BIGG BOSS 12: बिग बॉस सीजन 12 में सबसे बड़ा धमाका तब हुआ, जब शो के पहले दिन दर्शकों के सामने आया कि शो में भजन सम्राट अनूप जलोटा अपनी 28 साल की गर्लफ्रेंड जसलीन के साथ आए हैं। ऐसे में अनूप सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए। लोगों ने जमकर अनूप और जसलीन का मजाक उड़ाया। सबका सवाल था क्या वाकई अनूप जलोटा और जसलीन के संबंध ऐसे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जसलीन नजर आ रही हैं। इस वीडियो में जसलीन अपना बॉयफ्रेंड ढूंढ रही हैं। जी हां, शो में अनूप जलोटा को ‘सबकुछ’ मानने वालीं जसलीन इस वीडियो में कहती दिख रही हैं कि वह सिंगल हैं और बॉयफ्रेंड ढूंढ रही हैं।

जसलीन कहती हैं- ‘हैलो एव्रीवन मैं हूं आपकी जसलीन मथारू। बहुत से लोग मेरे बारे में जानना चाहते हैं, मुझे बहुतों के मेसेज आते हैं। सब जानना चाहते हैं कि जसलीन सिंगल है या नहीं, तो मैं आपको बता दूं-येस आइ एम सिंगल। …और मिंगल होने के लिए तैयार हूं। तो क्या कोई है जो मेरे लायक है? और मेरा बॉयफ्रेंड बनना चाहता है? क्योंकि मुझे एक स्वीट केयरिंग, अंडरस्टैंडिंग बॉयफ्रेंड की तलाश है। तो प्लीज मुझे कमेंट करिए और बताइए कि आप कौन हैं वो?’ देखें जसलीन का ये वीडियो:-

इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट बॉक्स में यूजर्स अनूप का नाम लिखते नजर आ रहे हैं। वहीं ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या सच में अनूप जलोटा और 28 साल की जसलीन रिलेशनशिप में हैं यै फिर ये सिर्फ रिएलिटी शो के लिए किया गया है। बता दें, ये वीडियो द खबरी नाम के एक यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है।