सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाले शो ‘बिग बॉस 12’ की बेहतरीन शुरुआत हो चुकी है। पहला हफ्ता पूरा होते के साथ ही बिग बॉस ने टीआरपी के मामले में भी अपनी बॉसगिरी दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किये जाने वाले गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 10’ बिग बॉस के आने से टीआरपी के मामले में 10वें पायदान पर आ पहुंचा है। जी हां, सलमान का शो ‘बिग बॉस 12’ अमिताभ बच्चन के केबीसी को बीट करने में सफल रहा है।

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रीसर्च कॉउंसल (BARC) की रीटिंग्स के मुताबिक- बिग बॉस ने 6वें पायदान से अपनी शुरुआत की। वहीं केबीसी सीधा 10वें नंबर पर आ गिरा। इसके अलावा सुपरनेचुरल ड्रामा ‘नागिन 3’ टॉप स्लॉट पर बना हुआ है। डांस रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने’ का अंत दूसरे नंबर पर जगह बनाने के बाद हुआ। बाकी शो जैसे ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘कुंडली भाग्य’, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ये सभी पांचवे नंबर पर रहे। लेकिन बिग बॉस की टीआरपी से अर्बन मार्किट पर भी पर्क पड़ा है। ऐसे में कलर्स चैनल अर्बन मार्किट में numero uno GEC बन गया है। आपको बता दें, इसे स्टार प्लस, सोनी और जी टीवी भी फॉलो करते हैं।

नबर 1 पर शो ‘नागिन 3’
नंबर 2 पर डांस रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने’
तीसरे स्थान पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है”
चौथे पायदान पर ‘कुंडली भाग्य’
पांचवे नंबर पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’
छठे नंबर पर ‘बिग बॉस सीजन 12’
सातवें नंबर पर ‘कुमकुम भाग्य’
नंबर 8 पर ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’
9वें नंबर पर ‘अस्तित्व’
10वें नंबर पर ‘कौन बनेगा करोड़पति 10’

 

https://www.jansatta.com/entertainment/