Bigg Boss 12: ऐसा लगता है कि टीवी शो बिग बॉस के घर में शुक्रवार का दिन काफी हंगामेदार रहने वाला है। कम से कम शो के प्रोमो को देखकर तो ऐसा ही लगता है। दरअसल शो के प्रोमो में नजर आ रहा है कि घर के सदस्य दीपक ठाकुर काफी नाराज हैं और उन्होंने दीपिका कक्कड़ पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं।

प्रोमो में दीपक, दीपिका के बारे में यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘ दीपिका ने सुरभि को कहा है कि हमने तुम्हारा सपोर्ट किया है इसलिए काम में तुम भेदभाव बरतो।’ दीपक द्वारा लगाए गए इल्जाम को सुनकर दीपिका भी बौखला जाती हैं। नाराज दीपिका कहती हैं कि ‘अगर इतनी हिम्मत है तो मुंह पर आकर बोला करो।’ इसपर दीपक कहते हैं कि ‘मैं आपको फुटेज नहीं देना चाहता हूं।’ इस दौरान घर का माहौल काफी तनाव भरा नजर आ रहा है।

दरअसल बीते गुरुवार का दिन घर के अंदर ब्रेकिंग न्यूज का रहा था। घर में सुरभि और दीपक को रिपोटर्स बन ब्रेकिंग न्यूज लाने की जिम्मेदारी मिली थी। इस काम में बाजी मारी सुरभि ने और वो बन गई हैं घर की नई कप्तान। लेकिन लगता है दीपक ठाकुर इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं। दीपक ठाकुर इस टास्क में हुई हार से तिलमिला उठे हैं और उनका गुस्सा फूंटा है दीपिका कक्कड़ पर।

बता दें कि दीपक ठाकुर और सुरभि दोनों ही कप्तानी के लिए नॉमिनेट हुए थे। इसके बाद इन्हें घर के अंदर से ब्रेकिंग न्यूज लाने की जिम्मेदारी दी गई। श्रीसंत ने सालों पहले क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ हुए ‘स्लैप गेट’ विवाद को लेकर सुरभि से बातचीत की और कहा कि भज्जी और उनके बीच अब कोई विवाद नहीं है और दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे की इज्जत करते हैं। सुरभि को श्रीसंत के इस खुलासे से बड़ा ब्रेकिंग न्यूज मिल जाता है और वो रिपोटर्स टास्क जीत जाती हैं।