा है मुझे बुरा लग रहा है।’