बिग बॉस सीजन 11 में सपना चौधरी ने अपना जलवा खूब बिखेरा था। इस बार ‘हरियाणा की शान’ सपना चौधरी बिग बॉस के सीजन 12 को भी काफी ध्यान से देख रही हैं और फॉलो कर रही हैं। सपना चौधरी इस बार के शो बिग बॉस को लेकर कहती हैं कि पिछले सीजन के मुकाबले उन्हें कभी-कभी इस बार के सीजन को देख कर मजा आता है। तो कभी शो बोरिंग भी हो जाता है। सपना ने अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्तों पर भी बात की। वे इस बात से निराश नज़र आईं कि शो से बाहर आने पर अनूप ने अपने ही रिलेशनशिप को फेक बता दिया। सपना से पूछा गया कि क्या वे अनूप जलोटा को बिग बॉस के शो में मिस कर रही हैं ?

इस पर सपना ने जवाब दिया, ‘क्या जलोटा, उसका तो लोटा कब का डूब गया।’ सपना ने इस दौरान कहा, ‘मैं कौन होती हूं जसलीन और जलोटा के रिश्ते पर कुछ बोलने वाली। लेकिन हिंदुस्तान में रहकर आप इस तरह से रिश्तों का मजाक उड़ाओ ये देख दुख होता है।’ सपना ने आगे कहा, ‘एक तो आप पहले शो में एंटर करते हो उसके बाद शो से बाहर आने के बाद आप कहते हो कि मैं उसका कन्यादान करूंगा? मैं मानती थी कि शायद सच में ही उनका रिलेशनशिप था। दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन बाहर आने के बाद तो उन्होंने नैया ही डुबा दी।’

बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट सपना ने आगे कहा, ‘हमारी जनरेशन के बहुत लोगों ने उन्हें सराहा था, सपोर्ट किया था। कहा था कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती। लेकिन आपने उस प्यार की परिभाषा ही बदल डाली। ऐसे में आप क्या सीख दे रहे हो, मुझे तो समझ नहीं आ रहा है।’ सपना ने जसलीन से मिलने पर कहा कि जसलीन से जब वह मिलीं तो उन्हें ऐसा नहीं लगा था कि वह फेक थीं। सपना ने कहा, ‘कोई भी लड़की पब्लिसिटी स्टंट के लिए ये सब क्यों करेगी।’

सपना चौधरी
फोटो सोर्स – (इंस्टाग्राम, @isapnachaudhary)

https://www.jansatta.com/entertainment/