Bigg Boss 12:  बिग बॉस शो के सीजन 12 में काफी दिलचस्प जोड़ियों की एंट्री हुई है। इन जोड़ियों में एक जोड़ी है भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी पार्टनर जसलीन मथारू की जोड़ी। शो के पहले दिन दोनों गुरू और शिष्या बनकर कर शो के होस्ट सलमान खान के सामने हाजिर हुए थे। उस वक्त स्टेज पर अनूप ने जसलीन के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा करके सबको चौंका दिया था। हालांकि सलमान ने भी शो में कहा था कि यह उनकी मर्जी है। वहीं इस बारे में खुलासा होने के बाद जसलीन के परिवार वालों का रिएक्शन भी सामने आया था।

हाल ही में जसलीन के पिता ने बताया कि बेटी जसलीन के रिएलिटी शो बिग बॉस में जाने के बाद उन्हें लगातार लोगों के फोन आ रहे हैं। फोन करके उनके जानने वाले उनसे कह रहे हैं कि ‘अगर हमारी बेटी होती तो काट कर फेंक देते।’ जसलीन के पिता केसर मथारू अनूप और जसलीन के रिलेशनशिप को लेकर कहते हैं कि पहले तो ऐसा कुछ होगा नहीं, अगर ऐसा है तो वह इसे नहीं मानेंगे। केसर कहते हैं- ‘मुझे लगातार लोगों की तरफ से फोन आ रहे हैं। वह मुझे कह रहे हैं कि अगर हमारी बेटी ऐसी होती तो हम उसे काट कर फेंक देते।’

ऐसे में जसलीन के पिता कहते हैं- ‘मैं पागल नहीं हूं। लोगों को पता नहीं है कि वह किस तरह का सुझाव दे रहे हैं। इस तरह का सुझाव वह मुझे सिर्फ शर्मिंदा करने के लिए दे रहे हैं। मैं जसलीन और अनूप का रिश्ता कुबूल नहीं करूंगा। बाकी उसकी जिंदगी है। मैं उसे बांधूंगा नहीं। वह फोन उठाएगी और जो करना है करेगी। यह उसकी लाइफ है। उसकी बेवकूफियों को मेरी इज्जत के साथ क्यों तोला जा रहा है। इस तरह का काम होने से सिर्फ मेरी ही इज्जत पर आंच आएगी।’