BIGG BOSS 12: बिग बॉस के घर में बवालों का सिलसिला कायम है। शो में ‘सबा और सोमी’ शुरू से ही घर के अंदर विचित्र जोड़ी की अलग पहचान बनाने में कामयाब रही हैं। सबा-सोमी इस सीजन की काफी पॉपुलर जोडियों में से एक जोड़ी बन चुकी है। ऐसे में आए दिन दोनों बहनों का पंगा घर के अंदर किसी न किसी के साथ होता ही रहता है। हाल ही में जेल वाले टास्क के दौरान सबा और सृष्टि रोड के बीच में घमासान हो गया था।
सबा ने टास्क के बीच में खेलते वक्त सृष्टि के बाल पकड़ लिए थे। हालांकि इसके लिए सबा ने माफी मांगी थी और कहा था कि वह ऐसा नहीं करना चाहती थीं, यह गलती से हो गया। लेकिन अब एक बार फिर से टास्क के दौरान सबा और सृष्टि के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसे किसी ने भी सोचा नहीं था। हुआ यूं कि टास्क करते वक्त सबा-सोमी एक तरफ थीं और सृष्टि दूसरी तरफ। दोनों पक्षों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा था। ऐसे में सबा-सोमी और सृष्टि के बीच टास्क में धक्का मुक्की हो गई।
Captaincy ki jung mein #SabaKhan aur @SrSrishty ke beech shuru ho gaya dangal, ab kya hoga aage? Janne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/2CPR29AyJG
— ColorsTV (@ColorsTV) October 11, 2018
इसमें सोमी एक तरफ जा पहुंची और सबा-सृष्टि के बीच मामला छीना झपटी तक जा पहुंचा, जिसमें सबा ने सृष्टि को धक्का मार दिया। सबा ने सृष्टि को इतनी जोर से धक्का मार दिया कि सृष्टि दूसरी तरफ जा कर गिर गईं। ऐसे में सारे घरवालों का रिएक्शन भी चौंक जाने वाला था। इसके बाद तुरंत सृष्टि की मदद के लिए बाकी घरवाले आते हैं। लेकिन सृष्टि गुस्से में आ जाती हैं। ऐसे में वह अपने आपको बाथरूम में बंद कर लेती हैं और चीखने लगती हैं। सृष्टि को मनाने के लिए सौरभ और करणवीर बाथरूम के पास खड़े हो जाते हैं। लेकिन सृष्टि बहुत गुस्से में होती हैं, वह बाथरूम में चीजें पटकने भी करने लगती हैं।